ETV Bharat / bharat

ओडिशा : चार लाख की इनामी महिला माओवादी ने किया आत्मसमर्पण - महिला माओवादी

ओडिशा में एक चार लाख की इनामी महिला माओवादी ने आत्मसमर्पण किया है. माओवादी ने बताया कि वह 16 वर्ष की थी जब वह माओवादी बन गई थी.

woman maoist surrenders in odisha
woman maoist surrenders in odisha
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 11:04 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा के कोरापुट जिले में महिला माओवादी ने आत्मसमर्पण किया है. उसके सिर पर चार लाख रुपये का इनाम था.

अधिकारी ने बताया की 23 वर्षीय माओवाली मल्कनगिरि जिले की रहने वाली है. क्षेत्र समिति की सदस्य होने के साथ-साथ माओवादी नेता अकीराजू हरगोपाल उर्फ आरके की सुरक्षा टीम का भी हिस्सा थी.

माओवादी की पहचान रमे मदकामी के रूप में हुई है. वह आंध्रा ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी की सदस्य थी और मलकानगिरी व कोरापुट में सक्रिय थी. वह कई वारदातों में वांछित थी. ओडिशा सरकार ने उसके सिर पर चार लाख रुपये का इनाम रखा था.

रमे ने बताया कि वह 16 वर्ष (2013) की आयु में माओवादी बन गई थी. हालांकि, बीते कुछ वर्षों में देखा कि माओवादी कमजोर वर्ग के लिए कुछ नहीं करते थे, बल्कि वही विकास की राह में सबसे ज्यादा बाधा डालते हैं.

बता दें कि राज्य सरकार की आत्मसमर्पण योजना के तहत उसे चार लाख रुपये की राशि के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मिलेंगी.

भुवनेश्वर : ओडिशा के कोरापुट जिले में महिला माओवादी ने आत्मसमर्पण किया है. उसके सिर पर चार लाख रुपये का इनाम था.

अधिकारी ने बताया की 23 वर्षीय माओवाली मल्कनगिरि जिले की रहने वाली है. क्षेत्र समिति की सदस्य होने के साथ-साथ माओवादी नेता अकीराजू हरगोपाल उर्फ आरके की सुरक्षा टीम का भी हिस्सा थी.

माओवादी की पहचान रमे मदकामी के रूप में हुई है. वह आंध्रा ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी की सदस्य थी और मलकानगिरी व कोरापुट में सक्रिय थी. वह कई वारदातों में वांछित थी. ओडिशा सरकार ने उसके सिर पर चार लाख रुपये का इनाम रखा था.

रमे ने बताया कि वह 16 वर्ष (2013) की आयु में माओवादी बन गई थी. हालांकि, बीते कुछ वर्षों में देखा कि माओवादी कमजोर वर्ग के लिए कुछ नहीं करते थे, बल्कि वही विकास की राह में सबसे ज्यादा बाधा डालते हैं.

बता दें कि राज्य सरकार की आत्मसमर्पण योजना के तहत उसे चार लाख रुपये की राशि के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मिलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.