चेन्नई: पानी की समस्या से जूझ रहे तमिलनाडु में पानी के 50 टैंक वाली ट्रेन वेल्लोर जिले के जोलारपेट्टई पहुंची. इस ट्रेन में करीब 50 हजार लीटर पानी पहुंचाया गया है. चेन्नई और आसपास का क्षेत्र सबसे ज्यादा पानी के संकट का सामना कर रहा है.
चेन्नई से 217 किमी दूर वेल्लोर जिले में स्थित जोलारपेट्टई में पानी की बेहद कमी है. चेन्नई पिछले चार महीनों से पानी के संकट से जूझ रहा है. इस दक्षिणी महानगर को कम से कम 200 मिलियन लीटर पानी की दैनिक कमी का सामना करना पड़ रहा है. शहर को पानी देने वाले चार बड़े-बड़े जलाशय सूख चुके हैं.
पढ़ें-चेन्नई जल संकटः देश-विदेश में बढ़ी चिंता, सीएम बोले- जल्द होगा समाधान
संपन्न परिवारों की तुलना में गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. सूखे के कारण चेन्नई में जल संकट गहराता चला जा रहा है. इससे पहले तमिलनाडु सरकार ने रेलवे से अनुरोध किया था कि वे शहर में पानी को लाने में मदद करें.