दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने कहा है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली के इलाकों में हुई हिंसा के मामले में अब तक 106 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. उन्होंने बताया कि ड्रोन कैमरे से हिंसा ग्रस्त इलाकों के छतों की निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक 18 प्राथमिकी दर्ज की गई है.
दिल्ली पुलिस ने कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान देने की अपील की है. पुलिस ने बताया कि 112 नंबर पर सूचना दी जा सकती है.
रंधावा ने बताया कि हिंसा ग्रस्त इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा कि जिन घरों की छतों पर पत्थर रखे गए हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी.