बीकानेर. एसीबी की स्पेशल यूनिट ने गुरुवार को बीकानेर में बड़ी कार्रवाई करते हुए (Arrested for taking bribe of 10 lakh rupees) 10 लाख रुपए की रिश्वत के साथ जिला परिषद सदस्य पुरखाराम को दबोचा है. एसीबी के मुताबिक वार्ड नंबर 16 का जिला परिषद सदस्य एक मुकदमा वापस लेने के मामले में 21 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था. रिश्वत की शिकायत मिलने के बाद एसीबी के SP देवेन्द्र विश्नोई के निर्देश पर एडिशनल एसपी महावीर प्रसाद ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है.
ब्यूरो की टीम आरोपी जिला परिषद सदस्य को बीकानेर के नयाशहर थाना लेकर आई है. ACB के स्पेशल यूनिट के ASP महावीर प्रसाद ने बताया कि आरोपी खारी चारनान निवासी पुरखाराम ने परिवादी को खुद के जिला परिषद सदस्य होने का प्रभाव दिखाते हुए उसके पिता के नाम से आवंटन शुदा जमीन को खारिज कराने की बात कही. साथ ही रिश्वत की राशि की मांग की.
पढ़ेंः ACB Action in Alwar : थानागाजी नगर पालिका के EO और दलाल 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पुरखराम ने 21 लाख की राशि की मांग की थी. उसे 10 लाख रुपए की रिश्वत (Arrested for taking bribe of 10 lakh rupees) लेते ट्रैप किया गया है. साथ ही उसके घर और अन्य ठिकानों की भी तलाश की जाएगी. साथ ही बैंक खातों की भी जांच की जाएगी. आरोपी जिला परिषद सदस्य कांग्रेस से जुड़ा बताया जा रहा है.