ETV Bharat / state

अल्पसंख्यकों के छात्रवृत्ति स्कीम बंद होने के खिलाफ NSUI ने किया प्रदर्शन - CLOSURE OF MINORITY SCHOLARSHIP

-एनएसयूआई के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिट का प्रदर्शन -माइनॉरिटी स्कॉलरशिप को बहाल करने की मांग

अल्पसंख्यको के छात्रवृत्ति स्कीम बंद होने के खिलाफ प्रदर्शन
अल्पसंख्यको के छात्रवृत्ति स्कीम बंद होने के खिलाफ प्रदर्शन (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 11, 2024, 8:04 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में सोमवार को एनएसयूआई के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिट के द्वारा अल्पसंख्यकों के छात्रवृत्ति/ स्कॉलरशिप के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया गया. एनएसयूआई के छात्र नेताओं का कहना था कि केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यकों को मिलने वाली स्कॉलरशिप को बंद कर रखा है, इसी लिए आज हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, और हम मांग कर रहे हैं कि छात्रवृत्ति को फिर से जारी किया जाए. इस दौरान छात्रों ने एकत्रित होकर जामिया मिलिया इस्लामिया के गेट नंबर 7 के अंदर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

माइनॉरिटी स्कॉलरशिप को जारी करने की मांगः दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई के द्वारा माइनॉरिटी के स्कॉलरशिप बंद किए जाने के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के एनएसयूआई प्रेसिडेंट अदनान ने बताया कि भाजपा की सरकार ने प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मौलाना आजाद राष्ट्रीय फैलोशिप के स्कॉलरशिप को बंद किया है, इसके विरोध में आज हम लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया. और हमारी मांग है कि हमारे इन सभी स्कॉलरशिप को फिर से बहाल किया जाए.

अल्पसंख्यको के छात्रवृत्ति स्कीम बंद होने के खिलाफ प्रदर्शन (Etv bharat)

भाजपा सरकार सभी माइनॉरिटी स्कॉलरशिप को कर रही है बंदः उन्होंने कहा की जब से देश में भाजपा की सरकार आई है तब से हम लोगों के सभी माइनॉरिटी स्कॉलरशिप को बंद करते जा रही है वही NSUI के प्रदर्शन के मद्देनजर जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर पुलिस टीम को भी तैनाती किया गया था. हालांकि प्रदर्शन कैंपस के अंदर किया गया.

यह भी पढ़ेंः

नई दिल्लीः दिल्ली के जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में सोमवार को एनएसयूआई के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिट के द्वारा अल्पसंख्यकों के छात्रवृत्ति/ स्कॉलरशिप के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया गया. एनएसयूआई के छात्र नेताओं का कहना था कि केंद्र सरकार ने अल्पसंख्यकों को मिलने वाली स्कॉलरशिप को बंद कर रखा है, इसी लिए आज हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, और हम मांग कर रहे हैं कि छात्रवृत्ति को फिर से जारी किया जाए. इस दौरान छात्रों ने एकत्रित होकर जामिया मिलिया इस्लामिया के गेट नंबर 7 के अंदर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.

माइनॉरिटी स्कॉलरशिप को जारी करने की मांगः दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई के द्वारा माइनॉरिटी के स्कॉलरशिप बंद किए जाने के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के एनएसयूआई प्रेसिडेंट अदनान ने बताया कि भाजपा की सरकार ने प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और मौलाना आजाद राष्ट्रीय फैलोशिप के स्कॉलरशिप को बंद किया है, इसके विरोध में आज हम लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया. और हमारी मांग है कि हमारे इन सभी स्कॉलरशिप को फिर से बहाल किया जाए.

अल्पसंख्यको के छात्रवृत्ति स्कीम बंद होने के खिलाफ प्रदर्शन (Etv bharat)

भाजपा सरकार सभी माइनॉरिटी स्कॉलरशिप को कर रही है बंदः उन्होंने कहा की जब से देश में भाजपा की सरकार आई है तब से हम लोगों के सभी माइनॉरिटी स्कॉलरशिप को बंद करते जा रही है वही NSUI के प्रदर्शन के मद्देनजर जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर पुलिस टीम को भी तैनाती किया गया था. हालांकि प्रदर्शन कैंपस के अंदर किया गया.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.