बेंगलुरु : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की करीबी सहयोगी और निष्कासित AIADMK नेता वी.के. शशिकला को शहर के विक्टोरिया अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जहां उन्हें पिछले हफ्ते बुखार और सांस फूलने की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया था.
शशिकला की अस्पताल से छुट्टी मिलने की खबर मिलते ही उनके समर्थकों की भारी भीड़ अस्पताल के बाहर जमा हो गई. इस दौरान समर्थकों ने नारे लगाये और मिठाई बांटते हुये अपनी खुशी जाहिर की.
![Sasikala](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-bng-01-shashikala-natarajan-release-today-morning-huge-reception-planned-by-fallowers-no-celebrations-in-bangalore-city-limits-ka10032_31012021075351_3101f_1612059831_698_3101newsroom_1612068322_996.jpg)
पढ़ें : रैली को संबोधित करते हुए जे पी नड्डा ने कहा, पुडुचेरी में कमल खिलेगा
अस्पताल ने शनिवार को जारी बुलेटिन में बताया था कि शशिकला को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले, विक्टोरिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश कृष्णा ने संवाददाताओं को बताया कि हालत अब ठीक हैं. अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली. बाहर आते ही शशिकला का उन्होंने अभिवादन किया.