ETV Bharat / bharat

अभी नहीं खोला जाएगा उडुपी का मशहूर कृष्ण मंदिर, जानें कारण

author img

By

Published : Jun 7, 2020, 1:24 AM IST

अडामारु मठ के कनिष्ठ महंत प्रयाय स्वामी इशप्रिया तीर्थ ने शनिवार को बताया कि सरकार द्वारा सभी मंदिरों को भक्तों के लिए खोलने की अनुमति दिए जाने के बावजूद कर्नाटक के उडुपी स्थित प्रसिद्ध श्री कृष्ण मंदिर को आठ जून को नहीं खोला जाएगा.

कृष्ण मंदिर
कृष्ण मंदिर

मंगलुरु : सरकार द्वारा सभी मंदिरों को भक्तों के लिए खोलने की अनुमति दिए जाने के बावजूद कर्नाटक के उडुपी स्थित प्रसिद्ध श्री कृष्ण मंदिर को आठ जून को नहीं खोला जाएगा. अडामारु मठ के कनिष्ठ महंत प्रयाय स्वामी इशप्रिया तीर्थ ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने उडुपी में पत्रकारों से कहा कि मठ ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस का साथ देने के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है.

कनिष्ठ महंत ने कहा कि अगले 20-30 दिनों में स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने को लेकर फैसला लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मठ और मंदिर में श्रद्धालुओं और कर्मचारियों की स्वास्थ्य की सुरक्षा की जानी चाहिए। हालांकि, मंदिर में अनुष्ठान और पूजा जारी रहेगी.

इस बीच, धर्मस्थल धर्माधिकारी डी वीरेंद्र हेगड़े ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दक्षिण कन्नड जिले के धर्मस्थल स्थित भगवान मंजूनाथेश्वर मंदिर आठ जून को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.

कोरोना संक्रमण : इटली को पछाड़ छठे स्थान पर पहुंचा भारत

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तय नियमों का अनुपालन करते हुए रोजाना 800 से 1000 श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन की अनुमति दी जाएगी.

हेगड़े ने बताया कि अनपूर्णा हॉल में अन्नधनम का आयोजन सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए किया जाएगा.

मंगलुरु : सरकार द्वारा सभी मंदिरों को भक्तों के लिए खोलने की अनुमति दिए जाने के बावजूद कर्नाटक के उडुपी स्थित प्रसिद्ध श्री कृष्ण मंदिर को आठ जून को नहीं खोला जाएगा. अडामारु मठ के कनिष्ठ महंत प्रयाय स्वामी इशप्रिया तीर्थ ने शनिवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने उडुपी में पत्रकारों से कहा कि मठ ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस का साथ देने के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है.

कनिष्ठ महंत ने कहा कि अगले 20-30 दिनों में स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने को लेकर फैसला लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मठ और मंदिर में श्रद्धालुओं और कर्मचारियों की स्वास्थ्य की सुरक्षा की जानी चाहिए। हालांकि, मंदिर में अनुष्ठान और पूजा जारी रहेगी.

इस बीच, धर्मस्थल धर्माधिकारी डी वीरेंद्र हेगड़े ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दक्षिण कन्नड जिले के धर्मस्थल स्थित भगवान मंजूनाथेश्वर मंदिर आठ जून को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा.

कोरोना संक्रमण : इटली को पछाड़ छठे स्थान पर पहुंचा भारत

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तय नियमों का अनुपालन करते हुए रोजाना 800 से 1000 श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन की अनुमति दी जाएगी.

हेगड़े ने बताया कि अनपूर्णा हॉल में अन्नधनम का आयोजन सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.