ETV Bharat / bharat

निजी यात्रा पर हैदराबाद पहुंचे CM येदियुरप्पा, जानें मकसद - प्रख्यात गुरु चिन्ना जीयर स्वामी

कनार्टक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा निजी यात्रा पर हैदराबाद पहुंचे हैं. इस यात्रा के दौरान वे प्रमुख गुरु चिन्ना जीयर स्वामी के आश्रम में एक यज्ञ में शामिल होंगे. पढ़ें पूरी खबर...

मुख्यमंत्री येदियुरेप्पा
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 12:07 AM IST

हैदराबादः कनार्टक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा निजी यात्रा पर गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे. बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक इस यात्रा के दौरान येदियुरप्पा प्रख्यात गुरु चिन्ना जीयर स्वामी के आश्रम भी जाएंगे. सीएम आश्रम में एक यज्ञ समारोह में भी शामिल होंगे.

बता दें कि येदियुरप्पा ने पिछले हफ्ते ही कनार्टक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. येदियुरप्पा शुक्रवार को यज्ञ में भाग लेंगे. इसके बाद वे बेंगलुरु के लिए रवाना हो जाएंगे. सूत्रों के अनुसार येदियुरप्पा गुरुवार रात आश्रम में ही रुकेंगे.

गौरतलब है कि येदियुरप्पा ने कर्नाटक में 14 महीने में पुरानी कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि इससे पहले कनार्टक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी थे.

हैदराबादः कनार्टक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा निजी यात्रा पर गुरुवार को हैदराबाद पहुंचे. बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक इस यात्रा के दौरान येदियुरप्पा प्रख्यात गुरु चिन्ना जीयर स्वामी के आश्रम भी जाएंगे. सीएम आश्रम में एक यज्ञ समारोह में भी शामिल होंगे.

बता दें कि येदियुरप्पा ने पिछले हफ्ते ही कनार्टक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. येदियुरप्पा शुक्रवार को यज्ञ में भाग लेंगे. इसके बाद वे बेंगलुरु के लिए रवाना हो जाएंगे. सूत्रों के अनुसार येदियुरप्पा गुरुवार रात आश्रम में ही रुकेंगे.

गौरतलब है कि येदियुरप्पा ने कर्नाटक में 14 महीने में पुरानी कांग्रेस-जेडीएस की सरकार गिरने के बाद मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बता दें कि इससे पहले कनार्टक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी थे.

ZCZC
PRI ESPL NAT SRG
.HYDERABAD MES21
TL-YEDIYURAPPA-YAGAM
Yediyurappa arrives in Hyd for brief personal visit
Hyderabad, Aug 1 (PTI) Karnataka Chief Minister
Yediyurappa arrived here Thursday on a short personal visit
to attend a 'yagam' at the Ashram of prominent religious guru
Chinna Jeeyar Swamy, BJP sources said.
The Karnataka BJP stalwart, who was sworn in chief
minister last week, would attend the 'yagam' Friday morning
and then leave for Bengaluru, they said.
He would stay in the ashram Thursday night, the sources
said.
Yediyurappa had succeeded H D Kumaraswamy whose
JDS-Congress coalition government had collapsed last month
after rebellion by a big chunk of the ruling combine MLAs. PTI
SJR
VS
VS
08012248
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.