ETV Bharat / bharat

20 लाख की जीप से साइकिल चुराने गए इंजीनियरिंग के छात्र, धरे गए

राजधानी भोपाल की कोहेफिजा थाना पुलिस ने चोरी की साइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

Kohefiza police arrested bicycle thieves
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए दोनों आरोपी
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Nov 8, 2020, 8:54 PM IST

भोपाल : राजधानी भोपाल में एक कारोबारी के इंजीनियरिंग कर रहे बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर साइकिल की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दोनों आरोपी साइकिल की चोरी करने 20 लाख की कम्पास जीप से गए थे. चोरी के बाद आरोपियों ने साइकिल को सेलिंग वेबसाइट पर बेच भी दिया. वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 9 हजार की कीमत की साइकिल और वारदात में प्रयोग कम्पास वाहन को जब्त कर लिया है.

योजना बनाकर की साइकिल की लूट

दोनों आरोपियों के नाम अतुल कुजुर और यशवंत मीणा है. यशवंत के पिता कारोबारी हैं. अतुल के पिता रेलवे कोच फैक्ट्री में हैं. बताया जा रहा है कि अतुल को यशवंत ने कुछ रुपये उधार दिए थे. जब यशवंत ने अतुल से रुपये मांगे. दोनों ने मिलकर एयरपोर्ट रोड स्थित आदित्य एवेन्यू से साइकिल चोरी करने की योजना बनाई और योजना के तहत वारदात को अंजाम भी दिया.

यशवंत के पिता कारोबारी

अतुल ने बताया कि उसके पिता रेलवे में कर्मचारी हैं. यशवंत फिलहाल बीबीए कर रहा है. वहीं, यशवंत के पिता बिजनेसमैन हैं. उनकी गाड़ियां और मशीनें चलती हैं. अब पुलिस जांच कर रही है कि कहीं इनका हाथ दूसरी वारदातों में तो नहीं है.

पढ़ें: आंध्र प्रदेश : पश्चिमी गोदावरी के होटल में रोबोट परोसते हैं भोजन

इस तरह दिया चोरी की वारदात को अंजाम

दोनों आरोपी अतुल और यशवंत कम्पास जीप से एयरपोर्ट रोड स्थित आदित्य एवेन्यू पहुंचे. यशवंत जीप में ही बैठा रहा, जबकि अतुल साइकिल चुराने गया. उसके बाद दोनों साइकिल को जीप में लादकर चलते बने. साइकिल अतुल के घर पर थी. दूसरे दिन उन्होंने सेलिंग वेबसाइट पर उसे बेचने के लिए डाल दिया. प्रवीण बैरागी नामक युवक ने झांसी से आकर दोनों आरोपियों से यह साइकिल खरीद भी ली. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कोहेफिजा थाना पुलिस ने प्रवीण बैरागी के पास से यह साइकिल बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

भोपाल : राजधानी भोपाल में एक कारोबारी के इंजीनियरिंग कर रहे बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर साइकिल की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. दोनों आरोपी साइकिल की चोरी करने 20 लाख की कम्पास जीप से गए थे. चोरी के बाद आरोपियों ने साइकिल को सेलिंग वेबसाइट पर बेच भी दिया. वहीं, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 9 हजार की कीमत की साइकिल और वारदात में प्रयोग कम्पास वाहन को जब्त कर लिया है.

योजना बनाकर की साइकिल की लूट

दोनों आरोपियों के नाम अतुल कुजुर और यशवंत मीणा है. यशवंत के पिता कारोबारी हैं. अतुल के पिता रेलवे कोच फैक्ट्री में हैं. बताया जा रहा है कि अतुल को यशवंत ने कुछ रुपये उधार दिए थे. जब यशवंत ने अतुल से रुपये मांगे. दोनों ने मिलकर एयरपोर्ट रोड स्थित आदित्य एवेन्यू से साइकिल चोरी करने की योजना बनाई और योजना के तहत वारदात को अंजाम भी दिया.

यशवंत के पिता कारोबारी

अतुल ने बताया कि उसके पिता रेलवे में कर्मचारी हैं. यशवंत फिलहाल बीबीए कर रहा है. वहीं, यशवंत के पिता बिजनेसमैन हैं. उनकी गाड़ियां और मशीनें चलती हैं. अब पुलिस जांच कर रही है कि कहीं इनका हाथ दूसरी वारदातों में तो नहीं है.

पढ़ें: आंध्र प्रदेश : पश्चिमी गोदावरी के होटल में रोबोट परोसते हैं भोजन

इस तरह दिया चोरी की वारदात को अंजाम

दोनों आरोपी अतुल और यशवंत कम्पास जीप से एयरपोर्ट रोड स्थित आदित्य एवेन्यू पहुंचे. यशवंत जीप में ही बैठा रहा, जबकि अतुल साइकिल चुराने गया. उसके बाद दोनों साइकिल को जीप में लादकर चलते बने. साइकिल अतुल के घर पर थी. दूसरे दिन उन्होंने सेलिंग वेबसाइट पर उसे बेचने के लिए डाल दिया. प्रवीण बैरागी नामक युवक ने झांसी से आकर दोनों आरोपियों से यह साइकिल खरीद भी ली. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कोहेफिजा थाना पुलिस ने प्रवीण बैरागी के पास से यह साइकिल बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Nov 8, 2020, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.