ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : मास्क नहीं पहनने वालों को पहनाया पत्तों से बना मास्क

बैतूल में पुलिस और महिला ब्लू गैंग ने बिना मास्क पहने सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने युवकों और वाहन को रोककर पलाश के पत्तों से बने मास्क पहनाए.

पत्तों से बना मास्क
पत्तों से बना मास्क
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 8:34 PM IST

Updated : Oct 3, 2020, 11:05 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश में समाज सेवा और जागरूकता के क्षेत्र में अक्सर चर्चा में रहने वाली बैतूल पुलिस की महिला ब्लू गैंग ने अवैध शराब के खिलाफ मोर्च खोलने के साथ ही अब मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है. शहर में बिना मास्क के घूमने वालों को बैतूल पुलिस ने पलाश के पत्तों का मास्क पहनाया.

पुलिस ने न केवल ऐसे लोगों को पकड़ा, बल्कि उन्हें मौके पर ही पत्तों का यह मास्क पहनाकर शपथ दिलाई कि अब वे बिना मास्क के घर से नहीं निकलेंगे. पुलिस ने इस पत्ते के मास्क को N-188 मास्क नाम दिया है. कोरोना से बचने और लापरवाह लोगों को जागरूक करने ब्लू गैंग ने आज यहां यह अभियान चलाया है.

पत्तों से बना मास्क पहनाया.

बैतूल पुलिस की महिला सेल और ब्लू गैंग ने मिलकर पलाश के पत्ते और चिरोल के बंधन व बांस की सींक का उपयोग कर प्राकृतिक मास्क बनाये, जिनका नाम N-188 रखा है. N का मतलब है नेचुरल और 188 जो कि आईपीसी की धारा है और प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ इसके तहत कार्रवाई की जाती है.

डीएसपी संतोष पटेल का कहना है कि बीते 6 माह से कोरोना का कहर जारी है, इसके बाद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

पढ़ें :- कमल के डंठल से बिजयशांति ने बनाया मास्क, मोदी ने की सराहना

डीएसपी संतोष पटेल का कहना है कि हमारी इस पहल से उन लोगों को हमेशा याद रहेगा कि घर से निकलते वक्त मास्क पहनकर ही निकलना है. इसी उद्देश्य से बिना मास्क वालों को यह कार्रवाई सांकेतिक सजा के तौर पर दी जा रही है.

इस अभियान के दौरान कई लोगों पर चालान की कार्रवाई भी की जा रही है. इस अभियान में निजी स्कूल के बच्चों ने भी भागीदारी की और उन्होंने एक मास्क मैन बनाया, जिसे कश्मीरा चौक पर स्थापित किया गया है. इस मास्क मैन को भी प्राकृतिक मास्क पहनाकर आम जन को संदेश देने की कोशिश की गई है.

भोपाल : मध्य प्रदेश में समाज सेवा और जागरूकता के क्षेत्र में अक्सर चर्चा में रहने वाली बैतूल पुलिस की महिला ब्लू गैंग ने अवैध शराब के खिलाफ मोर्च खोलने के साथ ही अब मास्क नहीं पहने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है. शहर में बिना मास्क के घूमने वालों को बैतूल पुलिस ने पलाश के पत्तों का मास्क पहनाया.

पुलिस ने न केवल ऐसे लोगों को पकड़ा, बल्कि उन्हें मौके पर ही पत्तों का यह मास्क पहनाकर शपथ दिलाई कि अब वे बिना मास्क के घर से नहीं निकलेंगे. पुलिस ने इस पत्ते के मास्क को N-188 मास्क नाम दिया है. कोरोना से बचने और लापरवाह लोगों को जागरूक करने ब्लू गैंग ने आज यहां यह अभियान चलाया है.

पत्तों से बना मास्क पहनाया.

बैतूल पुलिस की महिला सेल और ब्लू गैंग ने मिलकर पलाश के पत्ते और चिरोल के बंधन व बांस की सींक का उपयोग कर प्राकृतिक मास्क बनाये, जिनका नाम N-188 रखा है. N का मतलब है नेचुरल और 188 जो कि आईपीसी की धारा है और प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ इसके तहत कार्रवाई की जाती है.

डीएसपी संतोष पटेल का कहना है कि बीते 6 माह से कोरोना का कहर जारी है, इसके बाद भी लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

पढ़ें :- कमल के डंठल से बिजयशांति ने बनाया मास्क, मोदी ने की सराहना

डीएसपी संतोष पटेल का कहना है कि हमारी इस पहल से उन लोगों को हमेशा याद रहेगा कि घर से निकलते वक्त मास्क पहनकर ही निकलना है. इसी उद्देश्य से बिना मास्क वालों को यह कार्रवाई सांकेतिक सजा के तौर पर दी जा रही है.

इस अभियान के दौरान कई लोगों पर चालान की कार्रवाई भी की जा रही है. इस अभियान में निजी स्कूल के बच्चों ने भी भागीदारी की और उन्होंने एक मास्क मैन बनाया, जिसे कश्मीरा चौक पर स्थापित किया गया है. इस मास्क मैन को भी प्राकृतिक मास्क पहनाकर आम जन को संदेश देने की कोशिश की गई है.

Last Updated : Oct 3, 2020, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.