कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बगनान शहर में कथित तौर युवती के साथ शारीरिक उत्पीड़न का मामला है. इस संबंध में पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेता को गिरफ्तार किया है.
पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार रात स्थानीय टीएमसी नेता ने लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.
इस दौरान युवती की मां ने उसे बचाने की कोशिश की. इस पर आरोपी ने मां पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस घटना में युवती की मां की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- भारत-चीन वार्ता में सीमावर्ती क्षेत्रों के घटनाक्रमों पर विस्तार से हुई चर्चा : विदेश मंत्रालय
फिलहाल पुलिस ने इस मामले में टीएमसी के स्थानीय नेता को गिरफ्तार कर लिया है.