भुवनेश्वर : ओडिशा के मालकनगिरि जिले के तमनपल्ली गांव में पिछले 15 दिनों में अज्ञात बीमारी से छह बच्चों की मौत हो गयी है. इस वजह से आसपास के लोगों में दहशत की स्थिति बनी हुई है.
बच्चों की लगातार मौत के बाद गांव में कालीमेला अस्पाताल के डॉक्टरों का एक समूह गया है, जो बीमारी का पता लगाने के लिए सैंपल एकत्रित कर रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ितों में सर्दी, बुखार, उल्टी और अपच जैसे लक्षण पाये गये, जो उनकी मौत का कारण बना है.
मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कालीमेला समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सात बच्चों का उपचार चल रहा है. इनमें भी यही लक्षण पाये गये हैं. उन्होंने इसे कुपोषण बताया है.
पढ़ें : ओडिशा के रेस्त्रां में तैनात हुए भारत में बने रोबोट
जिला प्रशासन ने भी ग्रामीणों को जागरूक करने और बीमारी के आगे प्रसार को रोकने के लिए एक अभियान शुरू किया है.
गौरतलब है कि 2016 में जापानी इंसेफेलाइटिस के प्रकोप से जिले में लगभग 105 बच्चों की मौत हो गयी थी.