ETV Bharat / bharat

बिहार विधानसभा चुनाव : देर से आएंगे नतीजे !

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना हॉल के अंदर सात मतगणना टेबल ही लगाने की अनुमति है. ऐसे में हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-4 हॉल की जरूरत होगी.

बिहार चुनाव के नतीजे
बिहार चुनाव के नतीजे
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 12:31 PM IST

पटना: कोरोना काल के दौरान हुए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर यानी मंगलवार को आएंगे. बिहार की सियासत का किंग कौन होगा. इसका खुलासा उसी दिन हो जाएगा. हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल के कारण इस बार विधानसभा सिटों के परिणाम आने में देर होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

सात मतगणना टेबल ही लगाने की अनुमति
दरअसल, चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना हॉल के अंदर सात मतगणना टेबल ही लगाने की अनुमति है. ऐसे में हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-4 हॉल की जरूरत होगी. मतगणना टेबल पर कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के केयरिंग केस को लाने के पूर्व सैनेटाइज किया जाएगा.

वोटों की गिनती में लगेगा थोड़ा अधिक समय
कंट्रोल युनिट और वीवीपैट के डी सीलिंग और चुनाव परिणाम को प्रदर्शित करने के लिए प्रत्येक टेबल पर एक कर्मी प्रतिनियुक्त होंगे. कोरोना काल में चुनाव के दौरान बूथों की संख्या 45 फीसदी बढ़ गई थी. इस वजह से भी सभी बूथों के वोटों की गिनती में थोड़ा अधिक समय लगेगा. आयोग ने सभी स्ट्रांग रूम की सखत सुरक्षा की व्यवस्था की है. सीसीटीवी कैमरे लगाए है.

पढ़ें- कटिहार : रातभर चलता रहा ईवीएम को वज्रगृह पहुंचाने का सिलसिला

पटना: कोरोना काल के दौरान हुए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर यानी मंगलवार को आएंगे. बिहार की सियासत का किंग कौन होगा. इसका खुलासा उसी दिन हो जाएगा. हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल के कारण इस बार विधानसभा सिटों के परिणाम आने में देर होने से इनकार नहीं किया जा सकता है.

सात मतगणना टेबल ही लगाने की अनुमति
दरअसल, चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना हॉल के अंदर सात मतगणना टेबल ही लगाने की अनुमति है. ऐसे में हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-4 हॉल की जरूरत होगी. मतगणना टेबल पर कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट के केयरिंग केस को लाने के पूर्व सैनेटाइज किया जाएगा.

वोटों की गिनती में लगेगा थोड़ा अधिक समय
कंट्रोल युनिट और वीवीपैट के डी सीलिंग और चुनाव परिणाम को प्रदर्शित करने के लिए प्रत्येक टेबल पर एक कर्मी प्रतिनियुक्त होंगे. कोरोना काल में चुनाव के दौरान बूथों की संख्या 45 फीसदी बढ़ गई थी. इस वजह से भी सभी बूथों के वोटों की गिनती में थोड़ा अधिक समय लगेगा. आयोग ने सभी स्ट्रांग रूम की सखत सुरक्षा की व्यवस्था की है. सीसीटीवी कैमरे लगाए है.

पढ़ें- कटिहार : रातभर चलता रहा ईवीएम को वज्रगृह पहुंचाने का सिलसिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.