नई दिल्ली : साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके में परचून की दुकान के बाहर पेशाब करने को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना में दोनों तरफ से जमकर हाथापाई, लाठी-डंडे और चाकूबाजी हुई. घटना में कई अन्य लोगों को भी चोट लगी है, जबकि चाकू लगने से घायल युवक को अचेत अवस्था में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने दोनों भाइयों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में मिली शिकायत के आधार पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर दुकान के मालिक दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है और गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियो को दुकान के मालिकों की पहचान विमल और विनय के रूप में हुई है, जिनका घर दुकान के पास ही स्थित है.
दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि मृतक की पहचान 28 साल के अमनदीप सिंह के रूप में हुई है, जो गढ़ी इलाके में रहता था. उसकी अपनी ट्रैवल कंपनी है, लेकिन कोविड की वजह से वह इन दिनों बेरोजगार था. उसकी मां भी अपना बुटीक चलाती है. जानकारी के अनुसार झगड़ा उसके दोस्त जगजीत उर्फ विक्की और दोनों दुकान मालिकों विमल और विनय के बीच हुई थी.
क्या है मामला
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना 6 से 7 नवंबर की देर रात की है, जब स्थानीय पुलिस को ईस्ट ऑफ कैलाश के सी-ब्लॉक में झगड़े की कॉल मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि जगजीत नामक शख्स एक ग्रोसरी स्टोर के सामने पेशाब कर रहा था. दुकान का शटर बंद था, लेकिन उसके दोनों मालिक दुकान के बाहर ही खड़े थे. इस बात को लेकर दोनों के बीच गरमागरम बहस हुई. कहासुनी के बाद जगजीत उस समय तो चला गया, लेकिन वह कुछ देर बाद ही अपने दोस्त अमित, रमनदीप, गुरविन्दर, जसप्रीत, जगत सिंह, करन और अमनदीप के साथ वापस लौटा और विमल और विनय के साथ झगड़ा करने लगा.
अन्य दोस्त मौके से भागे
झगड़े के दौरान मार्केट के कई लोग भी मौके पर पहुंच गए, जिनकी मदद से विमल और विनय ने जगजीत को पकड़ लिया. जबकि उसके अन्य दोस्त मौके से भाग गए. मौके से भागने के दौरान में अमनदीप इस्कॉन टेम्पल के पास अचानक से ही अचेत हो कर गिर पड़ा. उसके दोस्त उसे लेकर तत्काल पास के अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं पोस्टमार्टम में उसके पीठ पर धारदार हथियार से गंभीर चोट के निशान मिले. इस झगड़े के दौरान विमल, विनय, सुरजीत और जगजीत को भी काफी चोटें आई. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने दुकान के मालिक दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.