ETV Bharat / bharat

Bihari Groom Foreign Bride: फेसबुकिया प्यार.. फिनलैंड की जूलिया ने सात समंदर पार आकर बिहारी बाबू से रचाई शादी - फिनलैंड जूलिया कटिहार दुकानदार

सच्चे प्यार के इरादों पर सात समंदर भी पानी नहीं फेर सकता है. दुनिया की कोई ताकत दो प्रेमी को एक होने से नहीं रोक सकती है. मामला कटिहार से जुड़ा है. बिहारी बाबू प्रणव ने फिनलैंड की जूलिया से पूरे हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली है. ये जोड़ी साथ में जितनी खूबसूरत दिखती है उतनी इंटरेस्टिंग इनकी लव स्टोरी है. जानिए फिनलैंड की जूलिया और कटिहार के प्रणव की एक होने की कहानी...

Bihari Groom Foreign Bride Etv Bharat
Bihari Groom Foreign Bride Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 9:50 PM IST

फिनलैंड की जूलिया की बिहारी छोरे संग शादी

पूर्णिया/कटिहार: वैलेंटाइन वीक में प्यार की एक अनोखी कहानी बिहार के पूर्णिया से सामने आई है. इस प्यार और शादी की चर्चा पूरे बिहार में है. फेसबुक का प्यार ऐसे परवान चढ़ा कि फिनलैंड की जूलिया सात समंदर पार फिनलैंड से सीधे बिहार अपने प्यार से मिलने पहुंच गई. पूर्णिया के मंदिर में जूलिया ने बिहारी छोरे संग सात फेरे लेकर ब्याह रचा ली और हमेशा-हमेशा के लिए दोनों शादी बंधन में बंध गए.

पढ़ें- मां की अंतिम इच्छा के लिए बेटी बनी दुल्हन, मांग में सिंदूर लगाकर दूल्हे संग पहुंची अस्पताल

फिनलैंड की जूलिया ने कटिहार के छोरे से की शादी: जूलिया और प्रणव की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है. दोनों की पहली मुलाकात फेसबुक पर ही हुई थी और यहीं इनका प्यार परवान चढ़ा. जूलिया अपने परिवार के साथ कटिहार पहुंचीं. परिवार की रजामंदी से पूर्णिया के मंदिर में शादी कर ली.

फेसबुकिया प्यार के बाद शादी: जूलिया फिनलैंड के हेलसिंकी की रहने वाली हैं. वहीं दूल्हा प्रणव कुमार आनंद बिहार के कटिहार जिले के ललियाही मोहल्ले में रहते हैं. प्रणव की दोस्ती फेसबुक के जरिए फिनलैंड की रहने वाली 22 साल की जूलिया से हो गई. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के नजदीक आने लगे और दोस्ती प्यार में बदल गई.

शादी में झूमते लोग
शादी में झूमते लोग

"हम दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई. पहले दोस्ती हुई. फिर प्यार हुआ. प्यार परवान चढ़ा तो जूलिया यहां आई. फिर हमदोनों ने पूर्णिया के एक मंदिर में शादी कर ली और यहां रिसेप्शन पार्टी ऑर्गनाइज किया है. इस शादी से हमारे परिवार में किसी को कोई एतराज नहीं है."- प्रणव, दूल्हा

पूरे परिवार के साथ सात समंदर पार कर बिहार पहुंची दुल्हनिया: कटिहार में प्रणव की कॉस्मेटिक की दुकान है. जूलिया जल्द से जल्द प्रणव से शादी करना चाहती थी, लेकिन प्रणव जूलिया के पास नहीं जा सकता था. ऐसे में जूलिया ने इंडिया आने का फैसला लिया. जूलिया अपने परिजनों और दोस्तों के साथ फिनलैंड से भारत आ गई. दुल्हन जूलिया के साथ फिनलैंड से उसकी तीन बहनें, बहनोई और दोस्तों सहित 8 लोग आए थे.

फिनलैंड की जूलिया ने की बिहार के लड़के से शादी
फिनलैंड की जूलिया ने की बिहार के लड़के से शादी
वैलेंटाइन वीक में हुई शादी बनी यादगार: दोनों ने पूर्णिया के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी करा दी गई. शादी के बाद कटिहार के ललियाही मोहल्ले में दूल्हा प्रणव के घर पर रिसेप्शन हुआ. इस दौरान स्थानीय लोग इस स्पेशल शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए. दोनों की शादी जूलिया और प्रणव दोनों के परिवार वालों ने मिलकर करवाया. सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन वीक में हुई ये शादी काफी फेमस हो रही है.

फिनलैंड की जूलिया की बिहारी छोरे संग शादी

पूर्णिया/कटिहार: वैलेंटाइन वीक में प्यार की एक अनोखी कहानी बिहार के पूर्णिया से सामने आई है. इस प्यार और शादी की चर्चा पूरे बिहार में है. फेसबुक का प्यार ऐसे परवान चढ़ा कि फिनलैंड की जूलिया सात समंदर पार फिनलैंड से सीधे बिहार अपने प्यार से मिलने पहुंच गई. पूर्णिया के मंदिर में जूलिया ने बिहारी छोरे संग सात फेरे लेकर ब्याह रचा ली और हमेशा-हमेशा के लिए दोनों शादी बंधन में बंध गए.

पढ़ें- मां की अंतिम इच्छा के लिए बेटी बनी दुल्हन, मांग में सिंदूर लगाकर दूल्हे संग पहुंची अस्पताल

फिनलैंड की जूलिया ने कटिहार के छोरे से की शादी: जूलिया और प्रणव की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है. दोनों की पहली मुलाकात फेसबुक पर ही हुई थी और यहीं इनका प्यार परवान चढ़ा. जूलिया अपने परिवार के साथ कटिहार पहुंचीं. परिवार की रजामंदी से पूर्णिया के मंदिर में शादी कर ली.

फेसबुकिया प्यार के बाद शादी: जूलिया फिनलैंड के हेलसिंकी की रहने वाली हैं. वहीं दूल्हा प्रणव कुमार आनंद बिहार के कटिहार जिले के ललियाही मोहल्ले में रहते हैं. प्रणव की दोस्ती फेसबुक के जरिए फिनलैंड की रहने वाली 22 साल की जूलिया से हो गई. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के नजदीक आने लगे और दोस्ती प्यार में बदल गई.

शादी में झूमते लोग
शादी में झूमते लोग

"हम दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई. पहले दोस्ती हुई. फिर प्यार हुआ. प्यार परवान चढ़ा तो जूलिया यहां आई. फिर हमदोनों ने पूर्णिया के एक मंदिर में शादी कर ली और यहां रिसेप्शन पार्टी ऑर्गनाइज किया है. इस शादी से हमारे परिवार में किसी को कोई एतराज नहीं है."- प्रणव, दूल्हा

पूरे परिवार के साथ सात समंदर पार कर बिहार पहुंची दुल्हनिया: कटिहार में प्रणव की कॉस्मेटिक की दुकान है. जूलिया जल्द से जल्द प्रणव से शादी करना चाहती थी, लेकिन प्रणव जूलिया के पास नहीं जा सकता था. ऐसे में जूलिया ने इंडिया आने का फैसला लिया. जूलिया अपने परिजनों और दोस्तों के साथ फिनलैंड से भारत आ गई. दुल्हन जूलिया के साथ फिनलैंड से उसकी तीन बहनें, बहनोई और दोस्तों सहित 8 लोग आए थे.

फिनलैंड की जूलिया ने की बिहार के लड़के से शादी
फिनलैंड की जूलिया ने की बिहार के लड़के से शादी
वैलेंटाइन वीक में हुई शादी बनी यादगार: दोनों ने पूर्णिया के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी करा दी गई. शादी के बाद कटिहार के ललियाही मोहल्ले में दूल्हा प्रणव के घर पर रिसेप्शन हुआ. इस दौरान स्थानीय लोग इस स्पेशल शादी के रिसेप्शन में शामिल हुए. दोनों की शादी जूलिया और प्रणव दोनों के परिवार वालों ने मिलकर करवाया. सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन वीक में हुई ये शादी काफी फेमस हो रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.