ETV Bharat / bharat

VHP बोली, राम मंदिर निर्माण की सभी बाधाएं मध्य नवंबर तक हो सकती हैं दूर

उच्चतम न्यायालय ने राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी करने की समय सीमा निर्धारित की है. उच्चतम न्यायालय के इस कदम को विश्व हिंदू परिषद ने धन्यवाद दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

3ाालोक कुमार ( फाइल फोटो)
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 9:33 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:08 AM IST

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने राम मंदिर की सभी दलीलों को पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित की है. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने न्यायालय को धन्यवाद दिया है. विहिप ने कहा कि नवंबर के मध्य तक राम मंदिर के निर्माण में सभी बाधाओं को हटाया जा सकता है.

उच्चतम न्यायालय ने राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई पूरी करने के लिए बुधवार को 18 अक्टूबर तक की समय सीमा निर्धारित कर दी है. शीर्ष अदालत के इस कदम से 130 साल से भी अधिक पुराने अयोध्या विवाद में नवंबर के मध्य तक फैसला आने की संभावना बढ़ गई है.

विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि शीर्ष अदालत का आदेश सभी पक्षों को अपनी दलीलें पेश करने का अवसर सुनिश्चित करता है और कोई भी मामले को लम्बा नहीं खींच सकता है.

उन्होंने कहा, विहिप आदेश के लिए उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देती है और उम्मीद है कि नवंबर के मध्य तक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की सभी बाधाओं को दूर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या मामले में 18 अक्टूबर तक पूरी हो सकती है सुनवाई : CJI

गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने इस मामले में शनिवार को भी सुनवाई करने का प्रस्ताव रखा और साथ ही यह भी कहा कि संबंधित पक्षकार यदि चाहें तो मध्यस्थता के माध्यम से इस विवाद का सर्वमान्य समाधान करने के लिए स्वतंत्र हैं और वे ऐसा समाधान उसके समक्ष पेश कर सकते हैं.

बता दें, शीर्ष अदालत ने दोनों ही पक्षों के वकीलों से कहा कि वह चाहती है कि इस मामले की रोजाना हो रही सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी की जाए, जिससे कि न्यायाधीशों को फैसला लिखने के लिए करीब चार सप्ताह का समय मिल सके.

नई दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने राम मंदिर की सभी दलीलों को पूरा करने के लिए समय सीमा निर्धारित की है. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने न्यायालय को धन्यवाद दिया है. विहिप ने कहा कि नवंबर के मध्य तक राम मंदिर के निर्माण में सभी बाधाओं को हटाया जा सकता है.

उच्चतम न्यायालय ने राजनीतिक दृष्टि से संवेदनशील राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई पूरी करने के लिए बुधवार को 18 अक्टूबर तक की समय सीमा निर्धारित कर दी है. शीर्ष अदालत के इस कदम से 130 साल से भी अधिक पुराने अयोध्या विवाद में नवंबर के मध्य तक फैसला आने की संभावना बढ़ गई है.

विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि शीर्ष अदालत का आदेश सभी पक्षों को अपनी दलीलें पेश करने का अवसर सुनिश्चित करता है और कोई भी मामले को लम्बा नहीं खींच सकता है.

उन्होंने कहा, विहिप आदेश के लिए उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देती है और उम्मीद है कि नवंबर के मध्य तक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की सभी बाधाओं को दूर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः अयोध्या मामले में 18 अक्टूबर तक पूरी हो सकती है सुनवाई : CJI

गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने इस मामले में शनिवार को भी सुनवाई करने का प्रस्ताव रखा और साथ ही यह भी कहा कि संबंधित पक्षकार यदि चाहें तो मध्यस्थता के माध्यम से इस विवाद का सर्वमान्य समाधान करने के लिए स्वतंत्र हैं और वे ऐसा समाधान उसके समक्ष पेश कर सकते हैं.

बता दें, शीर्ष अदालत ने दोनों ही पक्षों के वकीलों से कहा कि वह चाहती है कि इस मामले की रोजाना हो रही सुनवाई 18 अक्टूबर तक पूरी की जाए, जिससे कि न्यायाधीशों को फैसला लिखने के लिए करीब चार सप्ताह का समय मिल सके.

ZCZC
PRI GEN NAT
.NEWDELHI DEL71
SC-AYODHYA-VHP
All obstacles in Ram temple construction can be removed by mid-Nov:VHP
         New Delhi, Sep 18 (PTI) The Vishwa Hindu Parishad on Wednesday thanked the Supreme Court for setting a deadline for completion of all arguments in the Ayodhya land title dispute and said all obstacles in the construction of Ram temple can be removed by mid-November.
          The apex court on Wednesday set an October 18 deadline for completion of all arguments in the protracted Ram-Janmabhoomi-Babri Masjid land title dispute, a move that has raised the possibility of a verdict in the politically sensitive case in the middle of November.
          The VHP's international working president Alok Kumar said the apex court order ensures an opportunity to all parties to present their arguments and "nobody can prolong the case".
          "VHP thanks the Supreme Court for the order and hopes that by mid-November all obstacles in construction of Ram temple in Ayodhya can be removed," he said.
          The apex court had offered to hear the case on Saturdays as well, and at the same time said the parties to the dispute are free to find an amicable solution through mediation, if they want, and place the settlement before it.
          The top court also told lawyers from both the Hindu and Muslim sides in the Ayodhya case that it wanted to conclude the day-to-day hearings by October 18 so that the judges get almost four weeks time to write the judgment. PTI JTR
RT
09182146
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 4:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.