बैंगलूरूः रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (DRDO) का TAPAS प्रायोगिक मानव रहित विमान (UAV) आज चित्रदुर्ग परीक्षण रेंज से 17 किमी दूर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. UAV अपनी प्रारंभिक विकास उड़ानों में से एक के लिए उड़ान भर रहा था और परीक्षण के समय वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
बता दें कि चित्रदुर्गा जिले में जोडीचिक्कनाहल्ली के खेत में मानवरहित यान क्रैश हो गया. घटना की खबर के तुरंत बाद डीआरडीओ अधिकारी मौके पर पहुंचे.