चुनाव आयोग ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अंडमान निकोबार की एक सीट पर 70.67% वोट पड़े.
लोकसभा चुनाव 2019 पहला चरण: जानें हर अपडेट - round one voting
![लोकसभा चुनाव 2019 पहला चरण: जानें हर अपडेट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2966646-thumbnail-3x2-live.jpg?imwidth=3840)
2019-04-11 19:28:02
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का समापन:
2019-04-11 19:15:25
पश्चिम बंगाल में 80.5% मतदान
पश्चिम बंगाल में आज शाम पांच बजे तक 80.5 प्रतिशत मतदान किया गया. बता दें, आज देश के 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोट डाले गए थे. लोकसभा चुनाव 2019 का आज पहला चरण था.
2019-04-11 18:31:43
5 बजे तक वोट प्रतिशत:
बिहार- 50.26%
तेलंगाना- 60.57%
मेघालय- 62%
उत्तर प्रदेश- 59.77%
मणिपुर- 78.20%
असम- 68%
लक्षद्वीप- 65.9%
2019-04-11 18:21:25
तेलंगाना में अब तक 60.57% वोट
![lok sabha elections etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2967132_to.jpg)
2019-04-11 18:02:45
दुनिया की सबसे छोटी महिला ने दिया वोट
20 राज्यों की 91 सीटों पर आज मतदान किया गया. इस दौरान दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने भी अपना वोट दिया. उन्होंने महाराष्ट्र के नागपुर में वोट डाला.
2019-04-11 17:57:44
6 बजे तक वोट प्रतिशत
तेलंगाना में शाम छह बजे तक 60.57 प्रतिशत मतदान हुआ.
2019-04-11 17:20:31
आंध्र प्रदेश: मतदान केंद्र में झड़प
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के श्रीनिवासपुरम गांव में मतदान के दौरान झड़प हो गई. ये झड़प TDP और YSRCP पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच मतदान केंद्र में हुई.
2019-04-11 16:27:55
4 बजे तक वोट प्रतिशत:
बिहार में 48.74% मतदान
2019-04-11 15:54:27
3 बजे तक वोट प्रतिशत:
नागालैंड में 68% मतदान
तेलंगाना में 48.95% मतदान किया गया
असम में 59.5% वोट डाले गए
मेघालय में मतदान स्तर 55% तक पहुंचा
उत्तर प्रदेश में 50.86% मतदान किया गया
मिजोरम में 55.20% मतदान
त्रिपुरा में मतदान स्तर 68.65% पहुंचा
पश्चिम बंगाल में 69.94% मतदान
2019-04-11 15:30:08
-
Huge turn out of voters in Tura, #Meghalaya as voting began this morning at 7:00 am.#PollsWithAIR | #LokSabhaElections2019#Report: Rustum pic.twitter.com/ZZRmwRbmQn
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Huge turn out of voters in Tura, #Meghalaya as voting began this morning at 7:00 am.#PollsWithAIR | #LokSabhaElections2019#Report: Rustum pic.twitter.com/ZZRmwRbmQn
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 11, 2019
2019-04-11 15:12:12
मेघालय में पहाड़ी पर स्थित एक पोलिंह बूथ पर एक मतदान कर्मी की तबियत खराब हो गई. ईस्ट खासी हिल जिले में उसको रोप वे की मदद से नीचे लाया गया. साथ ही उसके रिप्लेसमेंट में दूसरे कर्मी को भी इसी रोप वे से वापस भेजा गया.
2019-04-11 14:29:36
योग गुरु बाबा रामदेव ने भी उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से वोट डाला. उनके साथ उनके बाकी सहायक मौजूद रहे.
2019-04-11 13:47:45
1 बजे तक मतदान प्रतिशत
41.27 प्रतिशत वोटरों ने उत्तराखंड में मतदान किए.
मिजोरम में 43.38 प्रतिशत वोट
तेलंगाना में वोट प्रतिशत पहुंचा 38.8
अरुणाचल प्रंदेश में 40.95 प्रतिशत मतदान
नागालैंड में 57 प्रतिशत मतदान
मणिपर में 53.44 प्रतिशत मतदान
बिहार में 33.50 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश में 38.78 प्रतिशत मतदान
2019-04-11 13:42:42
वहीं तेलगु एक्टर नागा चैतन्य और समंथा भी पोलिंग बूथ पर पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया.
2019-04-11 13:38:19
मुजफ्फरनगर से एमपी और केंद्र में मंत्री संजीव बालियान ने बयान दिया कि बुर्खे जो महिलाएं हैं उनकी जांच नहीं की जा रही है. हो सकता है गलत माध्यम का प्रयोग हो रहा हो.
इस पर अडिशनल चीफ इलेक्शन कमिशनर बीआर तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा हरगिज नहीं हो रहा. महिला कर्मी तैनात हैं वे पहले चेकिंग कर रही हैं और उसके बाद ही पर्दे में जो महिला है वोट डाल रही है.
वहीं नमो पैकेट मामले पर भी कहा ये बीजेपी का प्रचार नहीं बल्कि 10 साल पुरानी दुकान से आए फूड पैकेट हैं. इनका चुनाव प्रचार से कोई लेना देना नहीं है. ये नमो पैकेट नॉएडा में एक पोलिंग बूथ में मिले थे.
2019-04-11 13:36:29
मुजफ्फरनगर से एमपी और केंद्र में मंत्री संजीव बालियान ने बयान दिया कि बुर्खे जो महिलाएं हैं उनकी जांच नहीं की जा रही है. हो सकता है गलत माध्यम का प्रयोग हो रहा हो.
इस पर अडिशनल चीफ इलेक्शन कमिशनर बीआर तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा हरगिज नहीं हो रहा. महिला कर्मी तैनात हैं वे पहले चेकिंग कर रही हैं और उसके बाद ही पर्दे में जो महिला है वोट डाल रही है.
वहीं नमो पैकेट मामले पर भी कहा ये बीजेपी का प्रचार नहीं बल्कि 10 साल पुरानी दुकान से आए फूड पैकेट हैं. इनका चुनाव प्रचार से कोई लेना देना नहीं है. ये नमो पैकेट नॉएडा में एक पोलिंग बूथ में मिले थे.
2019-04-11 13:21:33
रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने तेलंगाना स्थित एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला. उनके साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे.
2019-04-11 12:48:16
तेलंगाना सीएम केसीआर (के चंद्रशेखर राव) वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे. वोट डालने के तुरंत बाद ही वे वहां से रवाना हो गए.
2019-04-11 12:46:08
तेलंगाना राष्ट्र समिति की कल्वाकुंतला कविता ने आज निजामाबाद संसदीय क्षेत्र के पोथांगल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट. साथ में उनके भाई मौजूद थे. इसके साथ ही बता दें, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी मतदान किया. कल्वाकुंतला कविता केसीआर की बेटी हैं.
2019-04-11 12:29:31
12 बजे तक सभी जगहों पर पड़े वोट प्रतिशत
बिहार में 4 सीटों पर वोट प्रतिशत बढ़ कर 24.57 हो गया है.
2019-04-11 12:27:14
तेलंगाना में खम्माम कांग्रेस प्रत्याशी रेणुका चौधरी वोट डालने पहुंची. उन्होंने कहा मैं आशा करती हूं कि मैं ये रेस जीत जाऊंगी. मैं आशावादी हूं.
2019-04-11 12:22:16
आंध्र प्रदेश के 372 मतदान केंद्रों पर ईवीएम चलना बंद हो गए, जिसके बाद लोगों को बिना वोट डाले ही लौटना पड़ रहा है. ईवीएम में आई खराबी कुछ तकनीकी कारणों के चलते आई है. इनको ठीक किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर बदला जा रहा है.
इसके बाद आंध्र प्रदेश के एन चंद्रबाबू नायडू ने सीईसी को पत्र लिखकर कहा कि वे वोटर जो लौट गए शायद वापस लौट के वोट डालने न आए, भले ही इन खराब मशीनों को बदल दिया जा रहा है या ठीक किया जा रहा है. इसी कारण से राज्य में दोबारा मतदान होने चाहिए.
पढ़ें: आंध्र प्रदेशः EVM की शिकायत, लोकसभा-विधानसभा के लिए जारी है मतदान
2019-04-11 11:31:42
असम के मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ स्थित पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया.
2019-04-11 11:17:08
11 बजे तक सभी जगहों पर पड़े वोट प्रतिशत
बिहार की चार सीटों पर पड़े 20.31 प्रतिशत वोट.
उत्तर प्रदेश में वोट प्रतिशत 24 प्रतिशत रहा है.
वहीं महाराष्ट्र में 13.70 प्रतिशत वोट पड़े है.
असम में कुल 25 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
22.84 प्रतिशत लोगों ने तेलंगाना में वोट डाले
23.78 प्रतिशत उत्तराखंड में लोगों ने वोट डाले
23.10 प्रतिशत लक्क्षदीप में वोट पड़े.
जम्मू कश्मीर में 24.66 प्रतिशत लोगों ने डाले मत.
पश्चिम बंगाल में 38.08 प्रतिशत लोगों ने डाले मत.
त्रिपुरा में 26.4 प्रतिशत डाले गए.
2019-04-11 11:11:22
11 बजे तक सभी जगहों पर पड़े वोट प्रतिशत
बिहार की चार सीटों पर पड़े 20.31 प्रतिशत वोट.
उत्तर प्रदेश में वोट प्रतिशत 24 प्रतिशत रहा है.
वहीं महाराष्ट्र में 13.70 प्रतिशत वोट पड़े है.
असम में कुल 25 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
22.84 प्रतिशत लोगों ने तेलंगाना में वोट डाले
23.78 प्रतिशत उत्तराखंड में लोगों ने वोट डाले
23.10 प्रतिशत लक्क्षदीप में वोट पड़े.
जम्मू कश्मीर में 24.66 प्रतिशत लोगों ने डाले मत.
पश्चिम बंगाल में 38.08 प्रतिशत लोगों ने डाले मत.
त्रिपुरा में 26.4 प्रतिशत डाले गए.
2019-04-11 11:04:12
जम्मू-कश्मीर के एक कश्मीरी पंडित ने उधमपुर जिले में बारामूला सीट के लिए आपना वोट डाला. उधमपुर में ऐसा करने के लिए एक अलग मतदान केंद्र बनाया गया है. वोटर ने कहा हम यहां पलायन कर के आए हैं. वोट डालना हमारा फर्ज है. हम बारामुला वापस लौटना चाहते हैं.
2019-04-11 10:48:44
जाने इस बार के पूरे चुनावी आंकड़े. हर लोकसभा क्षेत्र में क्या है हाल.
2019-04-11 10:28:19
2019-04-11 10:27:28
बिहार की चार सीटों पर 9 बजे तक 7.58 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया है. वोटिंग अभी जारी है.
छत्तीसगढ़ के बस्र में अबतक 10.9 प्रतिशत लोगों ने 9 बजे तक मतदान किए हैं.
नागालैंड में 9 बजे तक 21 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं.
वहीं तेलंगाना में 9 बजे तक 10.6 प्रतिशत मतदान हुआ है. अंडमान निकोबार में 5.83 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया.
उत्तराखंड में 9.30 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हुआ है.
असम में 10.2 प्रतिश वोट तो वहीं अरुणाचल में 13.3 प्रितशत लोगों ने मतदान किया.
पश्चिम बंगाल में 9 बजे तक 18.12 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं मिजोरम में 17.5 प्रतिशत मतदान हुए हैं.
मणिपुर में 15.16 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया है.
2019-04-11 10:04:14
AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शहर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वह इस क्षेत्र से तीन बार सांसद रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेशः EVM की शिकायत, लोकसभा-विधानसभा के लिए जारी है मतदान
2019-04-11 09:48:56
जना सेना एमएलए मधुसूदन गुप्ता ने गुस्से में आकर ईवीएम को उठा के पटक दिया. वे आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के गूटी मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे थे. पुलिस ने एमएलए को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: आंध्र में जनसेना कैंडिडेट ने तोड़ी EVM मशीन, गिरफ्तार
2019-04-11 09:29:38
अरुणाचल प्रदेश में भारी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारे नजर आ रही हैं.
2019-04-11 09:12:12
आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री और अमरावती में तेदेपा के नारा लोकेश ने कहा यह मंगलगिरि सीट पर विधानसभा चुनाव में मिली जीत राज्य भर में एक निर्णायक जीत होगी. मैं यहां अपने मतदाताओं को यह समझाने के लिए हूं कि मैं एक सार्थक और योग्य उम्मीदवार हूं, और मुझे लगता है कि मैंने ऐसा किया है. उन्होंने वोट डाल के निकलने के बाद ये बात कही.
2019-04-11 09:04:11
महाराष्ट्र में बेटे और बहू के साथ 92 वर्ष के डीएन संघानी अपने वोट का प्रयोग करने के लिए पहुंचे. गोंदिया की सीट पर ये नजारा देखने को मिला
2019-04-11 08:56:21
जम्मू-कश्मीर में भी आज एक सीट पर मतदान हैं. सुरक्षा के पूरे इंतेजाम किए गए हैं. लोग पहुंच रहे और अपना मत डाल रहे हैं. हर आयु वर्ग के लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं.
2019-04-11 08:47:52
आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी काडापा में वोट डालने पहुंचे. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है, लोग बदलाव चाहते हैं. लोग बिना डरे वोट दें.
2019-04-11 08:41:34
![old lady to cast vote etv bharat.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/nwd-rahulray-akarshankakendrabanapink_11042019080634_1104f_00345_296.jpg)
सभी सीटों पर सीनियर सिटिजन भी वोट डालने पहुंच रहे हैं. बुजुर्ग लोगों में भी काफी उत्साह है.
2019-04-11 08:36:37
टीडीपी के सिटिंग एमपी और प्रत्याशी किश्नैनी श्रिनिवास, विजयवाडा में स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहंचें. साथ में उनकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे.
2019-04-11 08:23:24
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीष रावत वोट डालने के लिए लाइन में खड़ें हैं. वो हल्द्वानी सीट से अपना मत डालेंगे. उत्तराखंड में आज दो सीटों पर मतदान है.
2019-04-11 08:17:13
परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू. अम्रवती स्थित मतदान केंद्र पर उन्होंने वोट डाला है.
2019-04-11 08:03:28
बागपत के एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे वोटरों का जोरदार स्वागत हो रहा है. वहां पर लोगों का ढ़ोल-नगाड़ों के साथ ही फूलों की वर्षा करके स्वागत किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: वोटर्स को लुभाने का अनोखा अंदाज, देखें वीडियो
2019-04-11 07:55:18
उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान शुरू होगा है. सहारनपुर में अपना मत डालने के बाद पति-पत्नी.
2019-04-11 07:51:11
पीएम मोदी ने ट्वीट कर के वोट करने की अपील की.
2019-04-11 07:23:30
लोकसभा चुनाव LIVE: पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान शुरू
लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. सात चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान आज शुरू हो गए हैं.
पहले चरण के मतदान में बीजेपी, कांग्रेस, सपा-बसपा, टीएमसी, टीडीपी, टीआरएस समेत कई राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मैदान में है.
20 राज्यों की 91 सीट पर मतदान शुरू हो गए हैं.इन सीटों पर आज मतदान होने हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस चीफ मोहन भागवत अपना वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ संख्या 216 पर पहुंचे.
इन सीटों पर हो रहा है चुनाव:
- आंध्र प्रदेश-25 - अमलापुरम, नंद्याल, अनकापल्ली, नरसपुरम, अनंतपुर, नरसरावपेट, अरकू, नेल्लोर, बापत्ला, ओंगोल, चित्तूर, राजमुंदरी, एलुरु, राजामपेट, गुंटूर, श्रीकाकुलम, हिंदुपुर, तिरुपति, कड़पा, विजयवाड़ा, काकीनाडा, विशाखापट्नम, कर्नूल, विजयनगरम, मछलीपट्टनम
- अरुणाचल प्रदेश-2 - अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व
- अंडमान निकोबार-1 - अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
- असम-5 - तेजपुर, कलियाबोर, जोरहट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर
- बिहार-4 - औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई
- छत्तीसगढ़-1 - बस्तर
- जम्मू कश्मीर-1 - बारामूला
- लक्षद्वीप-1 - लक्षद्वीप
- महाराष्ट्र-7 - वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम
- मणिपुर-2 - बाहरी मणिपुर, आंतरिक मणिपुर
- मेघालय-2 - शिलांग, तूरा
- मिजोरम-1 - मिजोरम
- नागालैंड-1 - नागालैंड
- सिक्किम-1 - सिक्किम
- तेलंगाना-17 - अदिलाबाद, वारंगल, नालगोंडा, मेढक, जाहिराबाद, करीमनगर, महबूबाबाद, चेवेल्ला, निजामाबाद, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, नगरकुरनूल, भोंगिर, खम्माम, महबूबनगर, पेडापल्ली
- त्रिपुरा-1 - त्रिपुरा पूर्व
- ओडिशा-4 - बरहमपुर, कोरापुट, कालाहाण्डी, नवरंगपुर
- उत्तर प्रदेश-8 - सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर
- उत्तराखंड-5 - टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार
- पश्चिम बंगाल-2 - कूच बिहार, अलीपुरदुआर
2019-04-11 19:28:02
लोकसभा चुनाव के पहले चरण का समापन:
चुनाव आयोग ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अंडमान निकोबार की एक सीट पर 70.67% वोट पड़े.
2019-04-11 19:15:25
पश्चिम बंगाल में 80.5% मतदान
पश्चिम बंगाल में आज शाम पांच बजे तक 80.5 प्रतिशत मतदान किया गया. बता दें, आज देश के 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोट डाले गए थे. लोकसभा चुनाव 2019 का आज पहला चरण था.
2019-04-11 18:31:43
5 बजे तक वोट प्रतिशत:
बिहार- 50.26%
तेलंगाना- 60.57%
मेघालय- 62%
उत्तर प्रदेश- 59.77%
मणिपुर- 78.20%
असम- 68%
लक्षद्वीप- 65.9%
2019-04-11 18:21:25
तेलंगाना में अब तक 60.57% वोट
![lok sabha elections etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2967132_to.jpg)
2019-04-11 18:02:45
दुनिया की सबसे छोटी महिला ने दिया वोट
20 राज्यों की 91 सीटों पर आज मतदान किया गया. इस दौरान दुनिया की सबसे छोटी महिला ज्योति आमगे ने भी अपना वोट दिया. उन्होंने महाराष्ट्र के नागपुर में वोट डाला.
2019-04-11 17:57:44
6 बजे तक वोट प्रतिशत
तेलंगाना में शाम छह बजे तक 60.57 प्रतिशत मतदान हुआ.
2019-04-11 17:20:31
आंध्र प्रदेश: मतदान केंद्र में झड़प
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के श्रीनिवासपुरम गांव में मतदान के दौरान झड़प हो गई. ये झड़प TDP और YSRCP पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच मतदान केंद्र में हुई.
2019-04-11 16:27:55
4 बजे तक वोट प्रतिशत:
बिहार में 48.74% मतदान
2019-04-11 15:54:27
3 बजे तक वोट प्रतिशत:
नागालैंड में 68% मतदान
तेलंगाना में 48.95% मतदान किया गया
असम में 59.5% वोट डाले गए
मेघालय में मतदान स्तर 55% तक पहुंचा
उत्तर प्रदेश में 50.86% मतदान किया गया
मिजोरम में 55.20% मतदान
त्रिपुरा में मतदान स्तर 68.65% पहुंचा
पश्चिम बंगाल में 69.94% मतदान
2019-04-11 15:30:08
-
Huge turn out of voters in Tura, #Meghalaya as voting began this morning at 7:00 am.#PollsWithAIR | #LokSabhaElections2019#Report: Rustum pic.twitter.com/ZZRmwRbmQn
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Huge turn out of voters in Tura, #Meghalaya as voting began this morning at 7:00 am.#PollsWithAIR | #LokSabhaElections2019#Report: Rustum pic.twitter.com/ZZRmwRbmQn
— All India Radio News (@airnewsalerts) April 11, 2019
2019-04-11 15:12:12
मेघालय में पहाड़ी पर स्थित एक पोलिंह बूथ पर एक मतदान कर्मी की तबियत खराब हो गई. ईस्ट खासी हिल जिले में उसको रोप वे की मदद से नीचे लाया गया. साथ ही उसके रिप्लेसमेंट में दूसरे कर्मी को भी इसी रोप वे से वापस भेजा गया.
2019-04-11 14:29:36
योग गुरु बाबा रामदेव ने भी उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से वोट डाला. उनके साथ उनके बाकी सहायक मौजूद रहे.
2019-04-11 13:47:45
1 बजे तक मतदान प्रतिशत
41.27 प्रतिशत वोटरों ने उत्तराखंड में मतदान किए.
मिजोरम में 43.38 प्रतिशत वोट
तेलंगाना में वोट प्रतिशत पहुंचा 38.8
अरुणाचल प्रंदेश में 40.95 प्रतिशत मतदान
नागालैंड में 57 प्रतिशत मतदान
मणिपर में 53.44 प्रतिशत मतदान
बिहार में 33.50 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश में 38.78 प्रतिशत मतदान
2019-04-11 13:42:42
वहीं तेलगु एक्टर नागा चैतन्य और समंथा भी पोलिंग बूथ पर पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया.
2019-04-11 13:38:19
मुजफ्फरनगर से एमपी और केंद्र में मंत्री संजीव बालियान ने बयान दिया कि बुर्खे जो महिलाएं हैं उनकी जांच नहीं की जा रही है. हो सकता है गलत माध्यम का प्रयोग हो रहा हो.
इस पर अडिशनल चीफ इलेक्शन कमिशनर बीआर तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा हरगिज नहीं हो रहा. महिला कर्मी तैनात हैं वे पहले चेकिंग कर रही हैं और उसके बाद ही पर्दे में जो महिला है वोट डाल रही है.
वहीं नमो पैकेट मामले पर भी कहा ये बीजेपी का प्रचार नहीं बल्कि 10 साल पुरानी दुकान से आए फूड पैकेट हैं. इनका चुनाव प्रचार से कोई लेना देना नहीं है. ये नमो पैकेट नॉएडा में एक पोलिंग बूथ में मिले थे.
2019-04-11 13:36:29
मुजफ्फरनगर से एमपी और केंद्र में मंत्री संजीव बालियान ने बयान दिया कि बुर्खे जो महिलाएं हैं उनकी जांच नहीं की जा रही है. हो सकता है गलत माध्यम का प्रयोग हो रहा हो.
इस पर अडिशनल चीफ इलेक्शन कमिशनर बीआर तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसा हरगिज नहीं हो रहा. महिला कर्मी तैनात हैं वे पहले चेकिंग कर रही हैं और उसके बाद ही पर्दे में जो महिला है वोट डाल रही है.
वहीं नमो पैकेट मामले पर भी कहा ये बीजेपी का प्रचार नहीं बल्कि 10 साल पुरानी दुकान से आए फूड पैकेट हैं. इनका चुनाव प्रचार से कोई लेना देना नहीं है. ये नमो पैकेट नॉएडा में एक पोलिंग बूथ में मिले थे.
2019-04-11 13:21:33
रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने तेलंगाना स्थित एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला. उनके साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे.
2019-04-11 12:48:16
तेलंगाना सीएम केसीआर (के चंद्रशेखर राव) वोट डालने पोलिंग बूथ पहुंचे. वोट डालने के तुरंत बाद ही वे वहां से रवाना हो गए.
2019-04-11 12:46:08
तेलंगाना राष्ट्र समिति की कल्वाकुंतला कविता ने आज निजामाबाद संसदीय क्षेत्र के पोथांगल में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट. साथ में उनके भाई मौजूद थे. इसके साथ ही बता दें, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी मतदान किया. कल्वाकुंतला कविता केसीआर की बेटी हैं.
2019-04-11 12:29:31
12 बजे तक सभी जगहों पर पड़े वोट प्रतिशत
बिहार में 4 सीटों पर वोट प्रतिशत बढ़ कर 24.57 हो गया है.
2019-04-11 12:27:14
तेलंगाना में खम्माम कांग्रेस प्रत्याशी रेणुका चौधरी वोट डालने पहुंची. उन्होंने कहा मैं आशा करती हूं कि मैं ये रेस जीत जाऊंगी. मैं आशावादी हूं.
2019-04-11 12:22:16
आंध्र प्रदेश के 372 मतदान केंद्रों पर ईवीएम चलना बंद हो गए, जिसके बाद लोगों को बिना वोट डाले ही लौटना पड़ रहा है. ईवीएम में आई खराबी कुछ तकनीकी कारणों के चलते आई है. इनको ठीक किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर बदला जा रहा है.
इसके बाद आंध्र प्रदेश के एन चंद्रबाबू नायडू ने सीईसी को पत्र लिखकर कहा कि वे वोटर जो लौट गए शायद वापस लौट के वोट डालने न आए, भले ही इन खराब मशीनों को बदल दिया जा रहा है या ठीक किया जा रहा है. इसी कारण से राज्य में दोबारा मतदान होने चाहिए.
पढ़ें: आंध्र प्रदेशः EVM की शिकायत, लोकसभा-विधानसभा के लिए जारी है मतदान
2019-04-11 11:31:42
असम के मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ स्थित पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया.
2019-04-11 11:17:08
11 बजे तक सभी जगहों पर पड़े वोट प्रतिशत
बिहार की चार सीटों पर पड़े 20.31 प्रतिशत वोट.
उत्तर प्रदेश में वोट प्रतिशत 24 प्रतिशत रहा है.
वहीं महाराष्ट्र में 13.70 प्रतिशत वोट पड़े है.
असम में कुल 25 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
22.84 प्रतिशत लोगों ने तेलंगाना में वोट डाले
23.78 प्रतिशत उत्तराखंड में लोगों ने वोट डाले
23.10 प्रतिशत लक्क्षदीप में वोट पड़े.
जम्मू कश्मीर में 24.66 प्रतिशत लोगों ने डाले मत.
पश्चिम बंगाल में 38.08 प्रतिशत लोगों ने डाले मत.
त्रिपुरा में 26.4 प्रतिशत डाले गए.
2019-04-11 11:11:22
11 बजे तक सभी जगहों पर पड़े वोट प्रतिशत
बिहार की चार सीटों पर पड़े 20.31 प्रतिशत वोट.
उत्तर प्रदेश में वोट प्रतिशत 24 प्रतिशत रहा है.
वहीं महाराष्ट्र में 13.70 प्रतिशत वोट पड़े है.
असम में कुल 25 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
22.84 प्रतिशत लोगों ने तेलंगाना में वोट डाले
23.78 प्रतिशत उत्तराखंड में लोगों ने वोट डाले
23.10 प्रतिशत लक्क्षदीप में वोट पड़े.
जम्मू कश्मीर में 24.66 प्रतिशत लोगों ने डाले मत.
पश्चिम बंगाल में 38.08 प्रतिशत लोगों ने डाले मत.
त्रिपुरा में 26.4 प्रतिशत डाले गए.
2019-04-11 11:04:12
जम्मू-कश्मीर के एक कश्मीरी पंडित ने उधमपुर जिले में बारामूला सीट के लिए आपना वोट डाला. उधमपुर में ऐसा करने के लिए एक अलग मतदान केंद्र बनाया गया है. वोटर ने कहा हम यहां पलायन कर के आए हैं. वोट डालना हमारा फर्ज है. हम बारामुला वापस लौटना चाहते हैं.
2019-04-11 10:48:44
जाने इस बार के पूरे चुनावी आंकड़े. हर लोकसभा क्षेत्र में क्या है हाल.
2019-04-11 10:28:19
2019-04-11 10:27:28
बिहार की चार सीटों पर 9 बजे तक 7.58 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया है. वोटिंग अभी जारी है.
छत्तीसगढ़ के बस्र में अबतक 10.9 प्रतिशत लोगों ने 9 बजे तक मतदान किए हैं.
नागालैंड में 9 बजे तक 21 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले हैं.
वहीं तेलंगाना में 9 बजे तक 10.6 प्रतिशत मतदान हुआ है. अंडमान निकोबार में 5.83 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया.
उत्तराखंड में 9.30 बजे तक 13 प्रतिशत मतदान हुआ है.
असम में 10.2 प्रतिश वोट तो वहीं अरुणाचल में 13.3 प्रितशत लोगों ने मतदान किया.
पश्चिम बंगाल में 9 बजे तक 18.12 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं मिजोरम में 17.5 प्रतिशत मतदान हुए हैं.
मणिपुर में 15.16 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया है.
2019-04-11 10:04:14
AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शहर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वह इस क्षेत्र से तीन बार सांसद रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: आंध्र प्रदेशः EVM की शिकायत, लोकसभा-विधानसभा के लिए जारी है मतदान
2019-04-11 09:48:56
जना सेना एमएलए मधुसूदन गुप्ता ने गुस्से में आकर ईवीएम को उठा के पटक दिया. वे आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के गूटी मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे थे. पुलिस ने एमएलए को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: आंध्र में जनसेना कैंडिडेट ने तोड़ी EVM मशीन, गिरफ्तार
2019-04-11 09:29:38
अरुणाचल प्रदेश में भारी संख्या में मतदाता वोट डालने पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारे नजर आ रही हैं.
2019-04-11 09:12:12
आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री और अमरावती में तेदेपा के नारा लोकेश ने कहा यह मंगलगिरि सीट पर विधानसभा चुनाव में मिली जीत राज्य भर में एक निर्णायक जीत होगी. मैं यहां अपने मतदाताओं को यह समझाने के लिए हूं कि मैं एक सार्थक और योग्य उम्मीदवार हूं, और मुझे लगता है कि मैंने ऐसा किया है. उन्होंने वोट डाल के निकलने के बाद ये बात कही.
2019-04-11 09:04:11
महाराष्ट्र में बेटे और बहू के साथ 92 वर्ष के डीएन संघानी अपने वोट का प्रयोग करने के लिए पहुंचे. गोंदिया की सीट पर ये नजारा देखने को मिला
2019-04-11 08:56:21
जम्मू-कश्मीर में भी आज एक सीट पर मतदान हैं. सुरक्षा के पूरे इंतेजाम किए गए हैं. लोग पहुंच रहे और अपना मत डाल रहे हैं. हर आयु वर्ग के लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं.
2019-04-11 08:47:52
आंध्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी काडापा में वोट डालने पहुंचे. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है, लोग बदलाव चाहते हैं. लोग बिना डरे वोट दें.
2019-04-11 08:41:34
![old lady to cast vote etv bharat.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/nwd-rahulray-akarshankakendrabanapink_11042019080634_1104f_00345_296.jpg)
सभी सीटों पर सीनियर सिटिजन भी वोट डालने पहुंच रहे हैं. बुजुर्ग लोगों में भी काफी उत्साह है.
2019-04-11 08:36:37
टीडीपी के सिटिंग एमपी और प्रत्याशी किश्नैनी श्रिनिवास, विजयवाडा में स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने पहंचें. साथ में उनकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे.
2019-04-11 08:23:24
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीष रावत वोट डालने के लिए लाइन में खड़ें हैं. वो हल्द्वानी सीट से अपना मत डालेंगे. उत्तराखंड में आज दो सीटों पर मतदान है.
2019-04-11 08:17:13
परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू. अम्रवती स्थित मतदान केंद्र पर उन्होंने वोट डाला है.
2019-04-11 08:03:28
बागपत के एक मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे वोटरों का जोरदार स्वागत हो रहा है. वहां पर लोगों का ढ़ोल-नगाड़ों के साथ ही फूलों की वर्षा करके स्वागत किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: वोटर्स को लुभाने का अनोखा अंदाज, देखें वीडियो
2019-04-11 07:55:18
उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान शुरू होगा है. सहारनपुर में अपना मत डालने के बाद पति-पत्नी.
2019-04-11 07:51:11
पीएम मोदी ने ट्वीट कर के वोट करने की अपील की.
2019-04-11 07:23:30
लोकसभा चुनाव LIVE: पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान शुरू
लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. सात चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान आज शुरू हो गए हैं.
पहले चरण के मतदान में बीजेपी, कांग्रेस, सपा-बसपा, टीएमसी, टीडीपी, टीआरएस समेत कई राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मैदान में है.
20 राज्यों की 91 सीट पर मतदान शुरू हो गए हैं.इन सीटों पर आज मतदान होने हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस चीफ मोहन भागवत अपना वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ संख्या 216 पर पहुंचे.
इन सीटों पर हो रहा है चुनाव:
- आंध्र प्रदेश-25 - अमलापुरम, नंद्याल, अनकापल्ली, नरसपुरम, अनंतपुर, नरसरावपेट, अरकू, नेल्लोर, बापत्ला, ओंगोल, चित्तूर, राजमुंदरी, एलुरु, राजामपेट, गुंटूर, श्रीकाकुलम, हिंदुपुर, तिरुपति, कड़पा, विजयवाड़ा, काकीनाडा, विशाखापट्नम, कर्नूल, विजयनगरम, मछलीपट्टनम
- अरुणाचल प्रदेश-2 - अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व
- अंडमान निकोबार-1 - अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
- असम-5 - तेजपुर, कलियाबोर, जोरहट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर
- बिहार-4 - औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई
- छत्तीसगढ़-1 - बस्तर
- जम्मू कश्मीर-1 - बारामूला
- लक्षद्वीप-1 - लक्षद्वीप
- महाराष्ट्र-7 - वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम
- मणिपुर-2 - बाहरी मणिपुर, आंतरिक मणिपुर
- मेघालय-2 - शिलांग, तूरा
- मिजोरम-1 - मिजोरम
- नागालैंड-1 - नागालैंड
- सिक्किम-1 - सिक्किम
- तेलंगाना-17 - अदिलाबाद, वारंगल, नालगोंडा, मेढक, जाहिराबाद, करीमनगर, महबूबाबाद, चेवेल्ला, निजामाबाद, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, नगरकुरनूल, भोंगिर, खम्माम, महबूबनगर, पेडापल्ली
- त्रिपुरा-1 - त्रिपुरा पूर्व
- ओडिशा-4 - बरहमपुर, कोरापुट, कालाहाण्डी, नवरंगपुर
- उत्तर प्रदेश-8 - सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर
- उत्तराखंड-5 - टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार
- पश्चिम बंगाल-2 - कूच बिहार, अलीपुरदुआर
लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. आज आम चुनाव के पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है, जिसमें 20 राज्यों के 14.21 करोड़ मतदाता 1279 प्रत्याशियों में से 91 उम्मीदवारों का चुनाव कर उन्हें संसद भेजेंगे.
नई दिल्ली: लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. सात चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान आज शुरू हो गए हैं.
पहले चरण के मतदान में बीजेपी, कांग्रेस, सपा-बसपा, टीएमसी, टीडीपी, टीआरएस समेत कई राजनीतिक दलों के प्रत्याशी मैदान में है.
20 राज्यों की 91 सीट पर मतदान शुरू हो गए हैं.
महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस चीफ मोहन भागवत अपना वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ संख्या 216 पर पहुंचे.
इन सीटों पर आज मतदान होने हैं.
आंध्र प्रदेश-25
अमलापुरम, नंद्याल, अनकापल्ली, नरसपुरम, अनंतपुर, नरसरावपेट, अरकू, नेल्लोर, बापत्ला, ओंगोल, चित्तूर, राजमुंदरी, एलुरु, राजामपेट, गुंटूर, श्रीकाकुलम, हिंदुपुर, तिरुपति, कड़पा, विजयवाड़ा, काकीनाडा, विशाखापट्नम, कर्नूल, विजयनगरम, मछलीपट्टनम
अरुणाचल प्रदेश-2
अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व
अंडमान निकोबार-1
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
असम-5
तेजपुर, कलियाबोर, जोरहट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर
बिहार-4
औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई
छत्तीसगढ़-1
बस्तर
जम्मू कश्मीर-1
बारामूला
लक्षद्वीप-1
लक्षद्वीप
महाराष्ट्र-7
वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम
मणिपुर-2
बाहरी मणिपुर, आंतरिक मणिपुर
मेघालय-2
शिलांग, तूरा
मिजोरम-1
मिजोरम
नागालैंड-1
नागालैंड
सिक्किम-1
सिक्किम
तेलंगाना-17
अदिलाबाद, वारंगल, नालगोंडा, मेढक, जाहिराबाद, करीमनगर, महबूबाबाद, चेवेल्ला, निजामाबाद, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, नगरकुरनूल, भोंगिर, खम्माम, महबूबनगर, पेडापल्ली
त्रिपुरा-1
त्रिपुरा पूर्व
ओडिशा-4
बरहमपुर, कोरापुट, कालाहाण्डी, नवरंगपुर
उत्तर प्रदेश-8
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर
उत्तराखंड-5
टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार
पश्चिम बंगाल-2
कूच बिहार, अलीपुरदुआर
Conclusion: