ETV Bharat / bharat

विश्वेश्वर कागेरी बने कर्नाटक विधानसभा के नए स्पीकर

कर्नाटक में केजी बोपैया नहीं, बल्कि विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी विधानसभा अध्यक्ष बने. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा चाहते थे कि बोपैया विधानसभा अध्यक्ष बनें......

विश्वेश्वर कागेरी बने कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष.
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 12:12 PM IST

Updated : Jul 31, 2019, 12:33 PM IST

बैंगलुरु: कर्नाटक में सिरसी से भाजपा विधायक विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष बने. बता दें कि इस पद की दौड़ में बीजेपी के वरिष्ठ नेता केजी बोपैया का नाम सबसे आगे था.

विश्वेश्वर कागेरी बने कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष.

मंगलवार सुबह तक माना जा रहा था कि बोपैया ही अगले स्पीकर होंगे, क्योंकि सीएम बीएस येदियुरप्पा भी उन्हीं के पक्ष में थे. गौरतलब है कि साल 2010 में येदियुरप्पा सरकार को बचाने के लिए स्पीकर रहते हुए बोपैया पर संवैधानिक नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा था, जिसके बाद पार्टी नेतृत्व ने अंतिम समय में उनकी उम्मीदवारी रद्द करते हुए कागेरी को उम्मीदवार बनाने का निर्देश दिया.

etvbharat
विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी (फाइल फोटो)

पढ़ें: उन्नाव केस: CJI ने पीड़िता के खत को लेकर SC रजिस्ट्री से मांगा जवाब, कल होगी मामले में सुनवाई

कौन हैं कागेरी
विश्वेश्वर कागेरी छह बार विधायक रह चुके हैं और शिक्षा मंत्री का पदभार भी संभाल चुके हैं. ABVP से अपने करियर का आगाज करने वाले 58 साल के विश्वेश्वर कागेरी साल 1994 में पहली बार अंकोला से विधायक चुने गए थे. वह इस सीट से साल 2008 तक लगातार विधानसभा का चुनाव जीते. उसके बाद जब परिसीमन हुआ था, तो वह सिरसी गए और वहां से भी 2008, 2013 और 2018 में विधायक निर्वाचित हुए. इस बार अब उन्हें पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

etvbharat
ट्वीट सौ. (@ANI)

विधानसभा अध्यक्ष का अहम रोल
बता दें कि बीते दिनों में कर्नाटक में विधानसभा अध्यक्ष का रोल काफी अहम रहा है. पूर्व स्पीकर रमेश कुमार ने 17 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया, जबकि विधायकों ने उनके सामने अपना इस्तीफा दिया था.

बैंगलुरु: कर्नाटक में सिरसी से भाजपा विधायक विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष बने. बता दें कि इस पद की दौड़ में बीजेपी के वरिष्ठ नेता केजी बोपैया का नाम सबसे आगे था.

विश्वेश्वर कागेरी बने कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष.

मंगलवार सुबह तक माना जा रहा था कि बोपैया ही अगले स्पीकर होंगे, क्योंकि सीएम बीएस येदियुरप्पा भी उन्हीं के पक्ष में थे. गौरतलब है कि साल 2010 में येदियुरप्पा सरकार को बचाने के लिए स्पीकर रहते हुए बोपैया पर संवैधानिक नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा था, जिसके बाद पार्टी नेतृत्व ने अंतिम समय में उनकी उम्मीदवारी रद्द करते हुए कागेरी को उम्मीदवार बनाने का निर्देश दिया.

etvbharat
विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी (फाइल फोटो)

पढ़ें: उन्नाव केस: CJI ने पीड़िता के खत को लेकर SC रजिस्ट्री से मांगा जवाब, कल होगी मामले में सुनवाई

कौन हैं कागेरी
विश्वेश्वर कागेरी छह बार विधायक रह चुके हैं और शिक्षा मंत्री का पदभार भी संभाल चुके हैं. ABVP से अपने करियर का आगाज करने वाले 58 साल के विश्वेश्वर कागेरी साल 1994 में पहली बार अंकोला से विधायक चुने गए थे. वह इस सीट से साल 2008 तक लगातार विधानसभा का चुनाव जीते. उसके बाद जब परिसीमन हुआ था, तो वह सिरसी गए और वहां से भी 2008, 2013 और 2018 में विधायक निर्वाचित हुए. इस बार अब उन्हें पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

etvbharat
ट्वीट सौ. (@ANI)

विधानसभा अध्यक्ष का अहम रोल
बता दें कि बीते दिनों में कर्नाटक में विधानसभा अध्यक्ष का रोल काफी अहम रहा है. पूर्व स्पीकर रमेश कुमार ने 17 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया, जबकि विधायकों ने उनके सामने अपना इस्तीफा दिया था.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 31, 2019, 12:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.