ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : गांव में सड़क नहीं, शव को बांस से बांधकर लौटे परिजन - dead body hung on wood

कर्नाटक में चिकमगलूर जिले के मनुकुबरी गांव से विचलित कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां सड़क नहीं होने के चलते परिजनों को मृतक का शव बांस से बांधकर गांव लाना पड़ा. ग्रामीण कई बार प्रशासन से मूलभूत सुविधाएं देने की मांग कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन उनकी परेशानियों को नजरअंदाज कर रहा है.

dead body tied to wooden pole
बांस से बांधकर लाया गया शव
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 3:08 PM IST

चिकमगलूर (कर्नाटक) : जिले के मुदिगेरे तालुक में कलासा के पास मनुकुबरी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सड़क नहीं होने के चलते मृतक के शव को बांस से बांधकर गांव वापस लाया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदम्मा (50) पिछले एक हफ्ते से बीमार था, जिसे बांस के ही सहारे लादकर अस्पताल पहुंचाया गया था. लेकिन वक्त रहते सही इलाज नहीं मिलने से शारदम्मा की मौत हो गई.

बांस से बांधकर लाया गया शव

चूंकि गांव में कोई सड़क नहीं है, लिहाजा परिजनों को गांव लौटने के लिए मृतक का शव बांस से बांधकर दो-तीन किलोमीटर की पगडंडी पार करनी पड़ी. ग्रामीण कई बार प्रशासन से मूलभूत सुविधाएं देने की मांग कर चुके हैं. लेकिन प्रशासन लोगों की परेशानियों को नजरअंदाज कर रहा है.

चिकमगलूर (कर्नाटक) : जिले के मुदिगेरे तालुक में कलासा के पास मनुकुबरी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सड़क नहीं होने के चलते मृतक के शव को बांस से बांधकर गांव वापस लाया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शारदम्मा (50) पिछले एक हफ्ते से बीमार था, जिसे बांस के ही सहारे लादकर अस्पताल पहुंचाया गया था. लेकिन वक्त रहते सही इलाज नहीं मिलने से शारदम्मा की मौत हो गई.

बांस से बांधकर लाया गया शव

चूंकि गांव में कोई सड़क नहीं है, लिहाजा परिजनों को गांव लौटने के लिए मृतक का शव बांस से बांधकर दो-तीन किलोमीटर की पगडंडी पार करनी पड़ी. ग्रामीण कई बार प्रशासन से मूलभूत सुविधाएं देने की मांग कर चुके हैं. लेकिन प्रशासन लोगों की परेशानियों को नजरअंदाज कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.