ETV Bharat / bharat

Manish Kashyap Case: तमिलनाडु मामले में पहले बनाया फर्जी VIDEO, गिरफ्तार हुआ तो फफक-फफक कर रो पड़ा - Tamil Nadu Fake Video

मनीष कश्यप को इतने लंबे फंसने का शायद अहसास नहीं था. इसलिए गिरफ्तारी के बाद उसके आंखों से आंसू बहते दिखाई दे रहे हैं. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह पुलिस की गिरफ्त में रोता (Manish Kashyap crying in police custody) हुआ दिख रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

ईओयू की गिरफ्त में मनीष कश्यप
ईओयू की गिरफ्त में मनीष कश्यप
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 6:44 PM IST

Updated : Mar 19, 2023, 6:52 PM IST

ईओयू की गिरफ्त में मनीष कश्यप

पटनाः बिहार का यूट्यूबर मनीष कश्यप इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ हैं. इस बार वह किसी उपलब्धि के कारण सुर्खियां में नहीं हैं, बल्कि तमिलनाडु मामले में विवादित सूचना और फर्जी वीडियो पोस्ट करने को लेकर वह दो राज्यों की पुलिस के साथ आर्थिक अपराध इकाई की गिरफ्त में है. अब मनीष का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुलिस जीप में बैठा है और उसके आंखों से आंसू बह रहे हैं. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल (Manish Kashyap crying video viral ) हो रहा है. एक यूट्यूबर जो सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक बटोर रहा था, आज पुलिस की गिरफ्त में सिसक रहा है.

ये भी पढ़ेंः Tamil Nadu Fake Video: बढ़ सकती है मनीष कश्यप की मुश्किलें..EoU के साथ तामिलनाडु पुलिस भी कर रही पूछताछ

ढांढस देते समर्थकों के सामने रोने लगा मनीषः वायरल वीडियो में मनीष पुलिस की गाड़ी में बैठा दिख रहा है. वहां भी उसके कुछ समर्थक मौजूद हैं और उसे ढाढस देते दिखाई दे रहे हैं. एक समर्थक उसे हार नहीं मानने की बात कहता दिख रहा है. इतना सुनने के साथ मनीष सिसकने लगता है और उसकी आंखों से आंसू निकलते दिखाई देते हैं. उसके बाद एक समर्थक पुलिस से यह भी आग्रह करते हुए सुनाई देता है कि इनके खाने पीने का ख्याल रखिएगा.

तमिलनाडु मामले में सोशल मीडिया पर फेक कंटेट किया था पोस्ट: कहते हैं न करनी का फल एक दिन सब को भोगना पड़ता है. मनीष कश्यप के साथ भी यही हुआ. यूं तो वह खुद को एक यूट्युबर और कथित रूप से डिजिटल पत्रकार बताते फिरते थे. लेकिन, हर मुद्दे पर बिना सोचे-समझे कंटेंट बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देना और बिना आगा-पीछा सोचे कुछ भी सूचना प्रसारित कर खुद को महान बताने की कोशिश मनीष को ले डूबी. कयास यह लगाए जा रहे हैं कि मनीष इस बार लंबे जाने वाले हैं. उस पर बिहार और तमिलनाडु दोनों राज्यों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही उस पर पहले से भी कई मामले दर्ज थे.

इतने लंबे फंसने का नहीं था अहसास, इसलिए रो पड़ा यू-ट्यूबरः शायद मनीष कश्यप ने अहसास नहीं था कि यूट्यूब और सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट कर देने का मामला इतना तूल पकड़ लेगा. इसलिए जब तमिलनाडु मामले में फेक वीडियो और सूचना जारी करने के आरोप में ईओयू, बिहार पुलिस और तामिलनाडु पुलिस उसके पीछे पड़ गई तो उसके होश उड़ गए. आज जब वह पुलिस की गिरफ्त में आया तो फफक कर रो पड़ा. काफी दिनों तक तो उसने फरार रहकर मामले के दबने का इंतजार किया. लेकिन जब दबिश बढ़नी शुरू हुई और पुराने मामलों को भी पुलिस ने खोलकर उसके घर की कुर्की करने तक जा पहुंची. तब उसने आनन-फानन सरेंडर कर दिया.

ईओयू की गिरफ्त में मनीष कश्यप

पटनाः बिहार का यूट्यूबर मनीष कश्यप इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ हैं. इस बार वह किसी उपलब्धि के कारण सुर्खियां में नहीं हैं, बल्कि तमिलनाडु मामले में विवादित सूचना और फर्जी वीडियो पोस्ट करने को लेकर वह दो राज्यों की पुलिस के साथ आर्थिक अपराध इकाई की गिरफ्त में है. अब मनीष का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुलिस जीप में बैठा है और उसके आंखों से आंसू बह रहे हैं. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल (Manish Kashyap crying video viral ) हो रहा है. एक यूट्यूबर जो सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक बटोर रहा था, आज पुलिस की गिरफ्त में सिसक रहा है.

ये भी पढ़ेंः Tamil Nadu Fake Video: बढ़ सकती है मनीष कश्यप की मुश्किलें..EoU के साथ तामिलनाडु पुलिस भी कर रही पूछताछ

ढांढस देते समर्थकों के सामने रोने लगा मनीषः वायरल वीडियो में मनीष पुलिस की गाड़ी में बैठा दिख रहा है. वहां भी उसके कुछ समर्थक मौजूद हैं और उसे ढाढस देते दिखाई दे रहे हैं. एक समर्थक उसे हार नहीं मानने की बात कहता दिख रहा है. इतना सुनने के साथ मनीष सिसकने लगता है और उसकी आंखों से आंसू निकलते दिखाई देते हैं. उसके बाद एक समर्थक पुलिस से यह भी आग्रह करते हुए सुनाई देता है कि इनके खाने पीने का ख्याल रखिएगा.

तमिलनाडु मामले में सोशल मीडिया पर फेक कंटेट किया था पोस्ट: कहते हैं न करनी का फल एक दिन सब को भोगना पड़ता है. मनीष कश्यप के साथ भी यही हुआ. यूं तो वह खुद को एक यूट्युबर और कथित रूप से डिजिटल पत्रकार बताते फिरते थे. लेकिन, हर मुद्दे पर बिना सोचे-समझे कंटेंट बनाकर सोशल मीडिया पर डाल देना और बिना आगा-पीछा सोचे कुछ भी सूचना प्रसारित कर खुद को महान बताने की कोशिश मनीष को ले डूबी. कयास यह लगाए जा रहे हैं कि मनीष इस बार लंबे जाने वाले हैं. उस पर बिहार और तमिलनाडु दोनों राज्यों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही उस पर पहले से भी कई मामले दर्ज थे.

इतने लंबे फंसने का नहीं था अहसास, इसलिए रो पड़ा यू-ट्यूबरः शायद मनीष कश्यप ने अहसास नहीं था कि यूट्यूब और सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट कर देने का मामला इतना तूल पकड़ लेगा. इसलिए जब तमिलनाडु मामले में फेक वीडियो और सूचना जारी करने के आरोप में ईओयू, बिहार पुलिस और तामिलनाडु पुलिस उसके पीछे पड़ गई तो उसके होश उड़ गए. आज जब वह पुलिस की गिरफ्त में आया तो फफक कर रो पड़ा. काफी दिनों तक तो उसने फरार रहकर मामले के दबने का इंतजार किया. लेकिन जब दबिश बढ़नी शुरू हुई और पुराने मामलों को भी पुलिस ने खोलकर उसके घर की कुर्की करने तक जा पहुंची. तब उसने आनन-फानन सरेंडर कर दिया.

Last Updated : Mar 19, 2023, 6:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.