ETV Bharat / bharat

रिश्तेदारों को कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के शव देखने की अनुमति होगी : ममता - कोरोना वायरस

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के रिश्तेदार अब उनके शवों को देख सकेंगे. दरअसल, पहले मरीज की मौत कोविड-19 हुई है या नहीं यह पता लगाने के लिए 10 से 12 घंटे लगते थे, तब तक परिवार के सदस्यों को इंतजार करना पड़ता था.

mamta banerjee
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 8:19 AM IST

Updated : Jul 29, 2020, 1:34 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने फैसला किया है कि कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के शवों को उनके परिवार के सदस्यों को देखने की अनुमति होगी. यह बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कही. बनर्जी ने कहा कि फैसला मानवीय आधार पर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशानिर्देशों के अनुसार, कोविड-19 के (पॉजिटिव रिपोर्ट वाले) मरीजों और इसके संदिग्ध मरीजों के शवों के अंतिम संस्कार के प्रोटोकॉल में कोई अंतर नहीं है.

उन्होंने कहा कि दिक्कत यह है कि अगर संदेह है कि मरीज की मौत कोविड-19 के कारण हुई है, तो जांच रिपोर्ट आने में 10 से 12 घंटे लगते हैं. परिवार के सदस्यों को तब तक इंतजार करना पड़ता है.

पढ़ें :- कोरोना जागरूकता : बिहार के बेगूसराय और हरियाणा के भिवानी में सराहनीय कोशिशें

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उन्हें इंतजार नहीं करना होगा. हम उन्हें शव को देखने के लिए आंधे घंटे का वक्त देंगे, लेकिन यह कवर के अंदर होगा. अंतिम संस्कार आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के मुताबिक होगा.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने फैसला किया है कि कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के शवों को उनके परिवार के सदस्यों को देखने की अनुमति होगी. यह बात मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कही. बनर्जी ने कहा कि फैसला मानवीय आधार पर लिया गया है.

उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशानिर्देशों के अनुसार, कोविड-19 के (पॉजिटिव रिपोर्ट वाले) मरीजों और इसके संदिग्ध मरीजों के शवों के अंतिम संस्कार के प्रोटोकॉल में कोई अंतर नहीं है.

उन्होंने कहा कि दिक्कत यह है कि अगर संदेह है कि मरीज की मौत कोविड-19 के कारण हुई है, तो जांच रिपोर्ट आने में 10 से 12 घंटे लगते हैं. परिवार के सदस्यों को तब तक इंतजार करना पड़ता है.

पढ़ें :- कोरोना जागरूकता : बिहार के बेगूसराय और हरियाणा के भिवानी में सराहनीय कोशिशें

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उन्हें इंतजार नहीं करना होगा. हम उन्हें शव को देखने के लिए आंधे घंटे का वक्त देंगे, लेकिन यह कवर के अंदर होगा. अंतिम संस्कार आईसीएमआर के दिशानिर्देशों के मुताबिक होगा.

Last Updated : Jul 29, 2020, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.