नई दिल्ली : सूत्रों ने बताया है कि भाजपा सांसद जॉन बारला को एक्स श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. हाल ही में वीआईपी सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद निर्णय लिया गया है. अब तक राज्य के 25 नेताओं को केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा प्रदान की जा रही सुरक्षा मिल चुकी है.
इससे पहले भाजपा महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई थी. बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है.
विजयवर्गीय को बुलेट प्रूफ कार की सुविधा दी गई है. अब जॉन बारला की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी की गई है.
अपडेट जारी है.