नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को अमेरिका के ह्यूस्टन शहर जाएंगे. वे वहां पर करीब 50 हजार भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम का नाम दिया गया है हाउडी मोदी. इस दौरान उनके साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे. ऐसा पहली बार होगा कि कोई यूएस प्रेसिडेंट इस तरह के कार्यक्रम में भारतीय पीएम के साथ हों.
व्हाइट हाउस ने इस खबर की पुष्टि कर दी है. पीएम मोदी ने ट्ववीट कर इसकी जानकारी दी है. अब आइए जानते हैं आखिर इस कार्यक्रम का नाम हाउडी मोदी क्यों रखा गया है.
जानें क्या है हाउडी
हाउडी शब्द का मतबल है 'आप कैसे हैं'? अंग्रेजी के 'हाउ डू यू डू' (how do you do) का संक्षिप्त रूप ही हाउडी कहलाता है.
दक्षिण पश्चिमी अमेरिका में लोग अभिवादन के लिए हाउडी शब्द का प्रयोग करते हैं.
पढ़ें: 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में शामिल होंगे ट्रंप, भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित
पढ़ें: ट्रंप का ह्यूस्टन समारोह में शामिल होने का फैसला, PM मोदी ने जताया आभार
बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर पीएम मोदी का हाउडी मोदी कार्यक्रम में स्वागत किया है. पीएम मोदी ने भी इसका जवाब देते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के द्वारा भारत और अमेरिका की दोस्ती के लिए एक स्पेशल संकेत दिया गया. साथ ही कहा कि उनको इस बात की खुशी है कि डोनाल्ड ट्रंप इस कार्यक्रम में उनके साथ होंगे. मैं भी भारतीय समुदाय के इस कार्यक्रम का इंतजार कर रहा हूं.
क्या है मोदी का कार्यक्रम
अमेरिका के टेक्सास शहर के ह्यूस्टन में यह कार्यक्रम होगा. यहां के एनआरजी स्टेडियम में तैयारी की जा रही है. 22 सितंबर को कार्यक्रम है. भारतीय समयानुसार रात के साढ़े आठ बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी. यह रात के 11.30 बजे तक चलने की खबर है.