ETV Bharat / bharat

कई राज्यों में पक्षियों की मौत के बाद बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, अलर्ट जारी

देश के कई राज्यों में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल और हिमाचल प्रदेश में कई पक्षियों की मौत हो रही है. पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है. बर्ड फ्लू से बचने के लिए राज्य सरकारों ने दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसके मुताबिक बर्ड फ्लू का संक्रमण इलाके में फैला है तो अंडा, मछली और चिकन न खाएं, आस-पास साफ-सफाई रखें और संक्रमित एरिया में मास्क लगाकर ही जाएं.

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 2:05 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 8:54 PM IST

हिमाचल में बर्ड फ्लू की दस्तक
हिमाचल में बर्ड फ्लू की दस्तक

हैदराबाद : देश के कई राज्यों में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल और हिमाचल प्रदेश में कई पक्षियों की मौत हो रही है. पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश वन्य प्राणी विंग ने पड़ोसी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों को अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है कि वे अपने राज्यों के प्रवासी पक्षियों की गतिविधियों पर नजर रखें. ये अलर्ट पौंग झील में प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद जारी किया गया है. 10 किलोमीटर के दायरे में कांगड़ा जिले में पोल्ट्री फार्म नष्ट किए जाएंगे. इसके अलावा राज्य में सभी मंडलों के अधिकारियों को एडवायजरी जारी की गई है. बर्ड फ्लू के बाद अब डीसी कांगड़ा ने मुर्गियों और चूजों की बिक्री पर पाबंदी के आदेश जारी कर दिए हैं.

इन पक्षियों में एक नई किस्म के बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. विभाग की ओर से कहा गया है कि हिमाचल में पाया गया बर्ड फ्लू सामान्य फ्लू नहीं है, यह पक्षियों से इन्सान में भी फैल सकता है. पौंग झील में बर्ड फ्लू से प्रवासी पक्षियों की मौत का आंकड़ा 2000 पार कर गया है. राज्य सरकार ने इस संबंध में विदेश मंत्रालय को भी रिपोर्ट भेजी दी है.

राज्य सरकार ने रिपोर्ट में कहा है कि जहां से प्रवासी पक्षी हिमाचल आते हैं, इनमें प्रमुख तौर पर सेंट्रल एशिया, साइबेरिया, मंगोलिया, यूरोप के कई देश शामिल है इन देशों के प्रवासी पक्षी अक्टूबर-नवंबर में हिमाचल आने शुरू हो जाते हैं.

केरल
केरल राज्य स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यहां H5N8 एवियन फ्लू को राजकीय आपदा घोषित किया है. राज्य भर में और सीमाओं पर भी अलर्ट लगाया गया है, जबकि कोट्टायम और अलाप्पुझा के प्रभावित जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अलप्पुझा जिले के नेदुमुडी, थकाज़ी, पल्लिप्पडु और करुवत्ता में और कोट्टायम जिले के नेन्दूर में पक्षियों में H5N8 बर्ड फ़्लू वायरस की पुष्टि हुई है.

राजस्थान
राजस्थान में बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि होने के बाद राज्य के छह जिलों में 140 और पक्षियों की मौत हो गई है. राज्य के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. इनमें से सवाई माधोपुर में 35, बीकानेर में 53, झालावाड़ में 22, बारा में 17, पाली में 9 और बांसवाड़ा में 7 कौओं की मौत शामिल है.पिछले एक हफ्ते में, राजस्थान में कुल 522 पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें से 471 कौए थे, और बाकी बगुला और बया वीभर शामिल हैं.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश को अभी कोरोना से मुक्ति मिली नहीं है कि बर्ड फ्लू का संकट गहराने लगा है. राज्य के कई हिस्सों में कौओं की मौत हुई है, इसी के चलते सरकार ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. राज्य के कई हिस्सों में बीते 10 दिनों में बड़ी संख्या में कौओं की मौत हुई है. इंदौर में 142, मंदसौर में 100, आगर-मालवा में 112, खरगोन जिले में 13, सीहोर में 9 कौओं की मृत्यु हुई है. मृत कौओं के सैम्पल भोपाल स्थित स्टेट डी.आई. लैब तत्काल भेजे जा रहे हैं. इंदौर में कंट्रोल-रूम की स्थापना कर रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है.

पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल के निर्देश पर प्रदेश में हो रही कौओं की मृत्यु पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिये अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश के सभी जिलों को सतर्क रहने तथा किसी भी प्रकार की परिस्थिति में कौओं और पक्षियों की मृत्यु की सूचना पर तत्काल रोग नियंत्रण के लिये भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं. मंत्री पटेल ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में बर्ड फ्लू सर्विलांस का काम जारी है. प्रदेश के कुक्कुट फार्म, कुक्कुट बाजार, जलाशयों आदि की सतत निगरानी की जा रही है.

वन्यजीव वार्डन के चीफ वाइल्डलाइफ मोहनलाल मीणा ने कहा कि हम संक्रमण की जांच के लिए तत्काल कार्रवाई करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. हमारी टीमें बिना किसी देरी के ऐसे सभी मामलों को ट्रैक कर रही हैं और उन्हें विशेष सावधानी से निपट रही हैं. उन्होंने कहा यह रणनीति सभी जिलों में लागू की जा रही है. हमने पशु चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीमों का गठन किया है और संक्रमण को रोकने के लिए हम सभी मिलकर काम कर रहे हैं.

इस वायरस से बचने के लिए डॉक्टर अकसर सलाह देते हैं कि अगर बर्ड फ्लू का संक्रमण इलाके में फैला है तो अंडा, मछली एवं चिकन से कुछ समय परहेज करें, आस-पास साफ-सफाई रखें और संक्रमित एरिया में मास्क लगाकर ही जाएं.

हैदराबाद : देश के कई राज्यों में पक्षियों की मौत का सिलसिला जारी है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, केरल और हिमाचल प्रदेश में कई पक्षियों की मौत हो रही है. पक्षियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है.

हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश वन्य प्राणी विंग ने पड़ोसी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्यों को अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है कि वे अपने राज्यों के प्रवासी पक्षियों की गतिविधियों पर नजर रखें. ये अलर्ट पौंग झील में प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद जारी किया गया है. 10 किलोमीटर के दायरे में कांगड़ा जिले में पोल्ट्री फार्म नष्ट किए जाएंगे. इसके अलावा राज्य में सभी मंडलों के अधिकारियों को एडवायजरी जारी की गई है. बर्ड फ्लू के बाद अब डीसी कांगड़ा ने मुर्गियों और चूजों की बिक्री पर पाबंदी के आदेश जारी कर दिए हैं.

इन पक्षियों में एक नई किस्म के बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. विभाग की ओर से कहा गया है कि हिमाचल में पाया गया बर्ड फ्लू सामान्य फ्लू नहीं है, यह पक्षियों से इन्सान में भी फैल सकता है. पौंग झील में बर्ड फ्लू से प्रवासी पक्षियों की मौत का आंकड़ा 2000 पार कर गया है. राज्य सरकार ने इस संबंध में विदेश मंत्रालय को भी रिपोर्ट भेजी दी है.

राज्य सरकार ने रिपोर्ट में कहा है कि जहां से प्रवासी पक्षी हिमाचल आते हैं, इनमें प्रमुख तौर पर सेंट्रल एशिया, साइबेरिया, मंगोलिया, यूरोप के कई देश शामिल है इन देशों के प्रवासी पक्षी अक्टूबर-नवंबर में हिमाचल आने शुरू हो जाते हैं.

केरल
केरल राज्य स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को यहां H5N8 एवियन फ्लू को राजकीय आपदा घोषित किया है. राज्य भर में और सीमाओं पर भी अलर्ट लगाया गया है, जबकि कोट्टायम और अलाप्पुझा के प्रभावित जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. अलप्पुझा जिले के नेदुमुडी, थकाज़ी, पल्लिप्पडु और करुवत्ता में और कोट्टायम जिले के नेन्दूर में पक्षियों में H5N8 बर्ड फ़्लू वायरस की पुष्टि हुई है.

राजस्थान
राजस्थान में बर्ड फ्लू के प्रकोप की पुष्टि होने के बाद राज्य के छह जिलों में 140 और पक्षियों की मौत हो गई है. राज्य के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. इनमें से सवाई माधोपुर में 35, बीकानेर में 53, झालावाड़ में 22, बारा में 17, पाली में 9 और बांसवाड़ा में 7 कौओं की मौत शामिल है.पिछले एक हफ्ते में, राजस्थान में कुल 522 पक्षियों की मौत हुई है, जिनमें से 471 कौए थे, और बाकी बगुला और बया वीभर शामिल हैं.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश को अभी कोरोना से मुक्ति मिली नहीं है कि बर्ड फ्लू का संकट गहराने लगा है. राज्य के कई हिस्सों में कौओं की मौत हुई है, इसी के चलते सरकार ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. राज्य के कई हिस्सों में बीते 10 दिनों में बड़ी संख्या में कौओं की मौत हुई है. इंदौर में 142, मंदसौर में 100, आगर-मालवा में 112, खरगोन जिले में 13, सीहोर में 9 कौओं की मृत्यु हुई है. मृत कौओं के सैम्पल भोपाल स्थित स्टेट डी.आई. लैब तत्काल भेजे जा रहे हैं. इंदौर में कंट्रोल-रूम की स्थापना कर रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है.

पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल के निर्देश पर प्रदेश में हो रही कौओं की मृत्यु पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिये अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश के सभी जिलों को सतर्क रहने तथा किसी भी प्रकार की परिस्थिति में कौओं और पक्षियों की मृत्यु की सूचना पर तत्काल रोग नियंत्रण के लिये भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये हैं. मंत्री पटेल ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में बर्ड फ्लू सर्विलांस का काम जारी है. प्रदेश के कुक्कुट फार्म, कुक्कुट बाजार, जलाशयों आदि की सतत निगरानी की जा रही है.

वन्यजीव वार्डन के चीफ वाइल्डलाइफ मोहनलाल मीणा ने कहा कि हम संक्रमण की जांच के लिए तत्काल कार्रवाई करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. हमारी टीमें बिना किसी देरी के ऐसे सभी मामलों को ट्रैक कर रही हैं और उन्हें विशेष सावधानी से निपट रही हैं. उन्होंने कहा यह रणनीति सभी जिलों में लागू की जा रही है. हमने पशु चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीमों का गठन किया है और संक्रमण को रोकने के लिए हम सभी मिलकर काम कर रहे हैं.

इस वायरस से बचने के लिए डॉक्टर अकसर सलाह देते हैं कि अगर बर्ड फ्लू का संक्रमण इलाके में फैला है तो अंडा, मछली एवं चिकन से कुछ समय परहेज करें, आस-पास साफ-सफाई रखें और संक्रमित एरिया में मास्क लगाकर ही जाएं.

Last Updated : Jan 5, 2021, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.