पूर्णिया/कटिहार: वैलेंटाइन वीक में प्यार की एक अनोखी कहानी बिहार के पूर्णिया से सामने आई है. इस प्यार और शादी की चर्चा पूरे बिहार में है. फेसबुक का प्यार ऐसे परवान चढ़ा कि फिनलैंड की जूलिया सात समंदर पार फिनलैंड से सीधे बिहार अपने प्यार से मिलने पहुंच गई. पूर्णिया के मंदिर में जूलिया ने बिहारी छोरे संग सात फेरे लेकर ब्याह रचा ली और हमेशा-हमेशा के लिए दोनों शादी बंधन में बंध गए.
पढ़ें- मां की अंतिम इच्छा के लिए बेटी बनी दुल्हन, मांग में सिंदूर लगाकर दूल्हे संग पहुंची अस्पताल
फिनलैंड की जूलिया ने कटिहार के छोरे से की शादी: जूलिया और प्रणव की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है. दोनों की पहली मुलाकात फेसबुक पर ही हुई थी और यहीं इनका प्यार परवान चढ़ा. जूलिया अपने परिवार के साथ कटिहार पहुंचीं. परिवार की रजामंदी से पूर्णिया के मंदिर में शादी कर ली.
फेसबुकिया प्यार के बाद शादी: जूलिया फिनलैंड के हेलसिंकी की रहने वाली हैं. वहीं दूल्हा प्रणव कुमार आनंद बिहार के कटिहार जिले के ललियाही मोहल्ले में रहते हैं. प्रणव की दोस्ती फेसबुक के जरिए फिनलैंड की रहने वाली 22 साल की जूलिया से हो गई. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के नजदीक आने लगे और दोस्ती प्यार में बदल गई.
"हम दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई. पहले दोस्ती हुई. फिर प्यार हुआ. प्यार परवान चढ़ा तो जूलिया यहां आई. फिर हमदोनों ने पूर्णिया के एक मंदिर में शादी कर ली और यहां रिसेप्शन पार्टी ऑर्गनाइज किया है. इस शादी से हमारे परिवार में किसी को कोई एतराज नहीं है."- प्रणव, दूल्हा
पूरे परिवार के साथ सात समंदर पार कर बिहार पहुंची दुल्हनिया: कटिहार में प्रणव की कॉस्मेटिक की दुकान है. जूलिया जल्द से जल्द प्रणव से शादी करना चाहती थी, लेकिन प्रणव जूलिया के पास नहीं जा सकता था. ऐसे में जूलिया ने इंडिया आने का फैसला लिया. जूलिया अपने परिजनों और दोस्तों के साथ फिनलैंड से भारत आ गई. दुल्हन जूलिया के साथ फिनलैंड से उसकी तीन बहनें, बहनोई और दोस्तों सहित 8 लोग आए थे.