संबलपुर: ओडिशा के संबलपुर के हूमा गांव में भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ आया है. इसी कारण 30 लंगूर और बंदर महानदी के पास बकरा मंदिर में फंस गए. मंदिर के चारों ओर पानी होने के कारण बंदर वहां से निकल नहीं पा रहे थे.
गांव वालों को जब इसका पता चला तो वे सभी इसका समाधान निकालने में जुट गए. स्थिति बंदरों के लिए बिल्कुल वैसी थी, मानो जैसे कोई किसी टापू पर फंस गया हो. बंदरों को बाहर निकालने के लिए गांव वालों ने एक तरकीब खोज निकाली.
ऐसे में गांव वालों ने कई पत्थरों और 2 बड़ी नावों को जोड़ कर एक पुल तैयार कर लिया. इस पुल के सहारे बंदर जैसे-तैसे बाहर आ सके. जहां बंदर फंसे थे वो काली माता का एक पुराना मंदिर है. इस काम के लिए गांव वालों की काफी तारीफ हो रही है.
वहीं इस पूरे वाकये पर गांव वालों का कहना है कि बंदर रूपी हनुमान जो श्रीराम के लिए सेतु बनाने में सबसे सक्रिय थे, आज उन्हें ये विकट परिस्थिति का सामना करना पड़ा. ये एकदम विपरीत था. ऐसे में इस मामले का पता चलते ही इन बंदरों को बचाना बेहद जरूरी हो गया था.