रायपुर: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके कई सवालों का जवाब दिया. अडाणी मामले में अमित शाह ने कहा था कि "सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है."
"जेपीसी से जांच क्यों नहीं करा लेते" अमित शाह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि "अमित शाह जी बोले हैं तो बात तो बहुत गंभीर है. शाह जी बोले हैं तो बहुत अच्छी बात बोले हैं. लेकिन यह लाइन बोलने में उनको 20 दिन से ज्यादा का समय लग गया. यह मामला तो 24 जनवरी का है. इस मामले पर अमित शाह 14 फरवरी को बोले हैं. इस एक लाइन को बोलने में 20 दिन लगा . जेपीसी से जांच क्यों नहीं करा लेते. नाम क्यों नहीं ले रहे हैं. चर्चा से क्यों भाग रहे हैं"
"सरकार के खिलाफ बोलने पर होती है कार्रवाई": केंद्र सरकार लगातार आपको और आपके अधिकारियों को टारगेट कर रही है. इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "यह लगातार चल रहा है. जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ बोले उसके खिलाफ कार्रवाई होती है. चाहे वह किसी राज्य के नेता हों, चाहे वह हमारे कांग्रेस के नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हों, चाहे मीडिया हाउस हो, जो कोई कुछ बोलेगा. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. यह संदेश हो गया है. कल बीबीसी पर हुए कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है."
"विपक्ष के पास विषय नहीं है": भाजपा यह कह रही है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र छोटा है. इसकी समय सीमा को बढ़ाना चाहिए. इस सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "पिछले सत्र में आप देख लीजिए विपक्ष भाग जाता है. पूरे दिन वह चर्चा नहीं करते उनके पास विषय भी नहीं है और बोलने वाला भी नहीं है. वह कुछ ना कुछ बहाना करके विधानसभा छोड़कर पलायन कर जाते हैं. तो बीच में ही सत्र खत्म करना पड़ता है."