ETV Bharat / bharat

Tej Pratap Yadav: 'हम पुल बना रहे, BJP वाले इसे गिरा रहे हैं'.. Twitter पर अचानक क्यों ट्रेंड होने लगे तेजप्रताप - भागलपुर का अगुवानी ब्रिज

बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव अपने लालू अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनसे जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि अगुवानी पुल कैसे गिरा (Bihar Bridge Collapse) तो उन्होंने तुरंत ही बीजेपी पर आरोप लगा दिया कि पुल बीजेपी वाले ही गिरा रहे हैं. उनका ये बयान अब ट्विटर पर #TejPratatYadav ट्रैंड कर रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Jun 6, 2023, 11:11 PM IST

लालू के अंदाज तेजप्रताप का भाषण देखिए

पटना : लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. इस बार भी अपने लालू अंदाज में बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. जब उनसे सवाल पूछा जाता है तो वो लालू के अंदाज में ही जवाब देने की कोशिश करते हैं. इस बार भी वो इसी अंदाज में बोल रहे थे. उनका ये बयान तेजी से वायरल होने लगा.

ये भी पढ़ें- World Environment Day: 'मुझसे बड़ा बाबा कौन है, पाताल भी नाप सकते हैं'... पिता लालू के अंदाज में दिखे तेजप्रताप

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे तेजप्रताप: दरअसल, भागलपुर का अगुवानी ब्रिज ढहने के मामले ने बिहार की महागठबंधन सरकार की किरकिरी करा रखी है. इसी को लेकर जब मीडिया कर्मियों ने तेजप्रताप से सवाल पूछा तो उन्होंने तपाक से कह दिया. ''हम लोग पुल बना रहे हैं बीजेपी वाले पुल तोड़ रहे हैं''

''ये तो बीजेपी के लोग किए हैं. पुल वही लोग गिरवाए हैं. हम लोग पुल बना रहे हैं बीजेपी वाले पुल तोड़ने में लगे हैं.''- तेजप्रताप यादव, मंत्री बिहार सरकार

अपने बयान से सोशल मीडिया में छाए : तेजप्रताप के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में तूफान मचा हुआ है. लोग तेजप्रताप को टैग कर एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे 'कॉमेडी नाइट्स विद तेजप्रताप' करार कर रहा है तो कोई लिख रहा है कि ''पुल तो गिर ही गया है. किरकिरी हो ही रही अब और कितनी बेइज्जती कराओगे'.

'मैं सबसे बड़ा बाबा..' : यही नहीं, इसी कार्यक्रम में कल ही उन्होंने खुद को सबसे बड़ा बाबा घोषित किया. उनके इस बयान पर जब उनकी ही सरकार के मंत्री से प्रतिक्रिया ली गई तो मुस्कुराकर जवाब दिया. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान ने कह दिया कि हां उनसे बड़ा बाबा तो कोई नहीं है.

दरअसल रविवार को शाम के वक्त भागलपुर में अगुवानी सुल्तानगंज ब्रिज का हिस्सा गंगा नदी में समा गया. जिसके बाद सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया था. तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव और नीतीश सरकार के बचाव में ये सभी बातें पर्यावरण दिवस के दिन कहीं थी. लेकिन आज ट्विटर पर उनका बयान ट्रेंड कर रहा है.

लालू के अंदाज तेजप्रताप का भाषण देखिए

पटना : लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. इस बार भी अपने लालू अंदाज में बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. जब उनसे सवाल पूछा जाता है तो वो लालू के अंदाज में ही जवाब देने की कोशिश करते हैं. इस बार भी वो इसी अंदाज में बोल रहे थे. उनका ये बयान तेजी से वायरल होने लगा.

ये भी पढ़ें- World Environment Day: 'मुझसे बड़ा बाबा कौन है, पाताल भी नाप सकते हैं'... पिता लालू के अंदाज में दिखे तेजप्रताप

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे तेजप्रताप: दरअसल, भागलपुर का अगुवानी ब्रिज ढहने के मामले ने बिहार की महागठबंधन सरकार की किरकिरी करा रखी है. इसी को लेकर जब मीडिया कर्मियों ने तेजप्रताप से सवाल पूछा तो उन्होंने तपाक से कह दिया. ''हम लोग पुल बना रहे हैं बीजेपी वाले पुल तोड़ रहे हैं''

''ये तो बीजेपी के लोग किए हैं. पुल वही लोग गिरवाए हैं. हम लोग पुल बना रहे हैं बीजेपी वाले पुल तोड़ने में लगे हैं.''- तेजप्रताप यादव, मंत्री बिहार सरकार

अपने बयान से सोशल मीडिया में छाए : तेजप्रताप के इस बयान के बाद सोशल मीडिया में तूफान मचा हुआ है. लोग तेजप्रताप को टैग कर एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. कोई इसे 'कॉमेडी नाइट्स विद तेजप्रताप' करार कर रहा है तो कोई लिख रहा है कि ''पुल तो गिर ही गया है. किरकिरी हो ही रही अब और कितनी बेइज्जती कराओगे'.

'मैं सबसे बड़ा बाबा..' : यही नहीं, इसी कार्यक्रम में कल ही उन्होंने खुद को सबसे बड़ा बाबा घोषित किया. उनके इस बयान पर जब उनकी ही सरकार के मंत्री से प्रतिक्रिया ली गई तो मुस्कुराकर जवाब दिया. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान ने कह दिया कि हां उनसे बड़ा बाबा तो कोई नहीं है.

दरअसल रविवार को शाम के वक्त भागलपुर में अगुवानी सुल्तानगंज ब्रिज का हिस्सा गंगा नदी में समा गया. जिसके बाद सियासी बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया था. तेजप्रताप ने तेजस्वी यादव और नीतीश सरकार के बचाव में ये सभी बातें पर्यावरण दिवस के दिन कहीं थी. लेकिन आज ट्विटर पर उनका बयान ट्रेंड कर रहा है.

Last Updated : Jun 6, 2023, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.