ETV Bharat / bharat

'हमारी पावरी हो रही है' वायरल ट्रेंड का खूब मजा ले रहे हैं भारतीय ब्रांड्स - Big Indian brands joins viral trend

हाल ही में 'हमारी पावरी हो रही है' का ट्रेंड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स तो इस मीम के खूब मजे ले रहे है, इस ट्रेंड में भारतीय ब्रांड्स भी गोते खा रहे हैं.

Big Indian brands joins yeh humari Pawri ho rahi hai viral tend
'हमारी पावरी हो रही है' वायरल ट्रेंड में कूद पड़े भारतीय ब्रांड्स
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 6:23 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 7:06 PM IST

हैदराबाद : सोशल मीडिया ऐसी दूनिया है जहां कभी भी कुछ भी वायरल और ट्रेंडिंग हो सकता है. जहां पिछले साल यशराज मुखाटे के 'रसोड़े में कौन था' और 'क्या करूं मैं इतनी सुंदर हूं तो', 'त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता' जैसे मीम सोशल मीडिया पर छाए रहे. वहीं हाल ही में 'हमारी पावरी हो रही है' का ट्रेंड वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स तो इस मीम के खूब मजे ले रहे है, इस ट्रेंड में भारतीय ब्रांड्स भी गोते खा रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में पाकिस्‍तानी इंफ्लुएंसर और कॉन्‍टेंट क्रिएटर दनानीर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि,'ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी हो रही है.' वीडियो में वह पार्टी का उच्चारण पावरी कर रही हैं. जिसे देख कर यूजर्स हंसी से लोट पोट हो रहे हैं. जंगल की आग की तरह यह वीडियो फैल कर मीम बन गया.

इस मीम को म्‍यूजिक कंपोजर यशराज मुखाटे ने और चार चांद लगा दिया.

पढ़ें : भारत ने बनाई अंतरिक्ष में इंसानों की निरंतर उपस्थिति की योजना

अब बड़े-बड़े ब्रांड्स अपनी मार्केटिंग करने के लिए इस ट्रेंड को भूना रहे हैं. नजर डालते है इन ब्रांड्स की गजब की क्रिएटिविटी पर

हैदराबाद : सोशल मीडिया ऐसी दूनिया है जहां कभी भी कुछ भी वायरल और ट्रेंडिंग हो सकता है. जहां पिछले साल यशराज मुखाटे के 'रसोड़े में कौन था' और 'क्या करूं मैं इतनी सुंदर हूं तो', 'त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता' जैसे मीम सोशल मीडिया पर छाए रहे. वहीं हाल ही में 'हमारी पावरी हो रही है' का ट्रेंड वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स तो इस मीम के खूब मजे ले रहे है, इस ट्रेंड में भारतीय ब्रांड्स भी गोते खा रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में पाकिस्‍तानी इंफ्लुएंसर और कॉन्‍टेंट क्रिएटर दनानीर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि,'ये हमारी कार है, ये हम हैं और ये हमारी पावरी हो रही है.' वीडियो में वह पार्टी का उच्चारण पावरी कर रही हैं. जिसे देख कर यूजर्स हंसी से लोट पोट हो रहे हैं. जंगल की आग की तरह यह वीडियो फैल कर मीम बन गया.

इस मीम को म्‍यूजिक कंपोजर यशराज मुखाटे ने और चार चांद लगा दिया.

पढ़ें : भारत ने बनाई अंतरिक्ष में इंसानों की निरंतर उपस्थिति की योजना

अब बड़े-बड़े ब्रांड्स अपनी मार्केटिंग करने के लिए इस ट्रेंड को भूना रहे हैं. नजर डालते है इन ब्रांड्स की गजब की क्रिएटिविटी पर

Last Updated : Feb 15, 2021, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.