ETV Bharat / bharat

बीटीसी में यूपीपीएल-भाजपा-जीएसपी गठबंधन ने हासिल किया विश्वास मत - Bodoland Peoples Front

बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) में यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, भाजपा और गण सुरक्षा पार्टी ने फ्लोर टेस्ट में विश्वास मत हासिल किया है. यूपीपीएल, भाजपा और जीएसपी ने 40 सदस्यीय परिषद में संयुक्त रूप से 22 मत हासिल किए. इसके अलावा विपक्षी दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को 16 मत मिले हैं. पढ़ें विस्तार से पूरी खबर...

बीटीसी
बीटीसी
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 3:22 PM IST

कोकराझार : बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) में यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, भाजपा और गण सुरक्षा पार्टी ने संयुक्त रूप से विश्वास मत हासिल किया.

गौहाटी उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार यह प्रक्रिया संपन्न कराई गई.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यूपीपीएल, भाजपा और जीएसपी ने 40 सदस्यीय परिषद में संयुक्त रूप से 22 मत प्राप्त किए.

वहीं, विपक्षी दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को 16 मत मिले.

अधिकारी ने कहा कि सदन के अध्यक्ष कटीराम बोडो ने मतदान नहीं किया और यूपीपीएल अध्यक्ष प्रमोद बोडो दो सीटों पर विजयी हुए.

गौहाटी उच्च न्यायालय ने मंगलवार को यूपीपीएल-भाजपा-जीएसपी गठबंधन से चार दिन के भीतर बहुमत साबित करने को कहा था.

बीपीएफ अध्यक्ष हाग्रामा मोहिलारी की ओर से रिट याचिका दायर करने के बाद अदालत ने यह आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें- असम : बीटीसी चुनाव में जीते कांग्रेस प्रत्याशी का भाजपा में शामिल होने का एलान

मोहिलारी ने याचिका में गठबंधन को शपथ दिलाने को चुनौती दी थी.

चुनाव के बाद मोहिलारी की पार्टी 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन यूपीपीएल-भाजपा-जीएसपी गठबंधन को शपथ लेने के लिए न्योता दिया गया था.

कोकराझार : बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) में यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल, भाजपा और गण सुरक्षा पार्टी ने संयुक्त रूप से विश्वास मत हासिल किया.

गौहाटी उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार यह प्रक्रिया संपन्न कराई गई.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यूपीपीएल, भाजपा और जीएसपी ने 40 सदस्यीय परिषद में संयुक्त रूप से 22 मत प्राप्त किए.

वहीं, विपक्षी दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट को 16 मत मिले.

अधिकारी ने कहा कि सदन के अध्यक्ष कटीराम बोडो ने मतदान नहीं किया और यूपीपीएल अध्यक्ष प्रमोद बोडो दो सीटों पर विजयी हुए.

गौहाटी उच्च न्यायालय ने मंगलवार को यूपीपीएल-भाजपा-जीएसपी गठबंधन से चार दिन के भीतर बहुमत साबित करने को कहा था.

बीपीएफ अध्यक्ष हाग्रामा मोहिलारी की ओर से रिट याचिका दायर करने के बाद अदालत ने यह आदेश दिया था.

यह भी पढ़ें- असम : बीटीसी चुनाव में जीते कांग्रेस प्रत्याशी का भाजपा में शामिल होने का एलान

मोहिलारी ने याचिका में गठबंधन को शपथ दिलाने को चुनौती दी थी.

चुनाव के बाद मोहिलारी की पार्टी 17 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन यूपीपीएल-भाजपा-जीएसपी गठबंधन को शपथ लेने के लिए न्योता दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.