कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना जांच परीक्षण की फीस घटाई है. विपक्षी दलों ने निजी अस्पतालों और लैब में कोरोना जांच परीक्षण के लिए अत्यधिक फीस वसूलने को लेकर आपत्ति जताई थी. ममता बनर्जी की सरकार ने निजी अस्पताल और लैब में कोरोना टेस्ट की फीस घटाकर 2250 कर दी है.
पहले राज्य में कोरोना जांच परीक्षण के लिए करीब 4,500 रुपये लिए जा रहे थे, जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार ने करीब 50 प्रतिशत की कमी की है. यह आदेश पश्चिम बंगाल में तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि राज्य में विभिन्न प्रयोगशालाओं और अस्पतालों द्वारा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई), परामर्श शुल्क और परीक्षण शुल्क की अधिक चार्जिंग के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई है.