कन्नूर: कस्टम विभाग ने सोमवार को कन्नूर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक महिला को सोने की तस्करी करने पर गिरफ्तार किया है. बता दें, इस समय राज्य में सोने की तस्करी के कई विवाद सामने आ रहे हैं. अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक महिला तस्कर चुरली के पनूर की रहने वाली है.
दुबई से कर रही थी सफर
जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार महिला तस्कर अपने अंडरगार्मेंट में सोने के मिश्रण को छिपाकर ला रही थी. कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार की गई महिला तस्कर गोएयर फ्लाइट में दुबई से कन्नूर की यात्रा कर रही थी. ऐसा पहली बार हुआ है कि कस्टम ने कन्नूर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से किसी महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. कस्टम विभाग ने बताया कि महिला तस्कर के पास से मिश्रण के रूप में करीब 1170 ग्राम सोना जब्त किया गया. वहीं जब मिश्रण को अलग किया गया तो 949 ग्राम सोना मिला है.