नई दिल्ली/चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि अगर पंजाब में कांग्रेस के सभी कैंडिडेट्स हारते हैं तो वह इस्तीफा दे देंगे. कैप्टन ने कहा कि सभी मंत्रियों, विधायकों के साथ वह भी पार्टी कैंडिडेट्स की हार-जीत के लिए जिम्मेदार होंगे.
सीएम अमरिन्दर सिंह बोले, अगर राज्य में लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन खराब रहता है तो वह बिना कुछ सोचे इस्तीफा दे देंगे.
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह 2017 में जीत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पद को संभाला है. इससे पहले यहां तकरीबन एक दशक तक प्रदेश में अकाली और बीजेपी की सरकार थी.
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में पंजाब में 117 सीटों में से 77 सीटों पर कब्जा जमाया था. कांग्रेस पार्टी को प्रदेश में 38.5 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे. इससे पहले कैप्टन 2002 से 2007 तक पंजाब के सीएम रह चुके हैं.
पढ़ें: नवजोत कौर के बचाव में उतरे सिद्धू कहा, 'मेरी पत्नी कभी झूठ नहीं बोलती'.
बता दें कि पंजाब में 19 मई को लोकसभा चुनाव के सातवे और अंतिम चरण का मतदान होना है. चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे.