ETV Bharat / bharat

सोज का वीडियो भाजपा का तानाशाही चेहरा उजागर कर दिया : कांग्रेस - सोज का वीडियो वायरल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज का वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद कांग्रेस ने भाजपा पर न्यायलय के सामने झूठ बोलने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि सैफुद्दीन सोज का वीडियो भाजपा के झूठ को उजागर करता है और उसके तानाशाही चेहरे को पेश करता है.

जयवीर शेरगिल
जयवीर शेरगिल
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 5:55 PM IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में अपने घर में नजरबंद पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि सोज के वीडियो ने भाजपा का तानाशाही चेहरा उजागर किया है और भाजपा के झूठ को सब के सामने पेश किया है.

जयवीर शेरगिल का बयान

ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि सैफुद्दीन सोज का वीडियो भाजपा के झूठ को उजागर करता है और उसके तानाशाही चेहरे को पेश करता है. भाजपा ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में झूठ बोलकर अपराध किया है.

उन्होंने कहा कि इस तथ्य के बारे में कोई संदेह नहीं है कि सोज के परिवार द्वारा कोर्ट की अवमानना के खिलाफ याचिका दायर की है. साथ ही कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोलने के लिए सरकार के खिलाफ कानूनी लड़ाई को आगे ले जाते हुए अपने नेता का समर्थन करने का निर्णय लिया है.

गौरतलब है कि गुरुवार को वायरल हुए वीडियो में सोज को उनके निवास की एक दीवार पर खडे़ हुए देखा गया था. इस दौरान वह अपने घर के गेट के बाहर खड़ी मीडिया को यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि उन्हें उनके घर में अवैध रूप से हिरासत में रखा गया है.

उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि उन्हें पिछले अगस्त से औपचारिक आदेश के बिना घर में नजरबंद कर रखा गया है.

बता दें कि पिछले वर्ष पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था.

उसके बाद सोज सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि, सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट को बताया जा रहा था कि सोज हिरासत में नहीं है और वह कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है.

सोज को कानूनी लड़ाई के लिए समर्थन देते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा, 'जैसा कि उनके परिवार द्वारा पहले ही याचिका दायर की जा चुकी है, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भाजपा के तानाशाही और अत्याचार भरे दृष्टिकोण के खिलाफ लड़ाई में अपने नेताओं के साथ खड़ी है.'

पढ़ें - केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला, मैं आज भी नजरबंद : सैफुद्दीन सोज

शेरगिल ने आगे कहा, 'जहां तक राजनीतिक रणनीति का सवाल है, कांग्रेस में बिना किसी संदेह यह मानती है कि सरकार द्वारा नागरिकों के अधिकारों का हनन और कोर्ट की अवमानना ​​और अवमानना ​​का कार्य करना तानाशाही है.

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए सोज की रिहाई की मांग की थी.

उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस अपनी जंग जारी रखेगी. बिना किसी आधार पर राजनीतिक नेताओं को अवैध हिरासत में लेना हमारे देश की छवि के लिए हानिकारक है. सोज को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए.

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में अपने घर में नजरबंद पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने कहा है कि सोज के वीडियो ने भाजपा का तानाशाही चेहरा उजागर किया है और भाजपा के झूठ को सब के सामने पेश किया है.

जयवीर शेरगिल का बयान

ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि सैफुद्दीन सोज का वीडियो भाजपा के झूठ को उजागर करता है और उसके तानाशाही चेहरे को पेश करता है. भाजपा ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय में झूठ बोलकर अपराध किया है.

उन्होंने कहा कि इस तथ्य के बारे में कोई संदेह नहीं है कि सोज के परिवार द्वारा कोर्ट की अवमानना के खिलाफ याचिका दायर की है. साथ ही कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोलने के लिए सरकार के खिलाफ कानूनी लड़ाई को आगे ले जाते हुए अपने नेता का समर्थन करने का निर्णय लिया है.

गौरतलब है कि गुरुवार को वायरल हुए वीडियो में सोज को उनके निवास की एक दीवार पर खडे़ हुए देखा गया था. इस दौरान वह अपने घर के गेट के बाहर खड़ी मीडिया को यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि उन्हें उनके घर में अवैध रूप से हिरासत में रखा गया है.

उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि उन्हें पिछले अगस्त से औपचारिक आदेश के बिना घर में नजरबंद कर रखा गया है.

बता दें कि पिछले वर्ष पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया था.

उसके बाद सोज सहित कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था. हालांकि, सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट को बताया जा रहा था कि सोज हिरासत में नहीं है और वह कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है.

सोज को कानूनी लड़ाई के लिए समर्थन देते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा, 'जैसा कि उनके परिवार द्वारा पहले ही याचिका दायर की जा चुकी है, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, भाजपा के तानाशाही और अत्याचार भरे दृष्टिकोण के खिलाफ लड़ाई में अपने नेताओं के साथ खड़ी है.'

पढ़ें - केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला, मैं आज भी नजरबंद : सैफुद्दीन सोज

शेरगिल ने आगे कहा, 'जहां तक राजनीतिक रणनीति का सवाल है, कांग्रेस में बिना किसी संदेह यह मानती है कि सरकार द्वारा नागरिकों के अधिकारों का हनन और कोर्ट की अवमानना ​​और अवमानना ​​का कार्य करना तानाशाही है.

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करते हुए सोज की रिहाई की मांग की थी.

उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस अपनी जंग जारी रखेगी. बिना किसी आधार पर राजनीतिक नेताओं को अवैध हिरासत में लेना हमारे देश की छवि के लिए हानिकारक है. सोज को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.