ETV Bharat / bharat

Bharatpur Youths Burnt Alive Case: नासिर, जुनैद को जिंदा जलाने वाले खुद जिंदा रहने के लिए तड़पे, अब ऐसे पकड़े गए - उत्तराखंड से पुलिस ने मोनू राणा व गोगी को दबोचा

राजस्थान के भरतपुर के दो युवक नासिर और जुनैद को जिंदा जलाकर मारने के मामले में पुलिस ने उत्तराखंड के एक गांव से नरेंद्र कुमार उर्फ मोनू राणा और मोनू उर्फ गोगी को गिरफ्तार किया है.

Bharatpur Youths Burnt Alive Case
उत्तराखंड से पुलिस ने मोनू राणा व गोगी को दबोचा
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 3:12 PM IST

Updated : Apr 14, 2023, 6:34 PM IST

भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव

भरतपुर. बहुचर्चित नासिर-जुनैद हत्याकांड के इनामी अपराधी नरेंद्र कुमार उर्फ मोनू राणा और मोनू उर्फ गोगी को पुलिस ने उत्तराखंड के देहरादून के थाना विकास नगर के गांव मटोगी से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने बीते 2 माह के दौरान 8 राज्यों में फरारी काटी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

भरतपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई. टीमों ने जींद, भिवानी, करनाल व कैथल में कैंपिंग की. साइबर व तकनीकी टीमों ने अपराधियों का रूट चार्ट तैयार किया. आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि अपराधियों की हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में मूवमेंट ट्रेस की गई. इसके अलावा पुलिस ने पश्चिम बंगाल और नेपाल बॉर्डर तक आरोपियों की तलाश की.

पढ़ें : नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू राणा और गोगी गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस करेगी आज बड़ा खुलासा

यहां से पकड़ेः आखिर में पुलिस को आरोपियों के उत्तराखंड के देहरादून जिले के एक गांव में छुपे होने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक मनोज राणा, हलैना एसएचओ योगेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने 13 अप्रैल को देहरादून जिले के थाना विकास नगर के गांव मटोली में दबिश दी. दुर्गम पहाड़ियों में स्थित गांव से दोनों आरोपियों मोनू राणा और गोगी को पुलिस ने धर दबोचा. आईजी श्रीवास्तव ने बताया कि ये दोनों अपराधी हत्याकांड में शुरू से लेकर आखिर तक शामिल थे.

भागते रहे, खर्चा मांगते रहेः आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि 2 माह के दौरान दोनों अपराधी लगातार भागते रहे. खर्चा खत्म हो जाता तो किसी से मदद मांग कर खर्चा लेते रहे और फिर से ठिकाना बदल लेते. पुलिस पकड़ से बचने के लिए दोनों अपराधियों ने अपनी जान-पहचान और रिश्तेदारों से मोबाइल या अन्य किसी तरह से संपर्क नहीं किया. ऐसे में इंटेलिजेंस कलेक्शन के सभी स्रोतों को एक्टिवेट कर के इनकी जानकारी जुटाई गई.

मानेसर का डिटेल इन्वेटिगेशन बाकीः गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल मोनू मानेसर का नाम भी एफआईआर में दर्ज है. पुलिस की सस्पेक्ट लिस्ट में भी मोनू मानेसर का नाम शामिल है. मानेसर के बारे में अभी डिटेल इन्वेस्टिगेशन नहीं हो पाई है. पूछताछ के बाद ही मोनू मानेसर के इन्वॉल्वमेंट के बारे में कुछ कहा जा सकेगा.

गौरक्षा दल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को नोटिसः गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जुनैद-नासिर हत्याकांड में बजरंग दल के साथ ही हरियाणा के गौ रक्षा दल के कुछ सदस्यों का संलिप्त होना भी पाया गया है. इनमें हरियाणा गौरक्षा दल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, रिश्तेदार एवं अन्य संगठनों के लोगों की संलिप्तता पाई गई है. इन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं. इनसे पूछताछ किया जाना बाकी है.

इनकी तलाश कर रही पुलिसः आईजी श्रीवास्तव ने बताया कि रिंकू सैनी, मोनू राणा और गोगी से की गई पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके आधार पर हमारी पुलिस टीमें आज भी राजस्थान से बाहर अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई हैं. साथ ही गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ में अब घटना का सीधा खुलासा हो सकेगा. अभी तक रिंकू सैनी की पूछताछ में 8 आरोपियों की पहचान हुई थी, जिनमें से दो और पकड़ लिए. पकड़े गए मोनू राणा और गोगी ने कुछ और नामों के बारे में जानकारी दी है, जिनका जल्द खुलासा किया जाएगा. फिलहाल, आरोपी अनिल, कालू उर्फ कृष्ण, विकास आर्य, किशोर, शशिकांत, श्रीकांत की तलाश जारी है.

भरतपुर आईजी गौरव श्रीवास्तव

भरतपुर. बहुचर्चित नासिर-जुनैद हत्याकांड के इनामी अपराधी नरेंद्र कुमार उर्फ मोनू राणा और मोनू उर्फ गोगी को पुलिस ने उत्तराखंड के देहरादून के थाना विकास नगर के गांव मटोगी से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने बीते 2 माह के दौरान 8 राज्यों में फरारी काटी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

भरतपुर रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई. टीमों ने जींद, भिवानी, करनाल व कैथल में कैंपिंग की. साइबर व तकनीकी टीमों ने अपराधियों का रूट चार्ट तैयार किया. आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि अपराधियों की हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में मूवमेंट ट्रेस की गई. इसके अलावा पुलिस ने पश्चिम बंगाल और नेपाल बॉर्डर तक आरोपियों की तलाश की.

पढ़ें : नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोपी मोनू राणा और गोगी गिरफ्तार, राजस्थान पुलिस करेगी आज बड़ा खुलासा

यहां से पकड़ेः आखिर में पुलिस को आरोपियों के उत्तराखंड के देहरादून जिले के एक गांव में छुपे होने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर पुलिस निरीक्षक मनोज राणा, हलैना एसएचओ योगेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने 13 अप्रैल को देहरादून जिले के थाना विकास नगर के गांव मटोली में दबिश दी. दुर्गम पहाड़ियों में स्थित गांव से दोनों आरोपियों मोनू राणा और गोगी को पुलिस ने धर दबोचा. आईजी श्रीवास्तव ने बताया कि ये दोनों अपराधी हत्याकांड में शुरू से लेकर आखिर तक शामिल थे.

भागते रहे, खर्चा मांगते रहेः आईजी गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि 2 माह के दौरान दोनों अपराधी लगातार भागते रहे. खर्चा खत्म हो जाता तो किसी से मदद मांग कर खर्चा लेते रहे और फिर से ठिकाना बदल लेते. पुलिस पकड़ से बचने के लिए दोनों अपराधियों ने अपनी जान-पहचान और रिश्तेदारों से मोबाइल या अन्य किसी तरह से संपर्क नहीं किया. ऐसे में इंटेलिजेंस कलेक्शन के सभी स्रोतों को एक्टिवेट कर के इनकी जानकारी जुटाई गई.

मानेसर का डिटेल इन्वेटिगेशन बाकीः गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल मोनू मानेसर का नाम भी एफआईआर में दर्ज है. पुलिस की सस्पेक्ट लिस्ट में भी मोनू मानेसर का नाम शामिल है. मानेसर के बारे में अभी डिटेल इन्वेस्टिगेशन नहीं हो पाई है. पूछताछ के बाद ही मोनू मानेसर के इन्वॉल्वमेंट के बारे में कुछ कहा जा सकेगा.

गौरक्षा दल के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को नोटिसः गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जुनैद-नासिर हत्याकांड में बजरंग दल के साथ ही हरियाणा के गौ रक्षा दल के कुछ सदस्यों का संलिप्त होना भी पाया गया है. इनमें हरियाणा गौरक्षा दल के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, रिश्तेदार एवं अन्य संगठनों के लोगों की संलिप्तता पाई गई है. इन लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं. इनसे पूछताछ किया जाना बाकी है.

इनकी तलाश कर रही पुलिसः आईजी श्रीवास्तव ने बताया कि रिंकू सैनी, मोनू राणा और गोगी से की गई पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उसके आधार पर हमारी पुलिस टीमें आज भी राजस्थान से बाहर अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी हुई हैं. साथ ही गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ में अब घटना का सीधा खुलासा हो सकेगा. अभी तक रिंकू सैनी की पूछताछ में 8 आरोपियों की पहचान हुई थी, जिनमें से दो और पकड़ लिए. पकड़े गए मोनू राणा और गोगी ने कुछ और नामों के बारे में जानकारी दी है, जिनका जल्द खुलासा किया जाएगा. फिलहाल, आरोपी अनिल, कालू उर्फ कृष्ण, विकास आर्य, किशोर, शशिकांत, श्रीकांत की तलाश जारी है.

Last Updated : Apr 14, 2023, 6:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.