ETV Bharat / bharat

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात व पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों की घोषणा की - राज्यसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव 2023 के लिए गुजरात से दो प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. वहीं, पश्चिम बंगाल से एक प्रत्याशी को मौका दिया गया है.

BJP candidates for Rajya Sabha polls 2023
राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 12:53 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और केसरी देवसिंह जाला को उम्मीदवार बनाया है जबकि पश्चिम बंगाल से ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) के नेता अनंत राय 'महाराज' को टिकट दिया गया है. भाजपा की ओर से बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई. गुजरात से राज्यसभा की 11 सीट में से वर्तमान में आठ पर भाजपा और बाकी पर कांग्रेस का कब्जा है. भाजपा के पास जो आठ सीट हैं, उनमें से एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। इन तीन सीट के लिए ही चुनाव होना है.

एस जयशंकर पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है. यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 24 जुलाई को होगा. पश्चिम बंगाल की छह राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में 24 जुलाई को मतदान होगा. इसके अलावा राज्य की एक अन्य सीट पर भी उपचुनाव होगा. पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन, सुखेंदु शेखर रे, डोला सेन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल समाप्त होने से यह छह सीटें खाली हुई हैं.

पढ़ें: गुजरात: जयशंकर ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

इन सीटों पर होना है चुनाव
राज्यसभा चुनाव 2023 के लिए तीन राज्यों की करीब दस सीटों पर 24 जुलाई को वोटिंग होनी है. बता दें, इनमें गुजरात की 3 सीटें हैं. इससे पहले 10 जुलाई को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं, कांग्रेस ने कोई भी कैंडीडेट नहीं उतारा है. कांग्रेस ने कहा कि उसके पास राज्य में पर्याप्त संख्या में प्रतिनिधि नहीं हैं, इसलिए वह इस बार प्रत्याशी नहीं उतारेगी. गोवा में एक राज्यसभा सीट पर चुनाव होना है, क्योंकि विनय डी तेंदुलकर का कार्यकाल इस महीने की 28 तारीख को समाप्त हो रहा है.

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और केसरी देवसिंह जाला को उम्मीदवार बनाया है जबकि पश्चिम बंगाल से ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) के नेता अनंत राय 'महाराज' को टिकट दिया गया है. भाजपा की ओर से बुधवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई. गुजरात से राज्यसभा की 11 सीट में से वर्तमान में आठ पर भाजपा और बाकी पर कांग्रेस का कब्जा है. भाजपा के पास जो आठ सीट हैं, उनमें से एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। इन तीन सीट के लिए ही चुनाव होना है.

एस जयशंकर पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है. यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 24 जुलाई को होगा. पश्चिम बंगाल की छह राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में 24 जुलाई को मतदान होगा. इसके अलावा राज्य की एक अन्य सीट पर भी उपचुनाव होगा. पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस छह सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन, सुखेंदु शेखर रे, डोला सेन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल समाप्त होने से यह छह सीटें खाली हुई हैं.

पढ़ें: गुजरात: जयशंकर ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

इन सीटों पर होना है चुनाव
राज्यसभा चुनाव 2023 के लिए तीन राज्यों की करीब दस सीटों पर 24 जुलाई को वोटिंग होनी है. बता दें, इनमें गुजरात की 3 सीटें हैं. इससे पहले 10 जुलाई को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं, कांग्रेस ने कोई भी कैंडीडेट नहीं उतारा है. कांग्रेस ने कहा कि उसके पास राज्य में पर्याप्त संख्या में प्रतिनिधि नहीं हैं, इसलिए वह इस बार प्रत्याशी नहीं उतारेगी. गोवा में एक राज्यसभा सीट पर चुनाव होना है, क्योंकि विनय डी तेंदुलकर का कार्यकाल इस महीने की 28 तारीख को समाप्त हो रहा है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.