नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ईस्टर की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए शनिवार को कहा कि सभी को इस त्योहार से साहस और आशावाद की भावना लेनी चाहिए क्योंकि दुनिया कोरोना वायरस से पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिए जूझ रही है.
उपराष्ट्रपति सचिवालय ने एक बयान में कहा कि 'जब हम घर में अपने प्रियजन के साथ ईस्टर मना रहे हैं तो हम प्रार्थना करें कि हमारा देश और विश्व कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में विजयी होकर उभरे.'
बयान में कहा गया है कि उपराष्ट्रपति ने यह भी कहा कि हर किसी को उन सभी लोगों खासतौर से स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों का आभारी होना चाहिए जो इस संकट से निपटने के लिए बिना थके काम कर रहे हैं.
पढ़ें-मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा में प्रधानमंत्री ने दिए लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत