ETV Bharat / bharat

कोरोना से लड़ाई : एक्स-रे टेक्नीशियन ने बनाया फेस स्क्रीन कवर - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक एक्स-रे टेक्नीशियन द्वारा मेड इन इंडिया के माध्यम से फेस स्क्रीन कवर बनाया गया है, जिसका इस्तेमाल कर कई प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर, टेक्नीशियन और पैरामेडिकल स्टाफ खुद को कोरोना से सुरक्षित रखने का काम कर रहे हैं.

ETV BHARAT
एक्स रे शीट से बनाया फेस स्क्रीन कवर
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 12:54 PM IST

वाराणसी : जिले में वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई में पुलिस, सफाईकर्मियों, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टॉफ काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं. खास बात यह है कि इन विषम परिस्थितियों में भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो हौसले के साथ-साथ मेक इन इंडिया के सपने को भी साकार करते नजर आ रहे हैं.

इसी क्रम में मवइया सारनाथ के उदय सिंह ने मात्र 60 रुपये में पुरानी और नई एक्स-रे फिल्मों से स्किल इंडिया, मेड इन इंडिया का सपना साकार करते हुए फेस स्क्रीन कवर बनाया है, जिसका इस्तेमाल कई प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर टेक्नीशियन और पैरामेडिकल स्टाफ कर रहे हैं.

एक्स रे टेक्नीशियन ने बनाया फेस स्क्रीन कवर.

एक्सरे टेक्नीशियन ने बनाई फेस स्क्रीन
एक्सरे टेक्नीशियन उदय सिंह ने बताया, 'मैंने अपने रूम में पड़ी पुरानी और नई एक्स-रे सीट का इस्तेमाल कर उसमें एक चश्मा फिट कर फेस कवर को तैयार किया, जो काफी कारगर सिद्ध हुआ. जुगाड़ से तयार हुआ यह कवर मेडिकल स्टाफ के लिए बहुत अच्छा है, जिसकी कीमत भी मात्र 60 रुपये है, जो आम आदमी के बजट में भी है.

पढें-देशभर में कोरोना से 718 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार

उदय ने बताया, 'पीएम मोदी ने कहा है कि हमें कम संसाधनों में ये जंग जीतनी है. उनके इस संदेश को दिमाग में रखकर हमने इसे बनाने का फैसला लिया.'

उन्होंने कहा, 'एक्स-रे करते समय एक दिन मुझे खुद के असुरक्षित होने का एहसास हुआ क्योंकि मुझे एक्स-रे के लिए पेशेंट के काफी नजदीक जाना पड़ता है. फेस पर मास्क और सिर पर भले ही कवर रहता हो, लेकिन तेज खांसी या छींक आने पर उसके ड्रॉपलेट्स निश्चित मेरे आंखों और चेहरे पर पहुंच सकते हैं. अगर इसको बनाया जाए तो कुल लागत मुश्किल से 60 से 70 रुपये आएगी.'

उदय ने बताया, 'इसे आप भी अपने जुगाड़ से घर पर ही तैयार कर सकते हैं. इसके लिए एक प्लेन एक्स-रे वाली सीट की जरूरत होगी. एक्स-रे फिल्म को रात भर पानी में भिगा दें और सुबह हाथों से साफ कर पूरा धो लीजिए. आंखों के पास से नाप लेकर हल्का सा काट दें, चश्मा उसमें डालकर दूसरा कट कर दें और फिर चश्मे को फिट कर लें.'

वाराणसी : जिले में वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई में पुलिस, सफाईकर्मियों, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और नर्सिंग स्टॉफ काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं. खास बात यह है कि इन विषम परिस्थितियों में भी कुछ ऐसे लोग हैं, जो हौसले के साथ-साथ मेक इन इंडिया के सपने को भी साकार करते नजर आ रहे हैं.

इसी क्रम में मवइया सारनाथ के उदय सिंह ने मात्र 60 रुपये में पुरानी और नई एक्स-रे फिल्मों से स्किल इंडिया, मेड इन इंडिया का सपना साकार करते हुए फेस स्क्रीन कवर बनाया है, जिसका इस्तेमाल कई प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर टेक्नीशियन और पैरामेडिकल स्टाफ कर रहे हैं.

एक्स रे टेक्नीशियन ने बनाया फेस स्क्रीन कवर.

एक्सरे टेक्नीशियन ने बनाई फेस स्क्रीन
एक्सरे टेक्नीशियन उदय सिंह ने बताया, 'मैंने अपने रूम में पड़ी पुरानी और नई एक्स-रे सीट का इस्तेमाल कर उसमें एक चश्मा फिट कर फेस कवर को तैयार किया, जो काफी कारगर सिद्ध हुआ. जुगाड़ से तयार हुआ यह कवर मेडिकल स्टाफ के लिए बहुत अच्छा है, जिसकी कीमत भी मात्र 60 रुपये है, जो आम आदमी के बजट में भी है.

पढें-देशभर में कोरोना से 718 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 23 हजार के पार

उदय ने बताया, 'पीएम मोदी ने कहा है कि हमें कम संसाधनों में ये जंग जीतनी है. उनके इस संदेश को दिमाग में रखकर हमने इसे बनाने का फैसला लिया.'

उन्होंने कहा, 'एक्स-रे करते समय एक दिन मुझे खुद के असुरक्षित होने का एहसास हुआ क्योंकि मुझे एक्स-रे के लिए पेशेंट के काफी नजदीक जाना पड़ता है. फेस पर मास्क और सिर पर भले ही कवर रहता हो, लेकिन तेज खांसी या छींक आने पर उसके ड्रॉपलेट्स निश्चित मेरे आंखों और चेहरे पर पहुंच सकते हैं. अगर इसको बनाया जाए तो कुल लागत मुश्किल से 60 से 70 रुपये आएगी.'

उदय ने बताया, 'इसे आप भी अपने जुगाड़ से घर पर ही तैयार कर सकते हैं. इसके लिए एक प्लेन एक्स-रे वाली सीट की जरूरत होगी. एक्स-रे फिल्म को रात भर पानी में भिगा दें और सुबह हाथों से साफ कर पूरा धो लीजिए. आंखों के पास से नाप लेकर हल्का सा काट दें, चश्मा उसमें डालकर दूसरा कट कर दें और फिर चश्मे को फिट कर लें.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.