बेंगालुरु : कर्नाटक के बेलगाम (बेलागवी) जिले के निप्पानी तालुक गांव में पति ने पत्नी से उसके अवैध संबंध के बारे में पूछने पर पत्नी ने पति की हत्या कर दी. हत्या के बाद पत्नी ने जेसीबी से गड्ढा खोदा और पति के शव को दफनाया दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
अनीता और सचिन के बीच हमेशा उसके अवैध संबंध को लेकर लड़ाई होती रहती थी. तीन सितंबर को उनकी यह लड़ाई मारपीट में बदल गई. इसके बाद अनीता ने लकड़ी के डंडे से सचिन पर हमला कर दिया और मार डाला.
पढ़ें- बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का साया, एनआईए जांच जरूरी : भाजपा
उसी रात अनिता ने जेसीबी को कब्र खोदने के लिए यह कहते हुए बुलाया कि उसकी भैंस मर गई और सचिन के शव को दफना दिया. इस घटना को अंजाम देने के लिए उसने अपने भाई, बहन और एक अन्य व्यक्ति से भी मदद ली. निप्पानी ग्रामीण स्टेशन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चार आरोपियों की तलाश कर रही है.