ETV Bharat / bharat

भाजपा गठबंधन साझेदार नया पंजाब बनाना चाहते हैं: प्रधानमंत्री मोदी - भाजपा गठबंधन साझेदार नया पंजाब बनाना चाहते हैं

चुनावी राज्य पंजाब (Electoral State Punjab) में अपनी पहली रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव राज्य को अनिश्चितता से बाहर निकालने के लिए है.

PM Modi
प्रधानमंत्री मोदी
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 8:40 PM IST

चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भाजपा गठबंधन साझेदार नया पंजाब बनाना चाहते हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भाजपा और इसके गठबंधन साझेदार एक नया पंजाब बनाना चाहते हैं. लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब संसदीय क्षेत्रों में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में इसके गठबंधन साझेदार हमेशा ही सिख परंपरा के साथ खड़े रहे हैं.

मोदी ने पंजाबी भाषा में सत श्री अकाल बोल कर लोगों का अभिवादन किया और सिखों के 10वें गुरु-गुरु गोविंद सिंह-के बेटों, साहिबजादा जोरावर और साहिबजादा फतेह सिंह के बलिदान को याद किया. उन्होंने हाल में राज्य के लिए जारी किये गये 11 संकल्पों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा और इसके सहयोगी दल पंजाब के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. भाजपा पंजाब विधानसभा चुनाव अमरिंदर सिंह नीत पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा नीत शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठजोड़ कर लड़ रही है.

यह चुनावी राज्य पंजाब में मोदी का पहला भाषण था क्योंकि पिछले महीने उनकी सुरक्षा में एक बड़ी चूक होने के बाद उन्हें राज्य के फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित किये बगैर (दिल्ली) लौटना पड़ गया था. मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए सवाल किया कि क्या चुनाव का मतलब सिर्फ नयी सरकार बनाना है. उन्होंने कहा कि क्या ये चुनाव सिर्फ एक मुख्यमंत्री बनाने के लिए हैं? क्या ये चुनाव नये मंत्रियों और नये विधायकों को निर्वाचित करने के लिए हैं? नहीं, ये चुनाव राज्य के विकास की गति बढ़ाने के लिए और पंजाब को अनिश्चितता से बाहर निकालने के लिए हैं.

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह पार्टी सिखों के नरसंहार में संलिप्त रही है. मोदी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों की ओर संभवत: इशारा करते हुए कहा कि लेकिन हमने नरसंहार के दोषियों को सजा दिलाई. उन्होंने कहा कांग्रेस करतारपुर (साहिब) को भारत में नहीं रख सकी, लेकिन हमने करतारपुर के लिए रास्ता खोल दिया. मोदी ने कहा कि राजग का लक्ष्य एक नवां (नया) पंजाब बनाना है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) का नाम लिए बगैर उस तरह के लोगों से सतर्क रहने की अपील की, जो मादक पदार्थ की बुराई पर सिर्फ भाषण देते हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि उन लोगों ने दिल्ली के युवाओं को यह समस्या दी है. मोदी ने कहा कि वे लोग एक बार फिर यहां पहुंचे हैं और मीठी-मीठी बातें कर रहे हैं तथा फिर से आपसे वोट मांग रहे हैं. पंजाब को इस तरह के लोगों से सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि आज पंजाब को खोखले वादों की जरूरत नहीं है. इसे राजग सरकार के ईमानदार इरादों की जरूरत है. मोदी ने कहा कि आज पंजाब को हर स्तर पर आधुनिकीकरण की जरूरत है. यह काम कांग्रेस की क्षमता के बाहर की चीज है. उन्होंने कहा कि उन लोगों की भी क्षमता के बाहर की चीज है जिन्होंने दिल्ली को झुग्गी झोपड़ी में तब्दील करने की जिम्मेदारी ले रखी है. उन्होंने परोक्ष रूप से आप का जिक्र करते हुए यह कहा.

यह भी पढ़ें- congress urban naxal : संसद में पीएम आक्रामक, कहा- कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता

मोदी ने कहा कि जो लोग पंजाब को अस्थिर करना चाहते हैं आपको उनसे दूर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से युवाओं से अपील करता हूं कि यह वक्त सही निर्णल लेने का है और साथ मिल कर हम नवां पंजाब बनाएंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब की कृषि ने हमेशा ही भारत को मजबूती दी है. उन्होंने सवाल किया कि राज्य में सत्ता के केंद्र में बने रहे संगठनों ने पंजाब के किसानों के लिए क्या किया.

(पीटीआई)

चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि भाजपा गठबंधन साझेदार नया पंजाब बनाना चाहते हैं. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भाजपा और इसके गठबंधन साझेदार एक नया पंजाब बनाना चाहते हैं. लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब संसदीय क्षेत्रों में पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में इसके गठबंधन साझेदार हमेशा ही सिख परंपरा के साथ खड़े रहे हैं.

मोदी ने पंजाबी भाषा में सत श्री अकाल बोल कर लोगों का अभिवादन किया और सिखों के 10वें गुरु-गुरु गोविंद सिंह-के बेटों, साहिबजादा जोरावर और साहिबजादा फतेह सिंह के बलिदान को याद किया. उन्होंने हाल में राज्य के लिए जारी किये गये 11 संकल्पों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा और इसके सहयोगी दल पंजाब के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. भाजपा पंजाब विधानसभा चुनाव अमरिंदर सिंह नीत पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा नीत शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठजोड़ कर लड़ रही है.

यह चुनावी राज्य पंजाब में मोदी का पहला भाषण था क्योंकि पिछले महीने उनकी सुरक्षा में एक बड़ी चूक होने के बाद उन्हें राज्य के फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित किये बगैर (दिल्ली) लौटना पड़ गया था. मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए सवाल किया कि क्या चुनाव का मतलब सिर्फ नयी सरकार बनाना है. उन्होंने कहा कि क्या ये चुनाव सिर्फ एक मुख्यमंत्री बनाने के लिए हैं? क्या ये चुनाव नये मंत्रियों और नये विधायकों को निर्वाचित करने के लिए हैं? नहीं, ये चुनाव राज्य के विकास की गति बढ़ाने के लिए और पंजाब को अनिश्चितता से बाहर निकालने के लिए हैं.

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि यह पार्टी सिखों के नरसंहार में संलिप्त रही है. मोदी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों की ओर संभवत: इशारा करते हुए कहा कि लेकिन हमने नरसंहार के दोषियों को सजा दिलाई. उन्होंने कहा कांग्रेस करतारपुर (साहिब) को भारत में नहीं रख सकी, लेकिन हमने करतारपुर के लिए रास्ता खोल दिया. मोदी ने कहा कि राजग का लक्ष्य एक नवां (नया) पंजाब बनाना है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) का नाम लिए बगैर उस तरह के लोगों से सतर्क रहने की अपील की, जो मादक पदार्थ की बुराई पर सिर्फ भाषण देते हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि उन लोगों ने दिल्ली के युवाओं को यह समस्या दी है. मोदी ने कहा कि वे लोग एक बार फिर यहां पहुंचे हैं और मीठी-मीठी बातें कर रहे हैं तथा फिर से आपसे वोट मांग रहे हैं. पंजाब को इस तरह के लोगों से सतर्क रहना होगा. उन्होंने कहा कि आज पंजाब को खोखले वादों की जरूरत नहीं है. इसे राजग सरकार के ईमानदार इरादों की जरूरत है. मोदी ने कहा कि आज पंजाब को हर स्तर पर आधुनिकीकरण की जरूरत है. यह काम कांग्रेस की क्षमता के बाहर की चीज है. उन्होंने कहा कि उन लोगों की भी क्षमता के बाहर की चीज है जिन्होंने दिल्ली को झुग्गी झोपड़ी में तब्दील करने की जिम्मेदारी ले रखी है. उन्होंने परोक्ष रूप से आप का जिक्र करते हुए यह कहा.

यह भी पढ़ें- congress urban naxal : संसद में पीएम आक्रामक, कहा- कांग्रेस न होती तो लोकतंत्र परिवारवाद से मुक्त होता

मोदी ने कहा कि जो लोग पंजाब को अस्थिर करना चाहते हैं आपको उनसे दूर रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से युवाओं से अपील करता हूं कि यह वक्त सही निर्णल लेने का है और साथ मिल कर हम नवां पंजाब बनाएंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब की कृषि ने हमेशा ही भारत को मजबूती दी है. उन्होंने सवाल किया कि राज्य में सत्ता के केंद्र में बने रहे संगठनों ने पंजाब के किसानों के लिए क्या किया.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.