ETV Bharat / bharat

नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई की मौत, बदमाशों ने पेट्रोल छिड़ककर लगाई थी आग - बादशाह खान अस्पताल

Bittu Bajrangi Brother Death: नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी के भाई महेश की मौत हो गई है. महेश का इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था. दरअसल 13-14 दिसंबर की रात बिट्टू बजरंगी के भाई को कुछ लोगों ने पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था. जिसके बाद से उसका इलाज जारी था.

Bittu Bajrangi Brother Death
नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई की मौत.
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2024, 1:10 PM IST

फरीदाबाद: नूंह हिंसा के आरोपी और गौ रक्षा बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के भाई की मौत हो गई. दिल्ली एम्स में उनके छोटे भाई महेश ने आखिरी सांस ली. दरअसल 13-14 दिसंबर की रात बिट्टू बजरंगी का भाई लगभग 1 बजे अपने घर आ रहा था. घर से कुछ ही दूरी पर बिट्टू बजरंगी के भाई को कुछ लोगों ने रोक लिया और उससे पूछा कि क्या तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हो, तो महेश ने कहा कि हां मैं बिट्टू बजरंगी का भाई हूं. ये बातें बिट्टू बजरंगी के भाई ने पुलिस को बताई थी.

इतना कहते ही बदमाशों ने महेश ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आग लगने के बावजूद भी बिट्टू बजरंगी का भाई महेश अपने घर पहुंचा और घर के दरवाजे पर जोर-जोर से चिल्लाने लगा. चिल्लाने की आवाज सुनकर पूरा परिवार गेट की तरफ भागा. परिवार ने देखा कि महेश पूरी तरह से झुलसा पड़ा है. जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रेफर कर दिया.

फरीदाबाद नागरिक बादशाह खान अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. दिल्ली एम्स में महेश का इलाज चल रहा था. महेश की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी. आखिर में महेश जिंदगी की जंग हार गया. महेश को जब अस्पताल में भर्ती करवाया गया. तब उसने पुलिस के सामने अपना बयान भी दर्ज करवाया था. जिसमें महेश ने बताया कि वो देर रात अपने काम से घर लौट रहा था. तब उसे जिंदा जला दिया गया था.

महेश के मुताबिक बाबा मंदिर स्थित चाचा चौक पर कुछ लोग उसके पास आए और महेश से पूछा कि तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हो? महेश ने कहा कि हां मैं बिट्टू बजरंगी का छोटा भाई हूं. इसके बाद बदमाशों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. जलता हुआ महेश अपने घर की तरफ भागा. हालांकि वो बदमाशों को पहचान नहीं पाया.

इस मामले को लेकर फरीदाबाद एसीपी क्राइम अमन यादव के नेतृत्व में SIT का भी गठन किया है, जो मामले की जांच कर रही है. अभी तक कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ जारी है. वहीं दूसरी ओर बिट्टू बजरंगी ने साफ तौर पर कहा था कि मुझे कमजोर करने के लिए मेरे परिवार पर हमला किया गया है, जो भी आरोपी होगा. उसे मैं छोड़ूंगा नहीं. बिट्टू बजरंगी ने ये भी कहा कि मुझ पर भी हमला हो सकता है. जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है. बता दें बिट्टू बजरंगी नूंह हिंसा का आरोपी है. नूंह हिंसा के बाद उनके कुछ कथित भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

ये भी पढ़ें- बिट्टू बजरंगी के भाई को जिंदा जलाने के मामले में SIT का गठन, ACP अमन यादव करेंगे लीड

ये भी पढ़ें- बिट्टू बजरंगी के भाई पर जानलेवा हमला,पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश, सफदरजंग अस्पताल में हो रहा इलाज

ये भी पढ़ें- Bittu Bajrangi Released from Jail: जेल से बाहर आकर सुनिए क्या बोला नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी? VHP के पल्ला झाड़ने पर भी दिया बयान

फरीदाबाद: नूंह हिंसा के आरोपी और गौ रक्षा बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी के भाई की मौत हो गई. दिल्ली एम्स में उनके छोटे भाई महेश ने आखिरी सांस ली. दरअसल 13-14 दिसंबर की रात बिट्टू बजरंगी का भाई लगभग 1 बजे अपने घर आ रहा था. घर से कुछ ही दूरी पर बिट्टू बजरंगी के भाई को कुछ लोगों ने रोक लिया और उससे पूछा कि क्या तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हो, तो महेश ने कहा कि हां मैं बिट्टू बजरंगी का भाई हूं. ये बातें बिट्टू बजरंगी के भाई ने पुलिस को बताई थी.

इतना कहते ही बदमाशों ने महेश ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. आग लगने के बावजूद भी बिट्टू बजरंगी का भाई महेश अपने घर पहुंचा और घर के दरवाजे पर जोर-जोर से चिल्लाने लगा. चिल्लाने की आवाज सुनकर पूरा परिवार गेट की तरफ भागा. परिवार ने देखा कि महेश पूरी तरह से झुलसा पड़ा है. जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रेफर कर दिया.

फरीदाबाद नागरिक बादशाह खान अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. दिल्ली एम्स में महेश का इलाज चल रहा था. महेश की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी. आखिर में महेश जिंदगी की जंग हार गया. महेश को जब अस्पताल में भर्ती करवाया गया. तब उसने पुलिस के सामने अपना बयान भी दर्ज करवाया था. जिसमें महेश ने बताया कि वो देर रात अपने काम से घर लौट रहा था. तब उसे जिंदा जला दिया गया था.

महेश के मुताबिक बाबा मंदिर स्थित चाचा चौक पर कुछ लोग उसके पास आए और महेश से पूछा कि तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हो? महेश ने कहा कि हां मैं बिट्टू बजरंगी का छोटा भाई हूं. इसके बाद बदमाशों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. जलता हुआ महेश अपने घर की तरफ भागा. हालांकि वो बदमाशों को पहचान नहीं पाया.

इस मामले को लेकर फरीदाबाद एसीपी क्राइम अमन यादव के नेतृत्व में SIT का भी गठन किया है, जो मामले की जांच कर रही है. अभी तक कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ जारी है. वहीं दूसरी ओर बिट्टू बजरंगी ने साफ तौर पर कहा था कि मुझे कमजोर करने के लिए मेरे परिवार पर हमला किया गया है, जो भी आरोपी होगा. उसे मैं छोड़ूंगा नहीं. बिट्टू बजरंगी ने ये भी कहा कि मुझ पर भी हमला हो सकता है. जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को शिकायत दी है. बता दें बिट्टू बजरंगी नूंह हिंसा का आरोपी है. नूंह हिंसा के बाद उनके कुछ कथित भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

ये भी पढ़ें- बिट्टू बजरंगी के भाई को जिंदा जलाने के मामले में SIT का गठन, ACP अमन यादव करेंगे लीड

ये भी पढ़ें- बिट्टू बजरंगी के भाई पर जानलेवा हमला,पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश, सफदरजंग अस्पताल में हो रहा इलाज

ये भी पढ़ें- Bittu Bajrangi Released from Jail: जेल से बाहर आकर सुनिए क्या बोला नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी? VHP के पल्ला झाड़ने पर भी दिया बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.