बेंगलुरु : कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि राज्य के 17 बागी विधायक गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता लेंगे. हालांकि, दो विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर सस्पेंस बरकरार है. दो बागी विधायकों आर शंकर और रोशन बेग के बीजेपी में शामिल नहीं होने की बात सामने आ रही है.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 17 विधायकों की याचिका पर फैसला देते हुए विधायकों को चुनाव लड़ने की अनुमति दी थी.