ETV Bharat / bharat

Bihar News: अस्पताल से घर भेजे गए मंत्री तेजप्रताप यादव, चार डॉक्टर्स की टीम रखेगी सेहत पर नजर

आरजेडी नेता और नीतीश सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव की तबीयत में कुछ सुधार आने के बाद उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया है कि तेज प्रताप यादव की स्थिति में सुधार है, इसलिए उन्हें डिस्चार्ज किया गया है, हालांकि उनके आवास पर डॉक्टरों की एक टीम भी भेजी गई है, जो 24 घंटे उनकी सेहत पर नजर रखेगी.

तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी
तेजप्रताप यादव की तबीयत बिगड़ी
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 9:58 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 10:09 AM IST

अस्पताल से घर जाते तेज प्रताप

पटना: बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव की तबीयत खराब चल रही है. उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कार्डियोलॉजिस्ट ने उनका इलाज किया और तमाम जांच रिपोर्ट सही आने के बाद उन्हें डॉक्टरों की एक टीम के साथ घर भेजा दिया गया. डॉक्टर का कहना है कि अब उनकी हालत में सुधार है और डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रखेगी.

ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: मंत्री तेजप्रताप यादव का ठेठ देहाती अंदाज, गाय का दूध निकालते दिखे

तेजप्रताप की हालत में सुधारः तेजप्रताप यादव को कल बुधवार को आईसीयू में एडमिट किया गया था. जहां डॉक्टर्स की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही थी. उनकी सभी तरह की जांच की गई. जांच रिपोर्ट समान्य आने के बाद देर रात उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल वो घर पर ही हैं जहां चार डॉक्टर्स की टीम उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि फिलहाल वो बिल्कुल सही हैं, कोई घबराने की बात नहीं है.

डॉ. विकास सिंह, कार्डियोलॉजिस्ट

लालू परिवार से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया: हालांकि अभी तक तेजप्रताप की तबीयत को लेकर लालू परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. आपको बताएं कि आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को सरकारी आवास आवंटित है लेकिन वह माता-पिता के साथ राबड़ी आवास में ही रहते हैं.

खास अंदाज और बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं तेजप्रताप: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने खास अंदाज और बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. कभी वह कृष्ण का वेश धारण कर लेते हैं तो कभी महादेव की पोशाक पहनकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं. देसी अंदाज में गांव में नल पर नहाने और गाय का दूध निकालने के लिए भी समर्थकों में छाए रहते हैं. उनके बयान भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं.

अस्पताल से घर जाते तेज प्रताप

पटना: बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव की तबीयत खराब चल रही है. उन्हें सीने में तेज दर्द की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें पटना के मेडिवर्सल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कार्डियोलॉजिस्ट ने उनका इलाज किया और तमाम जांच रिपोर्ट सही आने के बाद उन्हें डॉक्टरों की एक टीम के साथ घर भेजा दिया गया. डॉक्टर का कहना है कि अब उनकी हालत में सुधार है और डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर रखेगी.

ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: मंत्री तेजप्रताप यादव का ठेठ देहाती अंदाज, गाय का दूध निकालते दिखे

तेजप्रताप की हालत में सुधारः तेजप्रताप यादव को कल बुधवार को आईसीयू में एडमिट किया गया था. जहां डॉक्टर्स की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही थी. उनकी सभी तरह की जांच की गई. जांच रिपोर्ट समान्य आने के बाद देर रात उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल वो घर पर ही हैं जहां चार डॉक्टर्स की टीम उनकी सेहत पर नजर रखे हुए है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि फिलहाल वो बिल्कुल सही हैं, कोई घबराने की बात नहीं है.

डॉ. विकास सिंह, कार्डियोलॉजिस्ट

लालू परिवार से नहीं आई कोई प्रतिक्रिया: हालांकि अभी तक तेजप्रताप की तबीयत को लेकर लालू परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. आपको बताएं कि आरजेडी चीफ लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को सरकारी आवास आवंटित है लेकिन वह माता-पिता के साथ राबड़ी आवास में ही रहते हैं.

खास अंदाज और बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं तेजप्रताप: लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने खास अंदाज और बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं. कभी वह कृष्ण का वेश धारण कर लेते हैं तो कभी महादेव की पोशाक पहनकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं. देसी अंदाज में गांव में नल पर नहाने और गाय का दूध निकालने के लिए भी समर्थकों में छाए रहते हैं. उनके बयान भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं.

Last Updated : Jul 20, 2023, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.