पौड़ी : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी के कंडोलिया में सबसे हाई एल्टीट्यूड पर बने थीम पार्क का लोकार्पण किया. जिसके बाद सीएम ने पार्क का निरीक्षण भी किया. साथ ही रावत ने यहां बने ओपन एम्फीथियेटर में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
बता दें पौड़ी के कंडोलिया में बना थीम पार्क करीब ढाई करोड़ की लागत से बनाया गया है. यह थीम पार्क 1750 मीटर के हाई एल्टीट्यूड पर बना है. इसमें प्रदेश का पहला ओपन एम्फीथियेटर भी है, जो कि अभी से स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है. इस पार्क में सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं. यहां पर ओपन थिएटर के साथ-साथ ओपन स्केटिंग रिंक, जिम भी बनाया गया है.
पौड़ी के कंडोलिया में बने थीम पार्क की शुरुआत के बाद यहां पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी. साथ ही स्थानीय लोगों को भी इससे काफी फायदा मिलेगा. बता दें इससे पहले सोशल मीडिया के जरिए पौड़ी जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने कंडोलिया में बने थीम पार्क की तस्वीरें साक्षा की थी, जो कि सोशल मीडिया में काफी पसंद की गई हैं.
थीम पार्क की विशेषता
- इसे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
- पार्क में ओपन एमपी थियेटर, म्यूजिक फांउटेन लाइटिंग सिस्टम, स्केटिंग रिंक, कॉटेज/हट्स है.
- गढ़वाल के कोटी बनास शैली से निर्मित रेस्टोरेंट, तालाब, झूला, ओपन जिम आकर्षण का केंद्र है.
- कंडोलिया थीम पार्क समुद्र तल से 1750 मीटर की ऊंचाई पर है.
पढ़ेंः किसान आंदोलन पर टीवी एक्टर राजेश कुमार बोले- कुछ तो खिचड़ी पक रही है