ETV Bharat / bharat

बायोलॉजिकल ई के कोरोना वैक्सीन को मिली तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी - बायोलॉजिकल ई की कोरोना वैक्सीन

बायोलॉजिकल ई ने कहा कि उसे पहले और दूसरे चरण की क्लिनिकल ​​परीक्षणों के सफल समापन के बाद केंद्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) से मंजूरी मिल गई है.

बायोलॉजिकल ई के कोरोना वैक्सीन को मिली तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी
बायोलॉजिकल ई के कोरोना वैक्सीन को मिली तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 11:00 PM IST

हैदराबाद : हैदराबाद स्थित वैक्सीन और दवा कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड (बीई) ने शनिवार को घोषणा की कि उसके कोविड-19 सबयूनिट वैक्सीन उम्मीदवार को भारत में तीसरे चरण के क्लिनिकल ​​परीक्षण शुरू करने की मंजूरी मिल गई है.

कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उसे पहले और दूसरे चरण की क्लिनिकल ​​परीक्षणों के सफल समापन के बाद केंद्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) से मंजूरी मिल गई है.

भारत भर में 15 साइटों पर किए जाने वाले तीसरे चरण के क्लिनिकल ​​अध्ययन में 18 से 80 वर्ष की आयु सीमा के लगभग 1,268 स्वस्थ लोगों में बीई के कोविड-19 वैक्सीन की प्रतिरक्षा और सुरक्षा का मूल्यांकन किया जाएगा.

बायोलॉजिकल ई की प्रबंध निदेशक महिमा दताला ने कहा कि हम अपने वैक्सीन के पहले दो क्लिनिकल परीक्षण से खुश हैं. इन क्लिनिकल ​​परीक्षणों के परिणाम बहुत सकारात्मक और आशाजनक हैं. हमारा मानना ​​है कि हमारा वैक्सीन उम्मीदवार एक और प्रभावी वैश्विक कोविड-19 वैक्सीन बन जाएगा.

ये भी पढ़ें : 18 से 45 साल तक के लोगों के टीकाकरण से पहले अधिक निजी केंद्र स्थापित हो : केंद्र

देश में इस वक्त भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड का टीका लोगों को दिया जा रहा है. इसके अलावा स्पूतनिक वी को भी देश में टीकाकरण की मंजूरी मिली है.

हैदराबाद : हैदराबाद स्थित वैक्सीन और दवा कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड (बीई) ने शनिवार को घोषणा की कि उसके कोविड-19 सबयूनिट वैक्सीन उम्मीदवार को भारत में तीसरे चरण के क्लिनिकल ​​परीक्षण शुरू करने की मंजूरी मिल गई है.

कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि उसे पहले और दूसरे चरण की क्लिनिकल ​​परीक्षणों के सफल समापन के बाद केंद्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (सीडीएससीओ) की विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) से मंजूरी मिल गई है.

भारत भर में 15 साइटों पर किए जाने वाले तीसरे चरण के क्लिनिकल ​​अध्ययन में 18 से 80 वर्ष की आयु सीमा के लगभग 1,268 स्वस्थ लोगों में बीई के कोविड-19 वैक्सीन की प्रतिरक्षा और सुरक्षा का मूल्यांकन किया जाएगा.

बायोलॉजिकल ई की प्रबंध निदेशक महिमा दताला ने कहा कि हम अपने वैक्सीन के पहले दो क्लिनिकल परीक्षण से खुश हैं. इन क्लिनिकल ​​परीक्षणों के परिणाम बहुत सकारात्मक और आशाजनक हैं. हमारा मानना ​​है कि हमारा वैक्सीन उम्मीदवार एक और प्रभावी वैश्विक कोविड-19 वैक्सीन बन जाएगा.

ये भी पढ़ें : 18 से 45 साल तक के लोगों के टीकाकरण से पहले अधिक निजी केंद्र स्थापित हो : केंद्र

देश में इस वक्त भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड का टीका लोगों को दिया जा रहा है. इसके अलावा स्पूतनिक वी को भी देश में टीकाकरण की मंजूरी मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.