ETV Bharat / bharat

अयोध्या में रहकर भी राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम से दूर रहेंगी उमा भारती - ram mandir bhoomipoojan

पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के शिलान्यास में मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शामिल नहीं होंगी. उन्होंने यह जानकारी एक ट्वीट कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Uma Bharti
उमा भारती
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 11:55 AM IST

Updated : Aug 3, 2020, 12:59 PM IST

भोपाल : मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी. उमा भारती ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है कि वह भूमि पूजन कार्यक्रम में तो आएंगी, लेकिन मंदिर स्थल पर न जाकर सरयू नदी के तट पर ही रहेंगी.

उमा भारती ने एक के बाद एक कुल चार ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा कि कल जब से मैंने अमित शाह और यूपी बीजेपी के दूसरे नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सुनी, तभी से अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चिंतित हूं.

Uma Bharti will not attend ram-temple
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का ट्वीट

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित अमित शाह मेदांता में भर्ती, जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे लोग

उमा भारती ने ट्विटर पर लिखा कि- मैं भोपाल से आज रवाना होऊंगी, कल शाम अयोध्या पहुंचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. ऐसी स्थिति में जहां नरेंद्र मोदी के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित हों. मैं उस स्थान से दूरी रखूंगी. इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करने पहुंचूंगी.

रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. यूपी बीजेपी अध्यक्ष के अलावा यूपी सरकार के एक मंत्री भी कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि यूपी सरकार में मंत्री कमला रानी की रविवार को ही कोरोना से मौत हो गई थी. इससे कुछ दिन पहले ही राम जन्मभूमि परिसर में एक पुजारी के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आए थे.

भोपाल : मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी. उमा भारती ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है कि वह भूमि पूजन कार्यक्रम में तो आएंगी, लेकिन मंदिर स्थल पर न जाकर सरयू नदी के तट पर ही रहेंगी.

उमा भारती ने एक के बाद एक कुल चार ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा कि कल जब से मैंने अमित शाह और यूपी बीजेपी के दूसरे नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सुनी, तभी से अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चिंतित हूं.

Uma Bharti will not attend ram-temple
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का ट्वीट

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमित अमित शाह मेदांता में भर्ती, जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे लोग

उमा भारती ने ट्विटर पर लिखा कि- मैं भोपाल से आज रवाना होऊंगी, कल शाम अयोध्या पहुंचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है. ऐसी स्थिति में जहां नरेंद्र मोदी के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित हों. मैं उस स्थान से दूरी रखूंगी. इतना ही नहीं नरेंद्र मोदी के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करने पहुंचूंगी.

रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. यूपी बीजेपी अध्यक्ष के अलावा यूपी सरकार के एक मंत्री भी कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि यूपी सरकार में मंत्री कमला रानी की रविवार को ही कोरोना से मौत हो गई थी. इससे कुछ दिन पहले ही राम जन्मभूमि परिसर में एक पुजारी के अलावा कुछ पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस की चपेट में आए थे.

Last Updated : Aug 3, 2020, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.