मेरठः रियलिटी शो बिग बॉस 16 की 3rd रनरअप रहीं एक्ट्रेस अर्चना गौतम रविवार को अपने गृह जनपद मेरठ पहुंच रही हैं. एक्ट्रेस ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वो रविवार दोपहर 12 बजे मुंबई से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगी. इसके बाद वे मेरठ जाएंगी.
अभिनेत्री अर्चना गौतम ने वीडियो में बताया कि वे फ्लाइट से मुंबई से पहले दिल्ली आएंगी और इसके बाद दिल्ली से वाया रोड मेरठ पहुंचेंगी. इस दौरान वो एनसीआर, हरियाणा और दिल्ली में भी अपने प्रशंसकों से मिलेंगी, जो उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो मेरठ में आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज जाएंगी, यहां सभी लोग पहुंचें और कॉलेज में उनसे मिलें.
बता दें कि अर्चना गौतम के पिता ने पुलिस से अपनी बेटी के वाया रोड मेरठ आने की जानकारी देते हुए सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने की मांग की थी. उनके पिता ने बताया कि अर्चना दिल्ली गेट से मोहन नगर और वहां से मुरादनगर, मोदीनगर होते हुए मेरठ पहुंचेंगी. इस दौरान अर्चना के साथ उनके फैंस भी रहेंगे. अर्चना परतापुर, बागपत अड्डा, बेगमपुल, कचहरी से होते हुए सर्वप्रथम अंबेडकर चौक पर माल्यापर्ण करेंगी और उसके बाद सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से रूबरी होंगी.
गौरतलब है कि अर्चना गौतम 2022 में मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भी रह चुकी हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अर्चना गौतम को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मेरठ की हस्तिनापुर विधानसभा सीट से टिकट दिया था. 27 वर्षीय अर्चना गौतम ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेरा है.
अर्चना ने 2015 में ग्रेट ग्रैंड मस्ती फिल्म से डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने श्रद्धा कपूर, स्टारर हसीना पार्कर और बरोटा कंपनी जैसी फिल्मों में भी काम किया है. अर्चना कई साउथ इंडियन फिल्मों में भी अहम रोल निभा चुकी हैं. अर्चना ने मिस बिकिनी इंडिया 2018 का खिताब भी जीता था. अर्चना के बड़ी संख्या में फैन-फॉलोवर्स हैं. बिगबॉस 16 में अर्चना ने खूब सुर्खियां बटोंरी. हालांकि, वो टॉप 3 से बाहर हो गई थीं.
यह भी पढ़ें: Meerut News : यूपी के इस मेडिकल कॉलेज में मरीजों का करना पड़ता है नामकरण, जानिए क्या है वजह