नई दिल्ली : माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, 'हम किसान आंदोलन से जुड़े सभी घटनाक्रमों पर नजर रख रहे हैं. हम उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे.'
सीपीआई महासचिव डी. राजा ने कहा कि 'यह सिर्फ अनौपचारिक बैठक थी. पवार साहब नए साल में मुंबई से यहां आए हैं. हां हमने अनौपचारिक रूप से किसानों के आंदोलन के बारे में बात की है. मामले में सुप्रीम कोर्ट का विचार आना बाकी है, जिसके बाद हमें किसान यूनियन की प्रतिक्रिया का हमें इंतजार करना चाहिए.'
इस बीच कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली दलीलों के एक मामले की सुनवाई के दौरान, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र द्वारा किसानों की यूनियनों के साथ बातचीत करने के तरीके पर निराशा व्यक्त की.
पढ़ें- किसान आंदोलन मामले में दो चरणों में हो सकता है सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने कहा 'हमने एक समिति बनाने का प्रस्ताव रखा है यदि सरकार यह नहीं करती हम कृषि कानूनों को लागू नहीं करेंगे.'