ETV Bharat / bharat

राजस्थानः बीकानेर इंटरनेशनल ग्रांडमास्‍टर्स चैस टूर्नामेंट 1 अक्‍टूबर से

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 8:38 PM IST

बीकानेर में ओपन इंटरनेशनल ग्रांडमास्‍टर्स चैस टूर्नामेंट (International Grandmaster Chess tournament Bikaner) 1 अक्‍टूबर से शुरू होगा. 9 अक्‍टूबर तक चलने वाले इस शतरंज प्रतियोगिता में दुनिया के ग्रांडमास्‍टर और फीडे रैंकिंग प्राप्‍त खिलाड़ी भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में कुल 30 लाख रुपए की इनामी राशि दांव पर रहेगी.

International Grandmaster Chess tournament, Bikaner International Chess tournament in Bikaner
बीकानेर इंटरनेशनल ग्रांडमास्‍टर्स चैस टूर्नामेंट.

बीकानेर. देश और दुनिया के ग्रांडमास्‍टर से लेकर फीडे रैंकिंग तक के शतरंज खिलाड़ी राजस्‍थान शतरंज संघ के तत्‍वावधान में हो रही बीकानेर ओपन इंटरनेशनल ग्रांडमास्‍टर्स चैस टूर्नामेंट 2022 में भाग (International Grandmaster Chess tournament Bikaner) लेंगे. विभिन्‍न श्रेणियों में खिलाड़ी करीब 30 लाख रुपए के नगद पुरस्‍कारों के साथ घर लौटेंगे. विभिन्‍न देशों से आए शतरंज के ग्रांडमास्‍टर 1 से 9 अक्‍टूबर के बीच बीकानेर में अपने मोहरे लेकर भिड़ेंगे.

इस प्रतियोगिता में न केवल ग्रांडमास्‍टर बल्कि फीडे रेटिंग प्राप्‍त भारतीय और विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. ग्रुप ए में शामिल खिलाड़ियों के 10 राउंड का खेल 9 दिन चलेगा. वहीं ग्रुप बी में शामिल खिलाड़ी 5 अक्‍टूबर तक अपने मोहरे लेकर डटे रहेंगे. बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इसी प्रतियोगिता के माध्‍यम से इंटरनेशनल मास्‍टर अथवा ग्रांडमास्‍टर के नॉर्म मिलने का अवसर भी मिल सकता है. विदेशी ग्रांडमास्‍टर बीकानेर पहुंचना शुरू हो चुके हैं.

पढ़ें: इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर चेस टूर्नामेंट: तमिलनाडु के अरुण आर यू प्रथम और महाराष्ट्र के मजूमदार श्रयान दूसरे स्थान पर

एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के ठहरने और आयोजन स्‍थल तक लाने ले जाने की व्‍यवस्‍था की है. शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ियों के ठहरने आदि की व्‍यवस्‍था नि:शुल्‍क की गई है, जबकि शेष खिलाड़ी निर्धारित राशि जमा करवाकर प्रतियोगिता में शिरकत कर सकते हैं. प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम अवधि 28 सितम्‍बर तय की गई थी. विशिष्‍ट स्थितियों में प्रतियोगिता शुरू होने से ठीक पहले तक खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. राजस्‍थान से शामिल होने वाले खिलाड़ियों को एंट्री फीस में 1 हजार रुपए की विशेष छूट भी दी जा रही है.

पढ़ें: रायपुर में चेस का महाकुंभ: भारत के खिलाड़ियों के सामने विदेशी खिलाड़ियों की दिमागी कसरत

प्रतियोगिता निदेशक एस एल हर्ष ने बताया कि इसमें शीर्ष खिलाड़ियों में कई देशों के ग्रांडमास्‍टर्स शामिल हो रहे हैं. इनमें भारत के अभिजीत गुप्‍ता (फीडे रैंकिंग 2603), जॉर्जिया के पंतसुलिया लेवान (2596) तथा लुका पाइचडजे (2560), रूस के बोरिस सवेंको (2547), पोलिश ग्रांडमास्‍टर माइकल क्रासेनको (2545), मंगोलियाई खिलाड़ी त्सेग्मेड बैचुलुउन (2478), भारत के दीपन चक्रवर्ती (2439), यूक्रेन के वेलेरी नेवरोव (2430), ब्लिट्ज किंग कहे जाने वाले भारत के लक्ष्‍मण आर आर (2388) और वियतनामी ग्रांडमास्‍टर गुयेन डुक होआ (2365) शामिल हैं.

पढ़ें: Tata Steel Chess India: पहली बार टाटा स्टील शतरंज में शामिल होगी महिला टीम, बराबर होगी पुरस्कार राशि

इसके अलावा फीडे मास्‍टर ओजस्‍वा सिंह, इंटरनेशनल मास्‍टर में तहबाज अर्श, कैंडिडेट मास्‍टर कुशाग्र मोहन, इंटरनेशनल मास्‍टर नितीश बेलुकर, नितिन एस, अनुज श्रीवात्री, गुसैन हीमल सहित 60 से अधिक खिलाड़ियों की अनुशंसा एसोसिएशन को प्राप्‍त हो चुकी है. आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्‍ठान के समक्ष आशीर्वाद भवन में प्रतियोगिता का आयोजन होगा. ग्रुप ए में जहां प्रथम पुरस्‍कार 3 लाख रुपए रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में प्रथम पुरस्‍कार 1 लाख रुपए है.

बीकानेर. देश और दुनिया के ग्रांडमास्‍टर से लेकर फीडे रैंकिंग तक के शतरंज खिलाड़ी राजस्‍थान शतरंज संघ के तत्‍वावधान में हो रही बीकानेर ओपन इंटरनेशनल ग्रांडमास्‍टर्स चैस टूर्नामेंट 2022 में भाग (International Grandmaster Chess tournament Bikaner) लेंगे. विभिन्‍न श्रेणियों में खिलाड़ी करीब 30 लाख रुपए के नगद पुरस्‍कारों के साथ घर लौटेंगे. विभिन्‍न देशों से आए शतरंज के ग्रांडमास्‍टर 1 से 9 अक्‍टूबर के बीच बीकानेर में अपने मोहरे लेकर भिड़ेंगे.

इस प्रतियोगिता में न केवल ग्रांडमास्‍टर बल्कि फीडे रेटिंग प्राप्‍त भारतीय और विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. ग्रुप ए में शामिल खिलाड़ियों के 10 राउंड का खेल 9 दिन चलेगा. वहीं ग्रुप बी में शामिल खिलाड़ी 5 अक्‍टूबर तक अपने मोहरे लेकर डटे रहेंगे. बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इसी प्रतियोगिता के माध्‍यम से इंटरनेशनल मास्‍टर अथवा ग्रांडमास्‍टर के नॉर्म मिलने का अवसर भी मिल सकता है. विदेशी ग्रांडमास्‍टर बीकानेर पहुंचना शुरू हो चुके हैं.

पढ़ें: इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर चेस टूर्नामेंट: तमिलनाडु के अरुण आर यू प्रथम और महाराष्ट्र के मजूमदार श्रयान दूसरे स्थान पर

एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के ठहरने और आयोजन स्‍थल तक लाने ले जाने की व्‍यवस्‍था की है. शीर्ष श्रेणी के खिलाड़ियों के ठहरने आदि की व्‍यवस्‍था नि:शुल्‍क की गई है, जबकि शेष खिलाड़ी निर्धारित राशि जमा करवाकर प्रतियोगिता में शिरकत कर सकते हैं. प्रतियोगिता में शामिल होने की अंतिम अवधि 28 सितम्‍बर तय की गई थी. विशिष्‍ट स्थितियों में प्रतियोगिता शुरू होने से ठीक पहले तक खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. राजस्‍थान से शामिल होने वाले खिलाड़ियों को एंट्री फीस में 1 हजार रुपए की विशेष छूट भी दी जा रही है.

पढ़ें: रायपुर में चेस का महाकुंभ: भारत के खिलाड़ियों के सामने विदेशी खिलाड़ियों की दिमागी कसरत

प्रतियोगिता निदेशक एस एल हर्ष ने बताया कि इसमें शीर्ष खिलाड़ियों में कई देशों के ग्रांडमास्‍टर्स शामिल हो रहे हैं. इनमें भारत के अभिजीत गुप्‍ता (फीडे रैंकिंग 2603), जॉर्जिया के पंतसुलिया लेवान (2596) तथा लुका पाइचडजे (2560), रूस के बोरिस सवेंको (2547), पोलिश ग्रांडमास्‍टर माइकल क्रासेनको (2545), मंगोलियाई खिलाड़ी त्सेग्मेड बैचुलुउन (2478), भारत के दीपन चक्रवर्ती (2439), यूक्रेन के वेलेरी नेवरोव (2430), ब्लिट्ज किंग कहे जाने वाले भारत के लक्ष्‍मण आर आर (2388) और वियतनामी ग्रांडमास्‍टर गुयेन डुक होआ (2365) शामिल हैं.

पढ़ें: Tata Steel Chess India: पहली बार टाटा स्टील शतरंज में शामिल होगी महिला टीम, बराबर होगी पुरस्कार राशि

इसके अलावा फीडे मास्‍टर ओजस्‍वा सिंह, इंटरनेशनल मास्‍टर में तहबाज अर्श, कैंडिडेट मास्‍टर कुशाग्र मोहन, इंटरनेशनल मास्‍टर नितीश बेलुकर, नितिन एस, अनुज श्रीवात्री, गुसैन हीमल सहित 60 से अधिक खिलाड़ियों की अनुशंसा एसोसिएशन को प्राप्‍त हो चुकी है. आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्‍ठान के समक्ष आशीर्वाद भवन में प्रतियोगिता का आयोजन होगा. ग्रुप ए में जहां प्रथम पुरस्‍कार 3 लाख रुपए रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में प्रथम पुरस्‍कार 1 लाख रुपए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.