नई दिल्ली: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'वन नेशन वन इलेक्शन' की पहल का समर्थन किया. इसके लिए आज संसद में सभी दलों की एक बैठक का आयोजन किया गया था.
सभी दलों की बैठक में शामिल होने के बाद पटनायक ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री के संसदीय और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराए जाने के विचार का पूर्ण रूप से समर्थन करता हूं.'
उन्होंने कहा कि देश हित के लिए आदान-प्रदान के भाव का एक दृष्टिकोण होना चाहिए.
पढ़ें: एक देश, एक चुनाव पर बैठक खत्म, वाम दल की अलग राय
गौरतलब है कि बैठक के दौरान उन्होंने राज्य को विशेष श्रेणी का दर्जा देने की मांग का भी उल्लेख किया. इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि दोनों सभाओं के साथ-साथ संसद में भी महिला आरक्षण को लागू किया जाना चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि क्योंकि हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं, हमें भारत के संविधान की प्रस्तावना में 'अहिंसा' शब्द को शामिल करने पर विचार करना चाहिए.